Raaz 3 Unknown Facts: हिंदी सिनेमा में जब भी हॉरर फिल्मों की बात होती है तो बिपाशा बसु का नाम भी जरूर आता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बिपाशा बसु ने अपने करियर में हॉरर फिल्में ज्यादा की हैं. भट्ट कैंप की फिल्म राज साल 2002 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के लगभग 10 साल बाद 'राज 3' से बिपाशा ने इसी कैंप में वापसी की थी. बिपाशा बसु ने इस कैंप के साथ कई फिल्में कीं और इसके अलावा भी कुछ हॉरर फिल्में बिपाशा ने की हैं.


बिपाशा बसु अब भले फिल्मों से दूर हैं लेकिन उन्होंने कुछ बेहतरीन हॉरर फिल्में कीं जिनमें से एक 'राज 3' भी थी. इस फिल्म को रिलीज हुए 12 साल हो गए हैं. इस फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की थी और इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी नजर आए थे.




'राज 3' की रिलीज को 12 साल पूरे


7 सितंबर 2012 को रिलीज हुई फिल्म राज 3 का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था. फिल्म का प्रोडक्शन महेश भट्ट कैंप ने संभाला था. फिल्म में इमरान हाशमी, बिपाशा बसु, ईशा गुप्ता, मनीष चौधरी, बृज किशोर तिवारी और परिताज पॉडर जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.


'राज 3' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


बिपाशा बसु और इमरान हाशमी की इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी. Sacnilk के अनुसार, फिल्म राज 3 का बजट 28 करोड़ रुपये था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 99.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट बताया गया था.




'राज 3' से जुड़ी अनसुनी बातें


फिल्म राज 3 एक सुपरहिट फिल्म थी जिसे आपने खूब पसंद की थी. इस फिल्म को कई बार देखने के बाद भी इससे जुड़ी ये बातें शायद ही आपको पता होंगी. यहां लिखी सभी बातें आईएमडीबी के अनुसार बताई गई हैं.


1.'राज' सीरीज की फिल्म 'राज 3' पहली ऐसी फिल्म थी जिसे 3डी के हिसाब से शूट किया गया था. इस फिल्म में भर-भरकर हॉरर और रोमांटिक लवमेकिंग सीन दिखाए गए हैं. 



2.साल 2002 में आई फिल्म राज के बाद बिपाशा बसु ने भट्ट कैंप में करीब 10 सालों के बाद वापसी की थी. 'राज 3' बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी.


3.ईशा गुप्ता का रोल जैकलीन फर्नाडिस को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने फिल्म से इंकार कर दिया था. बताया जाता है कि जैकलीन पर कई अश्लील सीन फिल्माए जाने थे इसलिए उनके एक्स बॉयफ्रेंड साजिद खान ने फिल्म करने से मना कर दिया था.


4.'राज 3' अब तक की हाएस्ट ग्रोसिंग हॉरर फिल्म रही है. इस फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की थी और बिपाशा के काम को सराहा गया था.


5.'राज 3' की कहानी तो लोगों को पसंद आई ही साथ में इसके गाने भी उस साल के बेस्ट गानों की लिस्ट में शामिल हुआ था.


यह भी पढ़ें: Akshay Kumar Best Movies on OTT: अक्षय कुमार के करियर की बेस्ट फिल्में आज ही देख डालें, वरना हो जाएगीं मिस!