इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'चीट इंडिया' के नाम पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की आपत्ति के बाद बदल दिया गया है. अब फिल्म का नाम 'व्हाय चीट इंडिया' होगा.


फिल्म के निमार्ताओं टी-सीरीज फिल्म्स, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और इमरान हाशमी फिल्म्स की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, "सीबीएफसी को 'चीट इंडिया' शीर्षक को लेकर चिंताएं थीं. हमने फिल्म में प्रस्तावित परिवर्तन के संबंध में परीक्षण एवं पुनरीक्षण समिति के साथ विस्तृत बातचीत की. चूंकि यह फिल्म इसी नाम के साथ एक साल से चर्चा में है और इससे भी महत्वपूर्ण बात इसका टीजर, ट्रेलर और टेलीविजन प्रोमो पहले ही मूल शीर्षक के साथ प्रमाणित हो चुके हैं."



बयान के अनुसार, "रिलीज से एक सप्ताह पहले नाम में बदलाव दो तरह की बात की वजह बन सकता है. समय की कमी के कारण हमारे पास कोई विकल्प नहीं था, इसलिए हम आपसी सहमति के बाद 'व्हाय चीट इंडिया' नाम पर तैयार हो गया." एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के तनुज गर्ग ने फिल्म के नए पोस्टर को साझा किया और इसके कैप्शन में लिखा, "मत पूछिएगा व्हाय! ओह! व्हाय चीट इंडिया."

MeToo: रेप के आरोपों का सामना कर रहे आलोक नाथ को मिली अग्रिम जमानत

इमरान हाशमी का कहना है कि भारत की औपचारिक शिक्षा प्रणाली छोटे बच्चों को दिमाग के विकास के लिए पर्याप्त रूप से अच्छी नहीं है और उनका मानना है कि इस प्रकार की शिक्षा सफलता का आधार नहीं हो सकती. औपचारिक शिक्षा की प्रासंगिकता के बारे में पूछे जाने पर इमरान ने कहा "मैं कुछ ऐसे बेवकूफ लोगों को जानता हूं, जिनके पास बेहतरीन औपचारिक शिक्षा है. मैं कुछ ऐसे बुद्धिमान व बेहद समझदार लोगों से भी मिला हूं, जिनके पास बेहतरीन औपचारिक शिक्षा या डिग्री नहीं है. औपचारिक शिक्षा जिंदगी में आपको सफलता दिलाने का मानक नहीं है."

अच्छी खबर: कैंसर के ऑपरेशन के बाद राकेश रोशन ने कहा- सर्जरी पूरी हुई, सब ठीक है

आपको बता दें कि फिल्म के नाम ही नहीं फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव किया गया है. फिल्म को पहले 25 जनवरी को रिलीज किया जाना था .लेकिन 25 जनवरी को दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं. बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने के लिए फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है. फिल्म अब 18 जनवरी को रिलीज होगी.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर