Emraan Hashmi on Liplock Scenes: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने कई जॉनर की फिल्में की हैं. उन्होंने अपनी हर शुरुआती फिल्मों में किसिंग सीन दिया लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इसे कम कर दिया. इमरान हाशमी को उस दौर में 'सीरियल किसर' कहा जाने लगा था. इमरान खुद इस चीज से तंग आ गए थे. उन्होंने बताया कि रियल लाइफ में वो वैसे नहीं हैं, किसिंग सीन फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड है बस.
लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने बताया कि फिल्मों में किस तरह से इंटिमेट सीन को शूट किया जाता है. उन्होंने इसपर खुलकर बात की और लिपलॉक सीन का किस्सा भी सुनाया.
इमरान हाशमी ने बताया कैसे शूट होते हैं इंटिमेट सीन
उस इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने बताया कि फिल्म में इंटिमेट सीन टेक्निकल तरीके से शूट किए जाते हैं. ऐसे सीन बहुत कम लोगों के बीच शूट होते हैं जिसमें टेक्निक का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है. इमरान हाशमी ने कहा, 'कम लोग सेट पर मौजूद होते हैं बाकी कुछ खास नहीं होता इन सीन को शूट करने में. फिल्म के बाकी सीन को फिल्माने में कई लोग रहते हैं लेकिन इंटिमेट सीन को कम लोगों के बीच शूट किया जाता है.'
कैसे शूट होता है लिपलॉक सीन?
इमरान हाशमी ने बताया कि लिपलॉक सीन कभी-कभी ओरिजनल शूट होते हैं तो कभी अलग-अलग शूट किए जाते हैं. बाद में दोनों के सीन को टेक्निकली मिला दिया जाता है. दर्शकों को लगता है कि ये सीन उन दोनों के बीच फिल्माया जा रहा है. इमरान हाशमी ने ये भी बताया कि बहुत सी एक्ट्रेसेस साथ में ऐसे सीन देने में असहज होती हैं और बहुत से एक्टर्स भी इसमें असहज होते हैं.
इमरान हाशमी का फिल्मी करियर
इमरान हाशमी ने साल 2002 में आई फिल्म फुटपाथ से डेब्यू किया था लेकिन उन्हें लोकप्रियता फिल्म मर्डर (2004) से मिली. इसके बाद इमरान हाशमी ने 'मर्डर 2', 'जन्नत', 'आशिक बनाया आपने', 'राज 3', 'आवारापन', 'हमारी अधूरी कहानी', 'जहर', 'जन्नत 2', 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्में की हैं.
यह भी पढ़ें: महज 10 साल की उम्र में रेणुका शहाणे को हुआ था पीरियड, असर पड़ा ऐसा कि बदल गई थी पूरी लाइफ, एक्ट्रेस ने किया खुलासा