Entertainment News Live: 'ब्रह्मास्त्र' ने शनिवार को धमाकेदार कमाई की, बादशाह म्यूजिक से ले रहे हैं ब्रेक?
Entertainment News Live: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र शनिवार को 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से चूक गई है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है.
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ को सोमवार पूछताछ के लिए फिर बुलाया है. जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में जैकलिन सुबह करीब 11.30 बजे मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू के ऑफिस पहुंचेगी. इससे पहले जैकलीन ठग सुकेश से जुड़े रंगदारी के मामले में पूछताछ के लिए बीते बुधवार (14 सितंबर) को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सामने पेश हुईं थीं.
निर्देशक हनु राघवपुडी की रोमांटिक एंटरटेनर 'सीता रामम' में मुख्य भूमिका निभाने वाले दुलकर सलमान ने हिंदी दर्शकों को उनकी फिल्म को दिए गए प्यार के लिए धन्यवाद दिया है. सोशल मीडिया पर दुलकर ने लिखा, "सीता रामम की हिंदी थियेट्रिकल रिलीज के प्रति दिए गए प्यार के लिए दिल से हिंदी दर्शकों के लिए एक बड़ा, बड़ा धन्यवाद." उन्होंने कहा, "प्यार हर दिन बढ़ता और बढ़ता रहता है. और फिल्म को दृश्यता और समर्थन देने के लिए देश भर में हिंदी मीडिया का उतना ही प्यार और आभार."
Atithi Bhooto Bhava Trailer: स्कैम 1992 में अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले प्रतीक गांधी एक बार फिर मनोरंजन करने आ रहे हैं. हार्दिक गज्जर की फिल्म अतिथि भूतो भव प्रतीक गांधी, जैकी श्रॉफ के साथ नजर आएंगे. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म 23 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.
यहा पढ़ें पूरी खबर...
अर्जुन कपूर ने रविवार को एक तस्वीर साझा की. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "नई फिल्म, नई वाइब." अर्जुन की इन तस्वीरों पर फैंस के साथ साथ अभिनेता वरुण धवन ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा, "क्या इंसान हो आप."
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भले ही आज हम सब के बीच न हो लेकिन उनके फैंस उन्हें याद करते रहते हैं. सुशांत की मौत ने हर किसी को हिला कर रख दिया था. फैंस तो दूर, उनके परिवार वाले भी अब तक इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं. उनकी बहन प्रियंका के पोस्ट के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता का नाम ट्रेंड कर रहा है.
दरअसल, सुशांत सिंह की बहन प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने अपने भाई को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. प्रियंका की पोस्ट देख सुशांत के फैंस इतने इमोशनल हो गए कि अब ट्विटर पर Saw Sushant In Dreams काफी ट्रेंड हो रहा है. इस पोस्ट में प्रियंका ने बताया है कि अपने भाई को उन्होंने ख्वाब में देखा था. यह बताते हुए उन्होंन अपने भाई की तस्वीर भी पोस्ट की है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए उर्फी एक बार फिर अपने अतरंगी अंदाज के साथ सामने आई हैं. वीडियो में उर्फी ने ब्लैक कलर की बिकिनी पहनी हुई है. इसके साथ उन्होंने अपने लंबे बालों को हाई पोनी-टेल लुक में कैरी किया है और लॉन्ग साइज इयररिंग्स पहनी है.
ऋचा चड्ढा ने हाल के दिनों में हो रही आलोचना से हिंदी फिल्म उद्योग का बचाव करते हुए एक लंबा नोट साझा किया है. एक्ट्रेस ने बहिष्कार के रुझानों पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि इसका उद्योग में रोजगार पर प्रभाव पड़ा है. उनके पोस्ट पर प्यार बरसाने वालों में उनके मंगेतर अली फजल भी शामिल थे. ऋचा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणपति विसर्जन समारोह के दौरान अपना सिर कार से बाहर निकालते हुए एक वीडियो साझा किया.
