74th Emmy Awards: भारत में कब और कहां लाइव देख सकते हैं एमी अवॉर्ड्स समारोह, यहां है पूरी डिटेल
Emmy Awards 2022: फेमस एमी अवॉर्ड्स के 74वें संस्करण पर हर किसी की नजर बनी हुई है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि कब और कहां एमी अवॉर्ड्स 2022 समारोह को लाइव देख सकते हैं.
When And Where Watch Emmy Awards 2022: मशहूर इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स को लेकर हर कोई बेताब है. इस साल एमी अवॉर्ड्स 2022 (Emmy Awards 2022) की शुरुआत जल्द होने वाली है. बीते दिनों पहले 74वें एमी अवॉर्ड्स (74th Emmy Awards) के नॉमिनेशन को लेकर खबरें सामने आईं थी. इस लोकप्रिय अवॉर्ड की पॉपुलैरिटी जितनी विदेश में देखने को मिलती है, ठीक उतना ही क्रेज भारत में देखा जाता है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि एमी अवॉर्ड्स 2022 को आप कब और कहां लाइव देख सकते हैं.
कब और कहां कहां देखें एमी अवॉर्ड्स 2022
गौरतलब है कि इस साल एमी अवॉर्ड्स का आयोजन आज अमेरिका के लॉस एंजेलिस के कैलिफोर्निया में माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में होगा. इस दौरान पर हॉलीवुड के अलावा कई इंटरनेशनल पर्सनैलिटी रेड कॉरपेट पर अपना जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे. लेकिन विदेश और भारत के बीच समय अंतर को देखते हुए इंडिया में एमी अवॉर्ड्स के 74वें संस्करण का लाइव टेलिकास्ट मंगलवार 13 सितंबर सुबह 5:30 बजे से लायंसगेट प्ले पर किया जाएगा. वहीं अमेरिका के लोग इस खास अवॉर्ड्स समारोह का लुत्फ एनीबीसी और पीकॉक के माध्यम से आसानी से उठा सकेंगे. इसके अलावा बात की जाए एमी अवॉर्ड्स 2022 के होस्ट की तो इस स्पेशल अवॉर्ड्स फंक्शन को केनान थॉम्पसन अपने मजेदार अंदाज से करेंगे.
एमी अवॉर्ड्स के लिए इन्हें मिला सबसे अधिक नॉमिनेशन
एमी अवॉर्ड्स 2022 की शुरुआत से पहले एक नजर नॉमिनेशन प्रणाली पर डाली जाए तो कई फिल्में और शो ऐसे हैं जिन्हें इस अवॉर्ड के लिए सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिला है. गौर किया जाए 74वें एमी अवॉर्ड्स (74th Emmy Awards) में सबसे अधिक बार नॉमिनेशन हासिल करने वाली कॉमेडी ड्रामा सीरीज सक्सेशन है. इस सीरीज को 25 बार नॉमिनेशन्स मिले हैं. दूसरी तरफ जेसन सुदेइकिस की एप्पल टीवी प्लस को लगभग 20 बार एमी अवॉर्ड्स 2022 का नॉमिनेशन मिला है. इसके साथ ही फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित वेब सीरीज स्क्विड गेम को बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए 13 बार नॉमिनेशन मिला है.