मुंबई: मुंबई के रहने वाले बाल कलाकार और ‘लॉयन’ के अभिनेता सनी पवार ने कहा है कि उन्होंने 89वें अकादमी पुरस्कार समारोह में अच्छा वक्त बिताया.


आठ वर्षीय बाल कलाकार शहर की एक उपनगरीय झुग्गी झोपड़ी इलाके का रहने वाला है और ऑस्कर में नामांकित फिल्म ‘लॉयन’ में किरदार की वजह से दुनियाभर में मशहूर हो गया. इस फिल्म में देव पटेल और निकोल किडमैन अभिनेता है.



उन्होंने गर्थ डेविस निर्देशित फिल्म में युवा सारू ब्रायली की भूमिका निभाई है.


आज अहले सुबह अमेरिका से लौटने पर हवाई अड्डे पर सनी ने कहा, ‘‘ मैंने ऑस्कर में खूब मजे किए. मैं बहुत खुश हूं.’’ ‘लॉयन’ एक बच्चे की सच्ची कहानी पर आधारित है जो अपने परिवार से बिछड़ गया था और बाद में एक ऑस्ट्रेलिया के परिवार ने उसे गोद ले लिया था. जब वह बड़ा हुआ तो उसने अपने असल माता-पिता को तलाशने के लिए गूगल अर्थ का इस्तेमाल किया.



सनी का परिवार बहुत खुश है और उसपर गर्व करता है.


सनी के दादा भीमा पवार ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ हम सब बेहद खुश हैं कि सनी इतनी उंचाई पर पहुंच गया . एक सपने की तरह लगता है. दुर्भाग्य से कुछ तकनीकी कारणों से हम ऑस्कर को देख नहीं पाए. हम जल्दी ही इसे देखेंगे.’’