इमरान हाशमी ने पत्नी की वजह से छोड़ा फिल्मों में किसिंग सीन करना, एक्टर ने कहा- 'वो इनसिक्योर होती है'
Emraan Hashmi On Stopping Kissing Scenes: इमरान हाशमी ने फिल्मों में किसिंग सीन बंद करने के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी इसके चलते काफी इनसिक्योर होती थीं.
![इमरान हाशमी ने पत्नी की वजह से छोड़ा फिल्मों में किसिंग सीन करना, एक्टर ने कहा- 'वो इनसिक्योर होती है' emraan hashmi stopped doing kissing scenes in films as her wife felt insecure इमरान हाशमी ने पत्नी की वजह से छोड़ा फिल्मों में किसिंग सीन करना, एक्टर ने कहा- 'वो इनसिक्योर होती है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/8d6f4d58727ec679ef01ab0e20a74bd61708531730858646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Emraan Hashmi On Stopping Kissing Scenes: इमरान हाशमी आखिरी बार सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में दिखाई दिए थे. एक्टर को बॉलीवुड का 'सीरियल किसर' कहा जाता है लेकिन पिछले कुछ सालों से इमरान ने फिल्मों में किसिंग सीन करने बंद कर दिए हैं. हाल ही में इमरान हाशमी ने इस बारे मे खुलकर बात की और इसकी वजह भी बता.ई
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए इमरान हाशमी ने फिल्मों में किसिंग सीन बंद करने के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'यह मेरी पत्नी का कहना है और मैं उसे सुनता हूं. मैंने अपनी फिल्मों में कोई किसिंग सीन नहीं करता. दरअसल मैं शुरू से ही फिल्मों में इसे कम करना चाहता था लेकिन मेरी एक इमेज बन गई और कई मेकर्स ने इसका फायदा उठाया.'
'मुझे क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा...'
इमरान आगे कहते हैं, 'दर्शकों को खुश करने के लिए यह एक अहम चीज बन गई. जब मैं अपनी फिल्में देखता हूं, तो मुझे ईमानदारी से लगता है कि कुछ जगहों पर उन सीन्स की जरूरत नहीं थी, लेकिन यह ऑडियंस के लिए एक जागरुकता भी थी. यह सिनेमा के लिए एक लीड थी लेकिन मुझे क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा.'
इनसिक्योर होती हैं वाइफ
'मर्डर' एक्टर ने आगे किसिंग सीन्स बंद करने की वजह बताते हुए कहा कि उनकी पत्नी इसके चलते काफी इनसिक्योर होती थीं. उन्होंने कहा, 'बेशक वो इनसिक्योर होती थीं लेकिन अब नहीं, क्योंकि मैं अब उस तरह के सीन नहीं करता.' जब इमरान से ये कहा गया कि उन्होंने शोटाइम में किसिंग सीन किया है तो एक्टर ने जवाब में बताया कि उनकी पत्नी ने अब तक उसे नहीं देखा है वरना वो इनसिक्योर हो जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)