Birthday Special: 90's के बच्चे जब बड़े हो रहे थे तब फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा नौजवान आया जो यंगस्टर्स का फेवरेट बन गया. फिल्मों में अपने अभिनय का जादू इस शख्स ने कुछ ऐसा बिखेरा कि हर कोई इनका 'आशिक' बन गया. वैसे तो 'किसिंग सीन' कई फिल्मों में फिल्माए गए लेकिन इस शख्स ने कुछ इस ढंग से उस किरदार को निभाया कि लोग उन्हें 'गॉड ऑफ किस', 'सीरियल किसर' ना जाने क्या-क्या नाम दे गए.
जी हां, हम बॉलीवुड के सीरियल किसर यानी इमरान हाशमी की बात कर रहे हैं. इमरान 24 मार्च यानी आज अपना 45वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर हम आपको उनका फैमिली बैकग्राउंड, पर्सनल लाइफ से प्रोफेशनल लाइफ कितनी अलग है, ये सबकुछ बताएंगे.
इमरान का फैमिली बैकग्राउंड
24 मार्च 1979 को इमरान हाशमी का जन्म एक मुस्लिम फैमिली में हुआ. इनके पिता सैय्यद अनवर हाशमी एक बिजनेसमैन हैं, हालांकि उन्होंने फिल्म 'बहारों की मंजिल' (1968) में छोटा सा रोल किया था. इनकी मां मेहराह हाशमी थीं. इमरान हाशमी के दादा सैय्यद शौकत हाशमी जर्नलिस्ट थे जिन्होंने बाद में कुछ फिल्में भी डायरेक्ट की थी.
इमरान हाशमी और महेश भट्ट का रिश्ता
इमरान की दादी महरबानो मोहम्मद अली शादी के पहले हिंदू थीं और फिल्मों में काम करती थीं. इमरान हाशमी की दादी महरबानो महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की मां शिरिन मोहम्मद अली की बहन थीं. इमरान की दादी महेश भट्ट की मौसी थीं. इस हिसाब से महेश भट्ट और मुकेश भट्ट इमरान हाशमी रिश्ते में मामा लगते हैं. वहीं पूजा भट्ट, राहुल भट्ट, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट इमरान हाशमी के कजिन ब्रदर और सिस्टर्स हैं.
इमरान हाशमी ने अपनी कॉलेज की गर्लफ्रेंड से परवीन शाहनी से साल 2006 में शादी की थी. जिनसे उन्हें एक बेटा अयान हाशमी है. इमरान हाशमी ने अपने कई इंटरव्यूज में बताया है कि वो स्कूल के समय से शरारती थे लेकिन लड़कियों से बात करने में शर्माते थे. उम्र बढ़ने के साथ अब वो शांत और गंभीर हो गए हैं.
इमरान हाशमी को पहली फिल्म कैसे मिली?
'आपकी अदालत' में इमरान हाशमी ने रजत शर्मा के साथ बातचीत में कई बातों का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि कॉलेज के समय उनके पापा को उनकी चिंता थी क्योंकि इमरान क्या बनना चाहते थे ये उन्हें भी नहीं पता था. इमरान के पापा ने उनके करियर बनाने की जिम्मेदारी महेश भट्ट को दी जो उनके मामा और फेमस फिल्ममेकर हैं.
एवरेज स्टूडेंट थे इमरान
इमरान हाशमी ने मुंबई के सिडेनहम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया लेकिन उन्होंने बताया था कि शुरू से वो एवरेज स्टूडेंट रहे. कॉलेज सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड और दोस्तों के लिए जाते थे. महेश भट्ट ने इमरान हाशमी को अपना असिस्टेंट रखा लेकिन इमरान हर वो कोशिश करते थे कि उनके मामा उन्हें हटा दें.
वो शरारत करते थे, लोगों को तंग करते थे लेकिन उनके अंकल महेश भट्ट सब बर्दाश्त करते थे. महेश भट्ट ने इमरान हाशमी को साल 2003 में आई फिल्म 'फुटपाथ' में लॉन्च किया. फिल्म फ्लॉप रही और इसके बाद मुंबई के ही एक्टिंग स्कूल में भेजा.
इमरान हाशमी की फिल्मों की खासियत
एक्टिंग स्कूल में इमरान हाशमी की पढ़ाई अभी बाकी ही थी लेकिन महेश भट्ट ने फिल्म 'मर्डर' को बनाने की तैयारी कर ली थी. किसी एक्टर ने डेट नहीं दी तो उन्होंने इमरान को फोन करके पढ़ाई बीच में छोड़कर बुला लिया. वो चाहते थे कि इमरान की एक इमेज इंडस्ट्री में बन जाए.
'मर्डर' से हुए हिट
अनुराग बासु के निर्देशन में बनी फिल्म 'मर्डर' साल 2004 में रिलीज हुई. इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की इस फिल्म में ऐसे-ऐसे सीन थे जो इससे पहले हिंदी फिल्मों में बमुश्किल फिल्माए जाते थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल गई और इमरान का चेहरा लाइमलाइट का हिस्सा बना.
इसके बाद 'आशिक बनाया आपने', 'जन्नत', 'गैंगस्टर', 'द किलर', 'जहर', 'क्रूक' और 'गुड बॉय बैड बॉय' अक्सर जैसी फिल्मों में किसिंग सीन इतने ज्यादा दिए कि उन्हें 'सीरियल किसर' नाम दिया गया. इमरान हाशमी ने लगभग हर फिल्म में किसिंग सीन दिया है. उनकी फिल्मों की खासियत ये होती थी कि वो चले ना चले लेकिन उसके गाने हमेशा हिट होते थे.
इमरान हाशमी की वाइफ
'आपकी अदालत' जैसे शो में इमरान हाशमी ने बताया था कि फिल्मों में दिखाया जाता है कि इमरान काफी चंचल, फ्लर्टी और कई-कई गर्लफ्रेंड रखने वाला इंसान होगा. लेकिन असल लाइफ में इमरान ने सिर्फ एक लड़की से कॉलेज के समय प्यार किया और शादी के लगभग 18 साल बाद भी साथ हैं. परवीन के साथ इमरान हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.
कैसे बदल रहे 'सीरियल किसर' की इमेज?
साल 2007 में इमरान हाशमी की फिल्म 'आवारापन' आई थी जिसमें उनका एक भी किसिंग सीन नहीं है. लेकिन लोगों को इमरान का वही पुराना अंदाज पसंद था इसलिए उन्होंने बाद में भी किसिंग सीन वाली फिल्में कीं.
इन फिल्मों में है दम!
'हमारी अधूरी कहानी', 'तुम मिले', 'जन्नत', 'राज द मिस्ट्री', 'मुंबई सागा' जैसी फिल्में एक्टर की टॉप फिल्मों में शुमार की जाती हैं. इमरान हाशमी ने सलमान खान की 'टाइगर 3' में विलेन का रोल करके लोगों को चौंका दिया और उनके काम को पसंद किया गया.
यह भी पढ़ें: जब घर में अकेले हों तभी देखें इमरान हाशमी की ये फिल्में, रोमांस, एक्शन और तड़का सबकुछ मिलेगा