Entertainment News Live Updates: कंगना रनौत ने आमिर खान को बताया मास्टरमाइंड, ओटीटी पर कब आएगी लाल सिंह चड्ढा, पढ़ें बड़ी खबरें
Entertainment News Live: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर रक्षाबंधन से क्लैश होने वाला है.
LIVE

Background
साड़ी में तेजस्वी प्रकाश
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने साड़ी में फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर की हैं. तस्वीरों को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है.
View this post on Instagram
सनी लियोनी ने बॉलीवुड को कहा शुक्रिया
सनी लियोनी ने हिंदी सिनेमा में 10 साल की लंबी यात्रा के लिए बॉलीवुड का आभार जताया और कहा है कि बॉलीवुड ने उन्हें खुली बाहों से स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि सिनेमा में करियर विश्वास दिलाता है कि कड़ी मेहनत हमेशा परिणाम देती है. अभिनेत्री ने बिग बॉस सीजन 5 के बाद जिस्म 2 के साथ अपना करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने रईस में शाहरुख खान के साथ लोकप्रिय नंबर लैला में अभिनय किया. उन्हें कई अन्य फिल्मों के बीच वेब-सीरीज अनामिका में भी देखा गया.
कंगना ने साधा आमिर पर निशाना
Kangana Ranaut On Aamir Khan: अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान पर निशाना साधा है, जिन्हें उन्होंने अपनी आगामी रिलीज 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए नकारात्मकता पैदा करने के लिए 'मास्टरमाइंड' के रूप में टैग किया है. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आमिर को आड़े हाथों लिया और उनसे धर्म या विचारधारा के बारे में बात करना बंद करने को कहा. अभिनेत्री ने लिखा, "मुझे लगता है कि आगामी रिलीज 'लाल सिंह चड्ढा' के आसपास की सारी नकारात्मकता पूरी तरह से मास्टरमाइंड आमिर खान जी द्वारा खुद बनाई गई है."
ओटीटी पर कब रिलीज़ होगी आमिर की फिल्म
Laal Singh Chaddha OTT Release: आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पहले से ही किसी ना किसी वजह से खबरों में है. अब इस फिल्म को लेकर स्टार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम करने की कोई विशेष जल्दी नहीं है, जबकि अधिकांश फिल्में सिनेमा में हिट होने के तुरंत बाद ओटीटी पर रिलीज होती हैं. आमिर खान जल्दी ओटीटी रिलीज के पक्ष में नहीं हैं. आमिर खान कहते हैं, "एक कारण मुख्य रूप से मुझे लगता है कि सिनेमाघरों में जाने की उत्सुकता कम हो गई है क्योंकि फिल्में सिनेमाघरों में आने के ठीक बाद ओटीटी पर आती हैं, वे बहुत तेजी से ओटीटी पर आती हैं."
एक्सरसाइज छोड़ जिम में गप्पे मारने लगीं कृति सेनन-रश्मिका मंदाना
कृति और रश्मिका दोनों ही अपनी क्यूटनेस और शानदार एक्टिंग से इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. दोनों ही अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं. अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर दोनों रोजाना वर्कआउट जरुर करती हैं. कृति और रश्मिका के ट्रेनर ने उनके वर्कआउट सेशन का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मस्ती करती नजर आ रही हैं.
Look who’s at gym today ❤@iamRashmika @kritisanon #RashmikaMandanna #Rashmika #KritiSanon #SitaRamam pic.twitter.com/BG1YSnjcat
— RoshSam❣︎ (@RoshSamLover) August 2, 2022
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

