Emraan Hashmi On Kashmir Stone Pelting: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को लेकर सोमवार को खबर आई कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में शूटिंग के बाद घूमने गए एक्टर पर पत्थरबाजी हुई है. इस घटना में इमरान हाशमी के घायल होने की खबर सामने आई थी जिसके बाद उनके फैंस काफी घबरा गए थे. एक्टर के साथ वहां उस समय क्या हुआ इसे लेकर उन्होंने ट्वीट कर सारी हकीकत बताई है. 


पहलगाम में इमरान हाशमी के साथ क्या हुआ:


इमरान हाशमी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कश्मीर के लोग बहुत गर्मजोशी से स्वागत करते हैं. वो लोग बहुत वेलकमिंग हैं. श्रीनगर और पहलगाम में शूटिंग करना शानदार रहा. पत्थरबाजी की घटना में मेरे घायल होने की खबर बिल्कुल गलत है.' इमरान हाशमी के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस अब राहत की सांस ले रहे हैं. एक्टर पूरी तरह से ठीक हैं. पत्थरबाजी के दौरान वो घायल नहीं हुए हैं. 






 


पहलगाम में च रही थी ग्राउंड जीरो की शूटिंग: 


रिपोर्ट की माने तो इमरान हाशमी पहलगाम में फिल्म 'ग्राउंड जीरो' की शूटिंग कर रहे थे. ये फिल्म बीएसएफ के जवान पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग बिना किसी परेशानी के खत्म हुई. वहीं शूट खत्म करने के बाद एक्टर मेकर्स के साथ पहलगाम के मेन मार्केट पहुंचे जहां पर कुछ अनजान लोगों ने इमरान हाशमी और फिल्म के बाकी सदस्यों पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. मामले में पहलगाम पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया. 


आजतक वेबसाइट की खबर के मुताबिक, इमरान हाशमी ने पहले श्रीनगर में 14 दिनों तक फिल्म 'ग्राउंड जीरो' की शूटिंग की थी. रिपोर्ट के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक श्रीनगर में इमरान ने उनसे मिलने आए फैंस को एंटरटेन नहीं किया था जिस पर फैंस ने नाराजगी जताई. उनका कहना था कि वो काफी देर से एक्टर का इंतजार कर रहे थे लेकिन वो उनसे मिलने ही नहीं आए जिसके चलते लोग एक्टर से नाराज थे. 


फिल्म की बात करें तो 'ग्राउंड जीरो' में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के अलावा सई तमहांकर और जोया हुसैन नजर आएगे. इस फिल्म के अलावा इमरान फिल्म 'टाइगर 3' में सलमान खान संग नजर आएंगे. वहीं अक्षय कुमार के साथ फिल्म सेल्फी में भी उनका अहम रोल देखने को मिलेगा. 


ये भी पढ़ें: 


Entertainment News Live : फ्लैट में पंखे से लटका मिला एक्ट्रेस का शव और ब्रह्मास्त्र की कमाई में आई गिरावट, बड़ी खबरें


अगले जन्म में पत्रकार बनना चाहते हैं अमिताभ बच्चन, केबीसी 14 में बताई वजह