Shah Rukh Khan की बर्थडे पार्टी में बोर हो गए थे Emraan Hashmi! कहा- 'मेरे साथ ये है बड़ी दिक्कत...'
Emraan Hashmi On Birthday Party: इमरान हाशमी इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है.
Emraan Hashmi On Shah Rukh Khan Birthday Party: इमरान हाशमी हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. वह इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. टाइगर 2 में इमरान हाशमी के साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आए हैं. इमरान ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है जिसके लिए हर कोई तारीफ कर रहा है. इमरान हाशमी हाल ही में शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में गए थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में उन्हें मजा नहीं आया था.
जूम से खास बातचीत में जब इमरान से पूछा गया कि क्या शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में मजा आया था. इसके जवाब में इमरान ने कहा- आप फन का मतलब बताइए. इमरान ने कहा कि वह कभी भी पार्टी पर्सन नहीं रहे हैं और इंडस्ट्री की पार्टी अटेंड नहीं करने के पीछे ही वजह ये है कि वह ड्रिंक नहीं करते हैं.
12 बजे के बाद मैं नहीं जगता हूं
इमरान हाशमी ने मन्नत में एसआरके की बर्थडे पार्टी के एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए कहा- मैं 12 बजे के बाद से नहीं जागते हैं क्योंकि मैं सुबह 6:30-7 बजे उठ जाता हूं. इमरान ने आगे कहा कि महामारी के बाद से वो और डिसिप्लेन्ड हो गए हैं और उन्हें नया लाइफस्टाइल पसंद आ रहा है.
इमरान ने आगे कहा- मैं कभी भी पार्टी का बड़ा फैन नहीं रहा हूं. मुझे नहीं पता क्यों, वो मेरे लिए कुछ नहीं करती हैं. मैं ड्रिंक नहीं करता हूं, ये ही बड़ी प्रॉब्लम है. मैं फिल्म इंडस्ट्री की ज्यादा बात नहीं करता. इमरान ने आगे कहा- वह फिल्म स्क्रीनिंग पर भी नहीं जाते हैं क्योंकि वहां से बाहर आकर आपको तारीफ करनी पड़ती है. मुझे पसंद नहीं आई तो मैं ये नहीं कर सकता हूं. ऐसा नहीं है कि मैं किसी फिल्म से नफरत करने जाता हूं, अगर मैं ऐसा नहीं करूंगा तो क्या होगा? मैं इसके बारे में झूठ नहीं बोल सकता. यह मेरे चेहरे पर दिखता है.
ये भी पढ़ें: 'रंग' से परवान चढ़ा करियर लेकिन 'बेरंग' रही इस एक्टर की पर्सनल लाइफ, खुद के जन्मदिन पर ही हो गए थे अनाथ