ब्रह्मास्त्र ने भारत में इसके सभी संस्करणों से अपने नौवें दिन 15 करोड़ की कुल कमाई की है जो शुक्रवार की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 14 करोड़ तो वहीं अन्य भाषाओं में डब की फिल्म ने करीब 1 करोड़ की कमाई की है. रिलीज के नौ दिनों के बाद 191.25 करोड़ का नेट कमाई की है और फिल्म की कमाई में रविवार को 15 प्रतिशत और बढ़ोतरी की उम्मीद है.
बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) की पुरानी गोपी बहू उर्फ जिया मानेक (Giaa Manek) और टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) भी नजर आ सकती हैं. ‘टेलीचक्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिग बॉस’ के मेकर्स ने रिद्धिमा पंडित और जिया मानेक को अपकमिंग सीजन के लिए अप्रोच किया है. मेकर्स दोनों एक्ट्रेसेस के साथ बातचीत कर रहे हैं. अब देखना होगा कि, जिया और रिद्धिमा शो में आती हैं या नहीं.
हाल ही में एक चैट में, रणबीर ने साझा किया कि शिवा अपने कैरेक्टर की तरह ईशा पर निर्भर है, वह भी अपने वास्तविक जीवन में आलिया पर निर्भर हैं. रणबीर ने कहा, "मुझे बहुत गर्व है कि मैं एक बहुत ही स्वतंत्र व्यक्ति हूं और मैं अलग हूं लेकिन मैं आलिया पर बहुत निर्भर हूं. मैं बाथरूम नहीं जाता और न ही यह जाने बिना खाना खाता हूं कि वह कहां है. मेरे लिए यह बहुत जरूरी है कि आलिया मेरे पास रहे.' रणबीर और आलिया की मुलाकात 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर हुई थी और इसी साल की शुरुआत में उन्होंने शादी कर ली.
बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है, जिसमें ब्रेक लेने की ओर इशारा किया है. उन्होंने नोट में नमस्ते की इमोजी के साथ लिखा है, ‘’टेकिंग ए ब्रेक.’’ बादशाह के इस पोस्ट पर अब लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. उनको लेकर अपनी चिंता जता रहे हैं और कुछ लोग हैरान हैं कि आखिर उनके दिमाग में चल क्या रहा है.
बैकग्राउंड
Entertainment News Live: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' ने रिलीज के अपने दूसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. फिल्म की कमाई में शनिवार को 60 फीसदी तक का उछाल दिखा रहा है. फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म का नौवे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. पिंकविला की रिपोर्ट की मुताबिक फिल्म ने शनिवार को यानी की रिलीज के अपने नौंवे दिन कुल 15 करोड़ रुपए की कमाई की है.
क्या म्यूजिक से ब्रेक ले रहे हैं Badshah?
बादशाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और एलबम के बारे में फैंस के साथ जानकारी शेयर करते हैं, मगर हाल ही में उनके द्वारा किए गए एक पोस्ट पर लोग काफी चर्चा कर रहे हैं. इसमें उन्होंने ब्रेक लेने का संकेत दिया है. बादशाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने नोट में नमस्ते की इमोजी के साथ लिखा है, ‘’टेकिंग ए ब्रेक.’’
जैकी श्रॉफ का अनिल कपूर की बात पर आया रिएक्शन
अनिल कपूर (Anil Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) ने हाल ही में 'कॉफ़ी विद करण 7' (Koffee With Karan) में भाग लिया और एपिसोड के दौरान कुछ दिलचस्प खुलासे किए. फिल्म उद्योग में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए, अनिल कपूर ने उल्लेख किया कि जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) एक बाहरी व्यक्ति थे, फिर भी उन्हें सुभाष घई (Subhash Ghai) की फिल्म के साथ बड़ा ब्रेक मिला, और सिर्फ एक घोषणा के साथ ही वो ए-लिस्टर बन गए. इस पर अब जैकी श्रॉफ का रिएक्शन सामने आ गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -