Entertainment News Live: ओटीटी पर रिलीज हुई आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा', 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग खत्म
Entertainment News Live: सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी, जिन्होंने पहले हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में स्क्रीन शेयर की थी, ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के मुंबई शेड्यूल को पूरा कर लिया है. कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के रैप-अप की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है.
तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी स्टारर गॉडफादर को दशहरे के मौके पर रिलीज किया गया और फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. 'जयम' के निर्माता मोहन राजा द्वारा अभिनीत, 'गॉडफादर' ने कथित तौर पर अपने पहले दिन दुनिया भर में 38 करोड़ रुपये कमाए. 5 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म में चिरंजीवी, नयनतारा और सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं.
तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी स्टारर गॉडफादर को दशहरे के मौके पर रिलीज किया गया और फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. 'जयम' के निर्माता मोहन राजा द्वारा अभिनीत, 'गॉडफादर' ने कथित तौर पर अपने पहले दिन दुनिया भर में 38 करोड़ रुपये कमाए. 5 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म में चिरंजीवी, नयनतारा और सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं.
मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' (Ponniyin Selvan) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला लगातार जारी है. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की फिल्म पोन्नियन सेल्वन का साउथ से लेकर हिंदी बेल्ट तक हऱ जगह जलवा बरकरार है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' के छठे दिन की कमाई 20.30 करोड़ रुपए के आस-पास रही है. इस तरह फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल 149. 80 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर दिखाया है.
आदिपुरुष से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. टीज़र को लेकर चल रहे विवाद के बीच अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने बुधवार को फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की.
दरअसल, विवाद के बीच राम मंदिर के मुख्य पुजारी मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das)ने फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर कहा है कि भगवान राम, हनुमान और रावण का चित्रण महाकाव्य के अनुरूप नहीं है और इसलिए उनकी गरिमा के खिलाफ है. ने कहा कि फिल्म बनाना कोई अपराध नहीं है, लेकिन उन्हें सुर्खियों में लाने के लिए जानबूझकर विवाद पैदा करने के लिए नहीं बनाया जाना चाहिए.
सुष्मिता ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'ताली' (Taali) से अपना पहला लुक रिवील कर दिया है. इस लुक को देखकर ये साफ पता चल रहा है कि वह ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने वाली हैं. सुष्मिता सेन का ये लुक हर किसी को हैरान कर रहा है. लाल साड़ी के साथ माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाए वो दिखाई दे रही हैं. आंखों में अलग का गुस्सा उनके देखने को मिल रहा है. सुष्मिता सेन के लुक ने इस वेब सीरीज को लेकर फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है. पहली बार सुष्मिता ऐसा कोई किरदार निभाने जा रही है.
आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chadha) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की जानकारी दी है. नेटफ्लिक्स ने ट्वीट किया- 'अपने पॉपकॉर्न और गोलगप्पे तैयार कर लीजिए क्योंकि लाल सिंह चड्ढा अब रिलीज हो गई है.' जिन लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघरों पर नहीं देखा था उन्हें इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने का इंतजार था
झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa) का जबसे आगाज हुआ है ये शो किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोरता हुआ दिखाई दे रहा है. इस शो में अब तनजानियन इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल की एंट्री हुई है. उन्होंने शो की जज माधुरी दीक्षित के साथ चने के खेत में गाने पर रील बनाई है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दशहरे की छुट्टी का विक्रम वेधा को फायदा हुआ है. फिल्म के कलेक्शन में 15 प्रतिशत तक ग्रोथ हुई है. ऋतिक और सैफ की विक्रम वेधा का छठे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. दशहरे की छुट्टी पर लोग विक्रम वेधा देखने के लिए गए हैं. इस हफ्ते फिल्म के कलेक्शन गिरता जा रहा था मगर छठे दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म को लेकर उम्मीद बढ़ गई है और 50 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक विक्रम वेधा ने छठे दिन करीब 7 करोड़ का बिजनेस किया है.
बैकग्राउंड
Entertainment News Live: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chadha) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे मगर लाल सिंह चड्ढा ऑडियन्स को इंप्रेस नहीं कर पाई. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
ये है सैफ अली खान का ड्रीम प्रोजेक्ट
सैफ ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट और रोल के बारे में बताया है. जिसे सुनकर फैंस चौंक जाने वाले हैं. सैफ ने एक इंटरव्यू में अपने इस रोल के बारे में बताया है. बॉलीवुड बबल्स को दिए इंटरव्यू में अपने ड्रीम रोल के बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने कहा- मैं इस तरह से नहीं सोचता हूं. मैं सिर्फ उस बारे में सोचता हूं जो मुझे ऑफर किया जाता है. मेरा कोई ड्रीम सबजेक्ट नहीं है. मुझे नहीं लगता इस बारे में सोचने का कोई प्वाइंट है लेकिन मैं महाभारत में काम करना चाहता हूं अगर उसे कोई लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की तरह बनाए. हम इस बारे में अजय देवगन से कच्चे धागे के समय से बात कर रहे हैं. हमारी जनरेशन में ये ड्रीम सबजेक्ट है.
दशहरे का विक्रम वेधा को हुआ फायदा
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा को दशहरे की छुट्टी का फायदा हो गया है. छठे दिन फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हुआ है. फिल्म ने छठे दिन 7 करोड़ का बिजनेस किया है. छठे दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म को लेकर उम्मीद बढ़ गई है और 50 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है. गुरुवार को कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -