Emma Watson Birthday: हरमायनी बन बच्चे-बच्चे की जुबां पर छा गई थीं एमा वाटसन, पढ़ाई के लिए तीन साल नहीं की थी एक्टिंग
Emma Watson: दुनिया के हर बच्चे की जुबान पर जादू की दुनिया की सैर कराने वाली फिल्म 'हैरी पॉटर' का नाम जरूर होता है. फिल्म एक चीज ऐसी है, जो सबको बहुत पसंद है. वह हैं हरमायनी और आज उनका जन्मदिन है.
Emma Watson Unknown Facts: 'भोली सी सूरत...आंखों में मस्ती..दूर खड़ी शर्माए, आए हाय!' यह गाना बेशक हिंदी फिल्म का हो, लेकिन हैरी पॉटर में हरमायनी का किरदार निभाकर बच्चे-बच्चे की जुबान पर छाई अभिनेत्री एमा वाटसन पर बिल्कुल सटीक बैठता है. कैसे...वह ऐसे कि जब भी उनका नाम जुबान पर आता है तो 'हैरी पॉटर' में उनके सबसे पहले सीन की याद दिलाता है. वह छुक-छुक करती रेलगाड़ी और रॉन-हैरी के सामने हरमायनी (एमा) की मासूमियत सबका दिल जीत लेती है.
फिल्म में 'ब्यूटी विद ब्रेन' बनीं एमा असल जिंदगी में भी हरमायनी की तरह ही हैं, लेकिन फिल्मी पर्दे पर आना उनके लिए आसान नहीं था. आज हम उनके जन्मदिन पर आपको एमा से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं. तो चलते हैं जादू की दुनिया की एक शहजादी की कहानी जानने...
अवसर पाकर पाया नाम
15 अप्रैल 1990 के दिन लव सिटी कहलाने वाले फ्रांस के पेरिस में जन्मी एमा वाटसन ने छोटी सी उम्र में ही अपने आगे का सफर तय कर लिया था. एमा ने महज छह साल की उम्र में एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला कर लिया था. अपने शौक की तरफ कदम बढ़ाते हुए एमा ने पार्ट टाइम थिएटर स्कूल में सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग की क्लास लेनी शुरू कर दी थी.
10 साल की उम्र में आते-आते एमा स्टेज प्ले करने लगीं. मेहनत करते-करते एमा के सामने फिर एक दिन वह अवसर आया, जिसका फायदा उठाकर वह हॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में गिनी जाने लगीं. मौका मिला तो एमा ने न केवल हॉलीवुड, बल्कि दुनिया को दिखाया कि वह कितनी काबिल हैं. एक दिन स्टेज प्ले के दौरान उनके टीचर्स ने एमा को बताया था कि 'हैरी पॉटर' के लिए उनकी ही उम्र की लड़की की तलाश की जा रही है. अभिनेत्री ने इस अवसर को हाथ से नहीं जाने दिया.
हरमायनी के लिए आठ बार दिया ऑडिशन
एमा जब ऑडिशन देने पहुंचीं तो एक ही बार में उन्हें फाइनल नहीं किया गया. हरमायनी का रोल पाने के लिए एमा को बहुत पापड़ बेलने पड़े. अभिनेत्री को आठ बार ऑडिशन देना पड़ा. बार-बार रिजेक्शन झेलने के बाद भी एमा ने हार नहीं मानी और अपनी लगन के दम पर उन्होंने आखिर में हरमायनी का किरदार हासिल कर ही लिया. जैसे ही 'हैरी पॉटर एंड द फिलॉस्फर्स स्टोन' किताब से निकलकर सिनेमा के पर्दे पर आई तो इस जादुई दुनिया ने कई बच्चों की किस्मत सुनहरे अक्षरों से लिख दी. इनमें से एक एमा वाटसन भी रहीं. महज 11 साल की उम्र में अपनी पहली ही फिल्म में एमा ने स्क्रीन पर ऐसा जादू बिखेरा कि बच्चा-बच्चा उनका नाम पुकारता था और वह चाइल्ड सुपरस्टार बन गईं. फिर क्या था, वह हैरी पॉटर सीरीज के हर पार्ट का हिस्सा बनकर सिनेमा के पर्दे पर छाती चली गईं.
एक के बाद एक हिट फिल्म
'हैरी पॉटर' में हरमायनी का किरदार निभाकर दुनिया भर के लोगों का असीम प्यार पाने वाली एमा वाटसन इस छवि को तोड़कर खुद को स्थापित करना चाहती थीं. इसके लिए अभिनेत्री ने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'बैले शूज' में काम किया, जिसमें उनके अभिनय को देख सभी तालियां बजाने पर मजबूर हो गए. ऐसा करते-करते एमा एक के बाद एक हिट फिल्में देती गईं, जिनमें 'ब्यूटी एंड द बीस्ट', 'नोहा', 'लिटिल वुमन' आदि फिल्में शामिल हैं. अभिनय में काबिल होने के साथ-साथ एमा होनहार स्टूडेंट भी साबित हुईं. फिल्मी करियर में सफलता की सीढ़ी चढ़ते वक्त एमा ने अपनी पढ़ाई को नजरअंदाज नहीं किया, बल्कि उस पर और ज्यादा ध्यान दिया.
पढ़ाई को नहीं किया नजरअंदाज
शूटिंग में व्यस्त रहने वाली एमा अपनी पढ़ाई के लिए जैसे-तैसे करके समय निकाल लेती थीं. वह शूटिंग के बाद भी पांच-पांच घंटे ट्यूशन करती थीं. स्कूल में सभी विषयों में अच्छे ग्रेड्स से पास होने के बाद एमा ने 2014 में ग्रैजुएशन भी पूरी कर ली थी. अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए एमा ने एक्टिंग से तीन साल के लिए ब्रेक लिया था, जो बहुत बड़ा कदम था. अभिनय-पढ़ाई के क्षेत्र में सफल होने के साथ-साथ एमा बेहतरीन मॉडल, सोशल वर्कर और यूएन की गुडविल एंबेसडर भी हैं. तो आप ही बताइए, एमा असल में भी हरमायनी की तरह 'ब्यूटी विद ब्रेन' की हकदार हैं न? यकीनन सबका जवाब हां ही होगा.