Entertainment News Live: सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'श्रीकांत', पहले दिन दमदार कलेक्शन करेगी राजकुमार राव की फिल्म!

Entertainment News in Hindi Live: राजकुमार राव की श्रीकांत ने आज बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.

एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 10 May 2024 01:40 PM
Entertainment News in Hindi Live Updates: पहले दिन कितना कमाएगी 'श्रीकांत'?

राजुकमार राव की 'श्रीकांत' की एडवांस बुकिंग ठीक-ठाक ही रही. वहीं अब फिल्म की पहले दिन की कमाई के प्रीडिक्शन भी आ गए हैं. कहा जा रहा है कि ये फिल्म 2 से 3 करोड़ रुपयों के साथ ओपनिंग कर सकती है. 


यहां जानें- पहले दिन कितना कलेक्शन करेगी 'श्रीकांत'? 

Entertainment News in Hindi Live Updates: रिव्यू में जानें कैसी है राजकुमार राव की 'श्रीकांत'

श्रीकांत के ट्रेलर रिलीज के बाद से इसकी खूब चर्चा हो रही थी, राजुकमार राव की ये फिल्म वाकई कमाल की है., फिल्म में क्या अच्छा है, क्या खराब, पूरा रिव्यू पढ़िए और फैसला कीजिए कि आप श्रीकांत से मिलने थिएटर जाएंगे या नहीं. यहां पढ़ें-श्रीकांत रिव्यू

Entertainment News in Hindi Live Updates: सोशल मीडिया पर 'श्रीकांत' की हो रही तारीफ

राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का अब ट्विटर रिव्यू भी आ गया है. लोगों ने फिल्म में राजकुमार राव की एक्टिंग की खूब तारीफ की है और इसे अवॉर्ड विनिंग फिल्म बताया है. 


 









Entertainment News in Hindi Live Updates: राजकुमार राव की श्रीकांत एक बायोपिक है

राजकुमार राव की श्रीकांत एक बायोग्राफिकल ड्रामा है. ये फिल्म आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में रहने वाले श्रीकांत बोला की रियल कहानी पर बेस्ड हैं . श्रीकांत बोला दृष्टिबाधित हैं बावजूद इसके उन्होंने इंडियन एजुकेशन सिस्टम और भारतीय व्यापार प्रणाली में क्रांति ला दी थी. इस फिल्म को तुषा हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है.

Entertainment News in Hindi Live Updates: ‘श्रीकांत’ में राजकुमार राव ने लीड रोल प्ले किया है

तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित ‘श्रीकांत’ में राजकुमार राव ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में ज्योतिका और शरद केलकर भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट जगदीप सिद्धु और सुमित पुरोहित ने लिखी है.

बैकग्राउंड

Entertainment News in Hindi Live: तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘श्रीकांत’ फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही काफी चर्चा हो रही है. ये फिल्म एक बायोपिक है और भारतीय उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला की असाधारण कहानी बताती है जिन्होंने भारतीय शिक्षा प्रणाली और भारतीय व्यापार प्रणाली में क्रांति ला दी.


‘श्रीकांत’ की ठीक-ठाक हुई है एडवांस बुकिंग
शुरुआती दिन से लेकर रिलीज़ होने के दिन तक ‘श्रीकांत’ टॉप नेशनल चेन्स में लगभग 15000 टिकट बेचने में कामयाब रही है. एक मिड साइज की फिल्म के लिए ये ठीक-ठाक एडवांस बुकिंग हैं और अगर पब्लिक रिपोर्ट इसके फेवर में रहता है तो राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर सकती है. बता दें कि श्रीकांत की PVRInox में 12000 से ज्यादा टिकटें बेची गई हैं और सिनेपोलिस में लगभग 3000 टिकटें बेची गई हैं. नॉन नेशनल चेन्स और सिंगल स्क्रीन में फिल्म की एडवांस बुकिंग कम है. वैसे श्रीकांत की एडवांस बुकिंग इसे आगे के कलेक्शन के लिए बिल्कुल सही बेस देती है.


कितनी ओपनिंग कर सकती है ‘श्रीकांत’
एडवांस बुकिंग को देखते हुए राजकुमार राव की फिल्म करीब 2.5-3 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है. वहीं  ट्रेड एनानिस्ट गिरीश जौहर ने फिल्मीबीट से बातचीत में बताया कि श्रीकांत पहले दिन 2 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है. ये कलेक्शन और बढ़ सकता है क्योंकि आने वाले दिनों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. उन्होंने कहा, "श्रीकांत का ट्रेलर बहुत शानदार है और लोगों को काफी पसंद भी आया है. हालांकि इस समय देश का मूड इलेक्शन और राजनीति में है लेकिन अच्छी बात ये है कि श्रीकांत जब रिलीज हो रही है तो इसके पास काफी स्कोप है क्योंकि इसके अपोजिट कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.  थोड़ा सा भी वर्ड ऑफ माउथ अच्छा होगा, लोगों को पसंद आएगी तो इसमें बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने की क्षमता है."


क्या बॉक्स ऑफिस की खोई रौनक लौटा पाएगी ‘श्रीकांत’
फिलहाल सभी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी है. वैसे भी पिछले महनी से टिकट काउंटर पर काफी मायूसी छाई हुई है. ईद पर रिलीज हुई अक्षय-टाइगर की बड़े मियां छोटे मियां से लेकर अजय देवगन की मैदान तक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ‘श्रीकांत’ बॉक्स ऑफिस पर खोई रौनक लौटा पाती है या नहीं. 


ये भी पढ़ें:-Maidaan Vs BMCM Box Office Collection Day 29: बॉक्स ऑफिस पर अंतिम सांसे गिन रहीं ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’, शॉकिंग है कलेक्शन

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.