Squid Game Actor Lee Jung Jae Makes History: 74वें प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards 2022) का एलान हो चुका है और दक्षिण कोरियाई सीरीज ‘स्क्विड गेम' (Squid Game) ने इतिहास रच दिया है. यह सब अभिनेता ली जंग-जे (Lee Jung-jae) के दमदार अभिनय के बिना मुमकिन नहीं था. उन्‍हें इस सीरीज के लिए बेस्‍ट एक्‍टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. उन्‍होंने जेसन बेटमैन (ओजार्क), ब्रायन कॉक्स (सक्‍सेशन), बॉब ओडेनकिर्क (बेटर कॉल शाऊल), एडम स्कॉट (सेवरेंस) और जेरेमी (सक्‍सेशन) जैसे दिग्‍गज अभिनेताओं को पछाड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया है. वह इस साल की शुरुआत में भी ‘स्क्विड गेम' के लिए SAG Award अपने नाम कर चुके हैं.


ह्वांग डोंग-ह्युक भी छाए रहे


'स्क्विड गेम' के निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक (Hwang Dong-hyuk) भी पूरे अवॉर्ड समारोह में छाए रहे. वह ड्रामा सीरीज श्रेणी जीतने वाले पहले एशियाई निर्देशक बने और गैर-अंग्रेजी भाषा श्रृंखला के लिए जीतने वाले भी पहले निर्देशक बने.









पिछले साल सितंबर में 'स्क्विड गेम' को रिलीज किया गया था और आते ही यह छाया गया था. भारत में भी इसे लोगों ने खूब पसंद किया. इसमें पार्क हे-सू, वाई हा-जून, होयोन जंग, ओ येओंग-सु, हीओ सुंग-ताए, अनुपम त्रिपाठी और किम जू-रयॉन्ग जैसे एक्‍टर्स ने भी सराहनीय काम किया है. नेटफिल्‍क्‍स पर इसको देखा जा सकता है. यह सीरीज एक प्रतियोगिता के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां 456 खिलाड़ी, जिनमें से सभी गहरे वित्तिय संकट से जूझ रहे होते हैं. पांच बिलियन से अधिक जीतने के लिए बच्चों के खेल की एक श्रृंखला के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं.


छह अवॉर्ड किए अपने नाम 


एमी अवॉर्ड्स 2022 (Emmy Awards 2022) में 'स्क्विड गेम' (Squid Game) ने 14 नामांकन हासिल किए थे और कुल छह अवॉर्ड्स अपने नाम किए. इसे पिछले साल के विनर शो ‘सक्‍सेशन’ से कड़ी टक्‍कर मिली और इस बार भी वो बेस्‍ट ड्रामा सीरीज का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहा. फिर भी एमी अवॉर्ड्स 2022 में 'स्क्विड गेम' की एतिहासिक उपलब्धि को नकारा नहीं जा सकता. ली यू-मी ने गेस्ट  एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड जीता. आउटस्टैंडिंग स्‍पेशल विजुअल इफेक्ट्स के लिए भी 'स्क्विड गेम' ने अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं आउटस्टैंडिंग स्टं‍ट परफॉर्मेंस, आउटस्टैंडिंग प्रोडक्शन डिजाइन के लिए भी इसे सराहा गया. जल्‍द इसका दूसरा सीजन भी आने वाला है. 


यह भी पढ़ें:- 


Emmy Awards 2022: Zendaya को मिला बेस्ट एक्ट्रेस तो Lee Se Young ने जीता बेस्ट एक्टर, यहां देखें एमी अवॉर्ड विनर्स लिस्ट


आलिया-रणबीर की Brahmastra बंपर कमाई के बाद भी KGF 2 से रह गई पीछे! आंकड़े हैरान कर देंगे