Entertainment News Live: बंगाली सिंगर निर्मला मिश्रा का निधन, नेटफ्लिक्स से नाराज हुए एसएस राजामौली
Entertainment News Live Updates: जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है.
अभिनेत्री काजोल ने हिंदी सिनेमा में तीन दशक पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उनके पति और अभिनेता अजय देवगन ने काजोल के लिए एक विशेष संदेश साझा किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को इजहार किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' से एक तस्वीर साझा की, जहां उन्हें और काजोल को एक साथ महाराष्ट्रीयन लोक नृत्य में देखा जा सकता है. अजय ने कैप्शन में लिखा, "सिनेमा में तीन दशक! और, आप सभी उत्साहित हैं! सच कहूं, तो आप अभी शुरूआत कर रही हैं. कई और मील के पत्थर, फिल्मों और यादों के लिए."
Ayesha Singh Photos: मशहूर टीवी शो 'गुम हैं किसी के प्यार में' की अभिनेत्री आयशा सिंह इन दिनों फोटोशूट कराने में बिज़ी हैं. घूंघट वाली तस्वीरों के बाद अब आयशा का नया लुक चर्चा में हैं. आयशा नई तस्वीरों को लेकर ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं. काजोल के इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. अजय देवगन ने फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' से एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-'सिनेमा में 3 दशक... और तुम ने बहुत बढ़िया किया है. सच कहूं तो सिर्फ अभी शुरुआत है, आने वाले बहुत सारे अचीवमेंट्स, फिल्में और यादों के लिए'.
'लाल सिंह चड्ढा' के लिए करीना कपूर ने ऑडिशन दिया था और फिर जाकर उनकी फिल्म में एंट्री हो पाई थी. करीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिल्म में लीड फीमेल किरदार के लिए ऑडिशन देना पड़ा था. एक्ट्रेस ने इसे लेकर बात करते हुए कहा कि 'लाल सिंह चड्ढा' में जो रोल उन्हें दिया जाना था उसके लिए आमिर खान की टीम '100 प्रतिशत सुनिश्चित' होना चाहती थी कि वो इस किरदार के लिए सबसे सही हैं या नहीं. एक्ट्रेस ने आगे यह भी बताया कि स्क्रीन टेस्ट के लिए उनके पति सैफ अली खान ने उन्हें प्रोत्साहित किया.
बंगाली सिंगर निर्मला मिश्रा का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. निर्मला ने दक्षिणी कोलकाता के चेतला इलाके में अपने घर पर रविवार तड़के आखिरी सांस ली. निर्मला मिश्रा का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है. उनका इलाज कर रहे एक सीनियर डॉक्टर ने यह जानकारी दी.
एक विलेन रिटर्न्स ने पहले दिन 7.05 करोड़ का बिजनेस किया था. रिपोर्ट्स की माने तो एक विलेन रिटर्न्स ने दूसरे दिन करीब 6.90-7.10 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद ये कलेक्शन करीब 13.65 करोड़ हो जाएगा. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आए हैं.
सुष्मिता सेन एक महीने बाद अपने घर वापस आ गई हैं. उन्होंने घर आने के बाद फैंस के भेजे हुए गिफ्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. सुष्मिता ने एक नोट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'लगभग एक महीने तक ट्रैवल करने के बाद घर आ गई हूं. घर आने पर मुझे दुनियाभर से शुभचिंतकों के गिफ्ट और नोट्स मिले हैं. मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं प्यार महसूस कर रही हूं. मुझे हमेशा से पता था कि अच्छाई मौजूद है.
कियारा आडवाणी आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए दुबई गई हैं. दुबई से कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपने फैंस के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में दोनों साथ में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन उनकी लोकेशन एक ही है.
बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस के बाद आरआरआर को 20 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. नेटफ्लिक्स पर फिल्म का सिर्फ हिंदी वर्जन मौजूद हैं. नेटफ्लिक्स पर आरआरआर के सिर्फ हिंदी वर्जन होने की वजह से डायरेक्टर एसएस राजामौली ओटीटी प्लेटफॉर्म से नाराज हो गए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी नाराजगी जाहिर की है.
बैकग्राउंड
Entertainment News Live Updates: बंगाली सिंगर निर्मला मिश्रा का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. निर्मला ने दक्षिणी कोलकाता के चेतला इलाके में अपने घर पर रविवार तड़के आखिरी सांस ली. निर्मला मिश्रा का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है. उनका इलाज कर रहे एक सीनियर डॉक्टर ने यह जानकारी दी.
नेटफ्लिक्स से नाराज हुए एसएस राजामौली
फिल्म आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने नेटफ्लिक्स से अपनी नाराजगी जाहिर की है. सिनेमाघरों के बाद आरआरआर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. जहां इस फिल्म के सिर्फ हिंदी वर्जन को रिलीज किया गया है. नेटफ्लिक्स से इस वजह से ही एसएस राजामौली नाराज हैं क्योंकि उन्होंने बाकी भाषाओं में फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं किया है. राजामौली ने कहा- सबसे पहले तो मैं नेटफ्लिक्स से गुस्सा हूं कि उन्होंने सिर्फ हिंदी वर्जन लिया बाकी चार नहीं इसलिए मेरे पास उनके लिए शिकायत है. दूसरी बात, मैं वेस्ट से मिल रहे रिस्पॉन्स से बहुत सरप्राइज हूं.
एक विलेन रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में कुछ खास इजाफा नहीं हुआ है. एक विलेन रिटर्न्स ने दूसरे दिन करीब 7 करोड़ का ही बिजनेस किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -