Emran hashmi के किसिंग सीन पर इस कदर नाराज हो जाती थीं Wife, मनाने के लिए एक्टर को करना पड़ता था ये काम
बॉलीवुड में 'सीरियल किसर' के नाम से फेमस इमरान हाशमी ने बताया कि, उनकी पत्नी जब भी फिल्मों में उनके किसिंग सीन देखती थी. तो काफी ज्यादा नाराज हो जाती थी.
![Emran hashmi के किसिंग सीन पर इस कदर नाराज हो जाती थीं Wife, मनाने के लिए एक्टर को करना पड़ता था ये काम Emraan hashmi's wife got angry to see his kissing scenes this is how he gets her normal Emran hashmi के किसिंग सीन पर इस कदर नाराज हो जाती थीं Wife, मनाने के लिए एक्टर को करना पड़ता था ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/05/4e1a9089da6f0a206d8ecb9ce6b8ad05_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कभी फिल्मों में अपने किसिंग सीन को लेकर फेमस हुए इमरान हाशमी आज बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है. इमरान ने अभी तक के अपने करियर में बॉलीवुड को अनगिनत हिट फिल्में दी है. इमरान अपने किसिंग सीकल्स को लेकर काफी ज्यादा फेमस है. वहीं काफी दिनों पहले दिए गए अपने एक इंटरव्यू में इमरान ने अपने किसिंग सीन पर पत्नी परवीन के रिएक्शन को लेकर खुलकर बात की थी. इमरान ने बताया कि, परवीन फिल्मों में मेरे ऐसे सीन देखकर काफी गुस्सा हो जाती थी. और फिर उन्हें मनाने के लिए मैं उनकी फेवरेट चीज उन्हें गिफ्ट करता था.
हर फिल्म के बाद परवीन को एक बैग गिफ्ट करता हूं
इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि, वो कभी भी फिल्मों में किसिंग सीन नहीं करना चाहते लेकिन स्क्रिप्ट की डिमांड पर उन्हें ऐसा करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि, मेरी पत्नी परवीन जब भी मुझे किसी और किस करते हुए देखती है. तो उनका पारा चढ़ जाता है. वो बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाती है. और कई बार तो गुस्से में मुझे मारने भी लगती है. तब उनका गुस्सा शांत करने के लिए मैं परवीन को उनके फेवरेट बैग गिफ्ट देता हूं. और हालात ये है कि मेरे घर में एक अलमारी तो पूरी बैग से ही भरी हुई है जिसमें परवीन की पसंद के लगभग सारे बैग मौजूद है. इमरान ने ये भी बताया कि, उन्होंने परवीन से ये वादा लिया है कि फिल्म में किस चाहे वो कितने भी करे लेकिन बैग उन्हें सिर्फ एक ही मिलेगा.
6 साल डेट करने के बाद की थी परवीन से शादी
आपको बता दें कि इमरान ने परवीन से शादी करने सा पहले करीब 6 साल तक उन्हें डेट किया था. और फिर साल 2013 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनों का एक बेटा भी है जिसका अयान नाम है. साल 2014 में खबर मिली थी कि, अयान को कैंसर डायग्नोस हुआ था. लेकिन इलाज के बाद अब वो पूरी तरह से ठीक है. इमरान ने अपने करियर में 'तुमसा नहीं देखा', 'जहर', 'आशिक बनाया आपने', 'चॉकलेट', 'कलयुग', 'अक्सर', 'गैंगस्टर', और 'मर्डर' जैसी कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढ़ें-
ट्विटर के एक्शन पर भड़कीं Kangana Ranaut , सोशल मीडिया पर छिड़ा मीमवॉर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)