'श्रीदेवी की इन चीजों की होगी नीलामी....,' English Vinglish की 10वीं सालगिरह पर डायरेक्टर करेंगी ये काम
English Vinglish: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रही श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश सुपरहिट साबित हुई थी.आने वाले 5 अक्टूबर को इस फिल्म के 10 साल पूरे हो जाएंगे.
English Vinglish 10th Anniversary: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) को भला कौन भूल सकता है. अपनी दमदार अदाकारी और डांस के लिए श्रीदेवी का नाम हमेशा याद किया जाता है. बेशक आज श्रीदेवी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी फिल्मों के दम पर उनका नाम हर किसी के जहन में बना रहता है. ऐसे ही एक फिल्म इंग्लिश विंग्लिश (English Vinglish) रही, जिसमें श्रीदेवी ने अपनी कमाल की एक्टिंग की बदौलत खास छाप छोड़ी थी. आने वाले 5 अक्टूबर को इंग्लिश विंग्लिश के 10 साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में फिल्म की डायरेक्टर गौरी शिंदे (Gauri Shinde) ने इस खास अवसर श्रीदेवी की कुछ चीजों की नीलामी करने का फैसला लिया है.
श्रीदेवी के इस सामान को होगी नीलामी
मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर गौरी शिंदे की इंग्लिश विंग्लिश के जरिए ही श्रीदेवी ने 15 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. इस फिल्म में श्रीदेवी ने शशि गोडबोले का किरदार अदा किया था. श्रीदेवी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म की कहानी के साथ श्रीदेवी के जरिए पहनी गईं उनकी साड़ियां चर्चा का विषय बनी थीं. दर्शकों को श्रीदेवी का लुक काफी पसंद आया था.
ऐसे में अब फिल्म की डायरेक्टर गौरी शिंदे ने इंग्लिश विंग्लिश की 10वीं एनिवर्सरी पर श्रीदेवी की इन साड़ियों को नीलाम करने का फैसला लिया है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक गौरी ने बताया है कि- मुंबई के अंधेरी इंग्लिश विंग्लिश की 10वीं सालगिरह के अवसर पर फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी.
साथ ही श्रीदेवी की ओर से पहनी गईं साड़ियों को भी नीलाम किया जाएगा. इन साड़ियों की नीलामी से हासिल होना वाला पैसा लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करने वालों एनजीओ को जाएगा. मैंने अब तक श्रीदेवी की इन साड़ियों को अपने पास सलामत रखा है. ये काम में काफी लंबे वक्त से करना चाहती थी. ऐसे में अब मुझे लगता है कि सही वक्त आ गया है.
बॉक्स ऑफिस पर इंग्लिश विंग्लिश ने मचाया था धमाल
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की कमबैक फिल्म के तौर पर इंग्लिश विंग्लिश (English Vinglish) ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. महज 10 करोड़ के बजट में बनी इंग्लिश विंग्लिश ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. आलम ये है कि आज भी ये फिल्म फैंस की फेवरेट बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-
Adipurush Teaser: सैफ अली खान को ‘रावण’ लुक में देख भड़के लोग, ‘खिलजी’ और ‘बाबर’ से हो रही तुलना