Entertainment News Live: राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार, 'मेगा ब्लॉकबस्टर' में दीपिका पादुकोण की एंट्री
Entertainment News Live: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
Karan Johar Shared Brahmastra New Promo: अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों से एक है. रिलीज का समय बिल्कुल नजदीक आ चुका है. मेकर्स फिल्म के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक झलक दिखाकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट को ऐसे ही बढ़ा दिया गया है. इस बीच, करण जौहर (Karan Johar) ने सोशल मीडिया पर ‘ब्रह्मास्त्र’ का एक नया प्रोमो (Brahmastra New Promo) भी शेयर कर दिया है, जिसको लेकर लोगों के बीच एक्साइटमेंट के साथ कंफ्यूजन भी खूब देखने को मिल रहा है. आप भी देखें प्रोमो.
KRK In Jail : अभिनेता कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं. अपने इन्हीं विवादास्पद ट्वीट की वजह से फिलहाल केआरके जेल की हवा खा रहे हैं. इतना ही नहीं विवादास्पद ट्वीट मामले में गिरफ्तार अभिनेता कमाल राशिद खान फिलहाल जेल में ही रहेंगे, क्योंकि उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Marathi Web Series Jakkal: मराठी वेब सीरीज 'जक्कल' (Jakkal) 1970 के दशक में पुणे में हुए जोशी-अभ्यंकर सीरियल मर्डर का पर्दाफश करने के लिए तैयार है. शो के माध्यम से दर्शकों को यह पता चलेगा कि बिना आपराधिक बैकग्राउंड वाले मिडिल क्लास फैमिली के चार लड़के एक बार इतना जघन्य अपराध करने के बाद किस हद तक जा सकते हैं. बता दें कि यह शो विवेक वाघ के जरिए बनाया गया है जिन्होंने पिछले चार सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम किया है.
Sara Ali Khan In Case Toh Banta Hai: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान की किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया पर काफी वक्त बिताने वालीं सारा ने हाल ही में एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह खुद को निर्दोष साबित करने की बाते कह रही हैं. अब ऐसे में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ये क्यों कह रही है इसके पीछे की क्या सच्चाई है वो हम आपको बताने जा रहा है. बता दें कि सारा बहुत जल्द बॉलीवुड सुपरस्टार रितेश देशमुख के कॉमेडी शो केस तो बनता है (Case Toh Banta Hai) में नजर आने वाली हैं.
Nikhil Siddhartha Karthikeya 2: तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) की अपार सफलता के बाद हर तरफ साउथ सिनेमा के सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ की चर्चा हो रही है. फिल्म में निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha) के कमाल के अभिनय की काफी तारीफ की जा रही है. यही कारण है जो फिल्म कार्तिकेय 2 इस साल की एक और पैन इंडिया हिट फिल्म साबित हुई है. इस बीच निखिल ने बताया है कि इस फिल्म की सक्सेस के बाद उन्हें दो बॉलीवुड फिल्में को ऑफर भी मिल चुके हैं. हालांकि निखिल ने अभी उन फिल्मों को साइन नहीं किया है.
राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए अब एक खुशखबरी है. राजू की तबीयत में पहले से सुधार हो रहा है. उनकी तबीयत को लेकर नया अपडेट सामने आया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने राजू श्रीवास्तव की हेल्थ की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा-राजू श्रीवास्तव की हालत में हल्का सुधार हुआ है. हालांकि वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और ऑब्जर्वेशन में हैं.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने हाल ही में अपनी फिल्म 'मेगा ब्लॉकबस्टर' (Mega Blockbuster) का ऐलान किया था. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भी एंट्री होने जा रही है. दीपिका ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस फिल्म से अपना पोस्टर शेयर कर ये जानकारी दी है. फिल्मी पर्दे पर दीपिका के साथ कपिल को देखने के लिए फैंस खासा उत्साहित हो गए हैं. वहीं कपिल शर्मा का भी दीपिका के साथ काम करने का सपना पूरा होने जा रहा है.
टीवी की क्वीन कही जाने वाली श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा के किरदार से रातोंरात स्टार बन गई थीं. उनका 'प्रेरणा' का रोल आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. इसके अलावा वह ‘परवरिश’, ‘बेगूसराय’ और ‘मेरे डैड की दुल्हन’ जैसे सीरियल्स में भी धमाल मचा चुकी हैं.
श्वेता तिवारी ज़ी टीवी पर एक नए शो ‘मैं हूं अपराजिता’ (Main Hoon Aparajita) के साथ टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं. हाल ही में, इसका प्रोमो वीडियो भी सामने आया, जिसमें श्वेता का अलग अवतार देखने को मिला.
9 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि फिल्म के हर एक फ्रेम पर खर्च दिखाई देगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की मेकिंग में निर्माताओं को 410 करोड़ रुपये का खर्च आया है. बड़ी बात यह है कि इस बजट में प्रमोशन और फिल्म को थियेटर में लाने की कीमत शामिल नहीं है. फिल्म पर इतना खर्च करने के पीछे मेकर्स का मानना है कि दर्शकों को इस फिल्म से ऐसा अनुभव पर्दे पर मिलेगा जो इससे पहले उन्होंने कभी नहीं देखा होगा.
बैकग्राउंड
Entertainment News Live Updates: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. राजू श्रीवास्तव को वर्कआउट करते दौरान हार्ट अटैक आया था. कॉमेडियन को अभी तक होश नहीं आया है लेकिन उनक हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. राजू की हेल्थ को लेकर अपडेट सामने आया है. ये राजू के फैंस के लिए राहत देने वाली खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक राजू की हालत में हल्का सुधार हुआ है. हालांकि वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं.
दीपिका पादुकोण की मेगा ब्लॉकबस्टर में एंट्री
मल्टी स्टारर फिल्म मेगा ब्लॉकबस्टर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है.गुरुवार को रश्मिका मंदाना और कपिल शर्मा ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. अब इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण भी शामिल हो गई हैं. दीपिका ने फिल्म से अपना पोस्टर शेयर करके सबको चौंका दिया है. इस फिल्म में पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा भी क्रिकेट के पिच के बाद इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर 4 सितंबर को रिलीज होगा.
जावेद अख्तर की बॉलीवुड को नसीहत
बॉलीवुड पर इन दिनों फिल्मों के बायकॉट का ग्रहण लगा हुआ है. इसके चलते एक के बाद एक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं. मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का बॉलीवुड बायकॉट पर बयान सामने आया है. दरअसल, एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने बायकॉट पर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है. उन्होंने इसे एक 'गुजरता दौर' करार दिया है. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई कल्चर काम करता है. उन्होंने आगे कहा कि अगर फिल्म अच्छी है और दर्शकों की तरफ से इसकी तारीफ की जाती है, तो ये जरूर सफल होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -