Entertainment News Live: गणेश चतुर्थी पर शाहरुख खान के घर विराजे गणपति और सलमान की बहन के घर पहुंचे कई सितारे
Entertainment News Live Updates: फिल्मफेयर 2022 का मंगलवार को आयोजन हुआ था. जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे.
LIVE
![Entertainment News Live: गणेश चतुर्थी पर शाहरुख खान के घर विराजे गणपति और सलमान की बहन के घर पहुंचे कई सितारे Entertainment News Live: गणेश चतुर्थी पर शाहरुख खान के घर विराजे गणपति और सलमान की बहन के घर पहुंचे कई सितारे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/31/77782da155335c6a743db749536dc9be1661955046208126_original.jpg)
Background
Entertainment News Live Updates: मंगलवार को 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन किया गया. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शाम फंक्शन में बॉलीवुड सितारें अपने जलवे बिखेरते नजर आए. इसके साथ ही हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड की अलग-अलग श्रेणियों में अवॉर्ड्स भी बांटे गए. फिल्म फेयर (FilmFare Award Winners) बेस्ट एक्टर का टाइटल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने नाम किया , तो वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का टाइटल कृति सेनन (Kriti Sanon) को मिला है. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह को बेस्ट फिल्म के खिताब से नवाजा गया.
राखी सावंत ने सोनाली फोगाट को लेकर किया खुलासा
बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट की मौत से हर कोई चौंक गया है. सोनाली के परिवारवाले सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसी बीच राखी सावंत ने सोनाली को लेकर एक खुलासा किया है. राखी ने कहा है कि सोनाली ने उन्हें बताया था कि वह पीए सुधीर को पसंद करती थीं. राखी ने बताया है कि वह जब बिग बॉस के घर में थीं तो सोनाली ने उन्हें बताया था कि वह पीए सुधीर से प्यार करती हैं और अपनी फीलिंग्स का उनसे इजहार कर चुकी हैं.
शहनाज गिल इसे करती हैं स्टॉक
शहनाज गिल आज लाखों-करोड़ों फैंस की जान बन चुकी हैं.30 अगस्त 2022 को मुंबई में फिल्मफेयर अवॉर्ड 2022 आयोजित की गई थी. शहनाज ने पहली बार रेड कार्पेट पर एंट्री मारी थी. इस दौरान उन्होंने अपने बारे में बात की थी और जाहिर किया था कि, वह वाकई खुद की फेवरेट हैं. शहनाज ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर किसे स्टॉक करती हैं.
सारा अली खान ने शेयर की प्यारी तस्वीर
सारा अली खान और अमृता सिंह ने अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना की है. सारा ने खुद इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है. उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी मां के साथ बप्पा की मूर्ति के पास खड़ी नज़र आ रही हैं.
View this post on Instagram
अर्पिता के घर सलमान खान
सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पहुंचे हैं. अर्पिता ने अपने घर पर गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति की स्थापना की है. इस खास मौके पर उनके घर पर कई करीबी दोस्त और रिश्तेदार पहुंचे हैं.
अंजलि की लेटेस्ट तस्वीरें
Anjali Arora Pics: अंजलि अरोड़ा के पिछले कुछ महीनों में फैंस की तादाद में खूब इज़ाफा हुई है. अंजलि अरोड़ा भी अपने फैंस का पूरा खयाल रखती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. अब एक बार फिर अंजलि ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
View this post on Instagram
अर्पिता के घर विकी कटरीना
Ganesh Chaturthi 2022: सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर पर गणेश चतुर्थी की पूजा में कई सेलेब शामिल हुए हैं. इसी कड़ी में अर्पिता के घर कटरीना कैफ और विकी कौशल भी पहुंचे. इस दौरान विकी कटरीना का हाथ थामे नज़र आए.
डेज़ी शाह के घर दो दो मूर्तियों की स्थापना
अभिनेत्री डेजी शाह पिछले कई सालों से अपने घर पर सुखकर्ता को विराजमान करती आ रहीं हैं. मगर उनके घर पर हमेशा से एक नहीं, बल्कि एक साथ गणपति की दो-दो मूर्तियों की स्थापना किये जाने की परंपरा है. इस बार भी उन्होंने दो मूर्तियों की स्थापना की है.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)