Entertainment News Live: ईशान खट्टर ने अनन्या संग ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, चंदन प्रभाकर नहीं होंगे 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा

Entertainment News Live: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के नए एपिसोड का प्रीमियर हो गया है. इस एपिसोड में ईशान, अनन्या और कैटरीना ने कई खुलासे किए हैं.

ABP Live Last Updated: 08 Sep 2022 11:04 PM
'हमें सिर्फ डांडी मार्च या भूख हड़ताल करने से आजादी नहीं मिली'

Kangana Ranaut On Dandi March : देश की आजादी और उससे जुड़े बड़े आंदोलनों को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर बयान देकर विवाद खड़ा कर देती हैं. 'कर्तव्य पथ' कार्यक्रम में पहुंचीं कंगना रनौत ने महात्मा गांधी के आंदोलन दांडी मार्च और भूख हड़ताल को लेकर विवादित बयान दिया है. 'कर्तव्य पथ' कार्यक्रम में पहुंची कंगना रनौत ने कहा है कि ''हमें दांडी मार्च या भूख हड़ताल करके ही आजादी मिली है तो ऐसा नहीं है. आजादी के दौरान नेताजी और सावरकर जी के संघर्ष को दरकिनार कर दिया गया था. साथ ही उन्होंने आज के दिन को उन्होंने सौभाग्य का दिन बताया है. कंगना ने आगे कहा कि मुझे हमेशा ही लगा है कि कुछ दो तीन लोग ही हैं जो स्वतंत्रता सेनानी के रूप में उभर कर सामने आए. लेकिन वह सच्चाई नहीं है स्वतंत्रता की और स्वतंत्रता के संघर्ष की. नेता जी ने पहले ही स्वतंत्र भारत की घोषणा कर दी थी. काला पानी में अगर आपको याद हो. और वही हुआ.''


खतरे में है केआरके की जान?

KRK Life In Danger! : अभिनेता और फिल्म आलोचक कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ केआरके को जमानत मिल गई है. इसी बीच केआरके के बेटे फैजल कमाल (Faisal Kamal) ने उन्हीं के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया. ट्वीट में फैजल ने दावा किया है कि कुछ लोग मेरे पिता को जान से मारने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. साथ ही फैजल ने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और देवेंद्र फणनवीस (Devendra Fadnavis) ने  मदद की गुहार भी लगाई है. 



विराट पर प्यार लुटा रहे फैंस

Virat Praise Anushka : इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी से कितना प्यार करते हैं ये वो कई बार ज़ाहिर कर चुके हैं. चाहें स्टेडियम हो या सोशल मीडिया...विराट अपनी पत्नी की तारीफ करने से कहीं नहीं चूकते. खासतौर पर स्टेडियम में तो विराट कई  बार अनुष्का पर प्यार लुटा चुके हैं. आज भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडिया में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा और जीत का क्रेडिट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया. फैंस विराट की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं.













अल्लू अर्जुन देने जा रहे हैं सलमान खान को टक्कर

Allu Arjun Fees: साल 2021 में आई अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) को लोगों के दिलों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक खूब सफलता हासिल हुई थी. अब लोग इस फिल्म के दूसरे पार्ट यानी पुष्पा 2 (Pushpa 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के लिए पूजा रखी गई थी, वहीं खबर है कि जल्दी ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है. इसी बीच अब खबर आ रही है कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने पुष्पा 2 की अपनी फीस से सलमान खान (Salman Khan) को टक्कर दी है.कोईमोई की एक रिपोर्ट के अनुसार अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ के लिए 125 करोड़ की एक मोटी फीस वसूली है, जिससे उनका नाम भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में शुमार हो चुका है. 

Urfi Javed ने अंजलि अरोड़ा के MMS लीक विवाद पर तोड़ी चुप्पी

सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा बीते कुछ समय से अपने एमएमएस लीक (MMS Leak) को लेकर सुर्खियों में हैं. इसकी वजह से अंजलि को खूब आलोचना का सामना करना पड़ा. हालांकि, उन्होंने साफ भी किया कि, लीक हुए MMS में वह नहीं हैं. इसके बावजूद वह टार्गेट की जाती हैं. उनके एमएमएस लीक विवाद पर अब टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने रिएक्शन दिया है.


‘जूम’ के मुताबिक उर्फी जावेद ने अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) के एमएमएस लीक पर कहा, “भले ही यह वह हो और वह नहीं चाहती थी कि, वीडियो बाहर हो. अगर यह लीक हुआ है तो वह अभी भी यहां विक्टिम है. आप लोग इसे क्यों नहीं समझते? भले ही उसने ऐसा किया हो या किसी लड़की ने खुद को रिकॉर्ड किया हो. अगर ये वीडियो लीक होता है तो भी वह विक्टिम है. उन्होंने अपने लिए वीडियो रिकॉर्ड किया. वह नहीं चाहती थी कि दुनिया इसे देखे.”

विक्रम वेधा का ट्रेलर हुआ रिलीज

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में ऋतिक और सैफ जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में शोभिता और राधिका आप्टे भी अहम किरदार निभाती नजर आने वाली हैं.


 


हॉलीवुड एक्टर जेसन मोमोआ ने कटवा दिए अपने खूबसूरत बाल

जेसन मोमोआ की लगभग सभी फिल्मों में आपने उनके लंबे बाल देखे होंगे लेकिन अब एक्टर ने अपने इन खूबसूरत बालों को कटवा दिया है. एक्टर के प्रसंशक इस खबर को सुनने के बाद यकीनन चौंक गए होंगे, क्योंकि ऐसा काम उन्होंने जीवन में पहली बार किया है. अब उन्होंने अपने ये बाल क्यों कटवाए हैं ये भी आपको आगे बताते हैं. 


जेसन मोमोआ ने अपने ट्रेड मार्क बालों को इसलिए कटवा दिया है क्योंकि ऐसा करके वो सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल के प्रति अपना विरोध कर लोगों का ध्यान खींचना चाहते हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने बालों की बली देते नजर आ रहे हैं. चेहरे पर उनके दुख और अफसोस जरूर है लेकिन वो लोगों के बीच जागरुकता फैलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगवाना चाहते हैं. 





Brahmastra को लेकर बोले Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर ने बताया कि कैसे पिछले कुछ वर्षों में ये साइंस फिक्शन उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. रणबीर ने कहा, "ब्रह्मास्त्र अब हमारे डीएनए का हिस्सा है. पांच साल हो गए हैं. अयान, आलिया और मैं भी वास्तव में करीबी दोस्त हैं, इसलिए हमारे जीवन में हर अवसर पर, अगर यह जन्मदिन है, अगर यह दिवाली है, अगर यह क्रिसमस है, अगर यह हमारी शादी है, तो हम हमेशा ब्रह्मास्त्र के बारे में बात कर रहे थे. इसलिए, इसने वास्तव में हमारे सिस्टम को कभी नहीं छोड़ा."

Thank God से अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा का लुक आया सामने

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)  और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) की रिलीज का फैंस काफी समय से इंतजार रहे हैं. फिल्म की रिलीज में अभी थोड़ा समय है लेकिन उससे पहले 'थैंक गॉड' का ट्रेलर (Thank God Trailer) रिलीज होने जा रहा है. अजय देवगन ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करने के साथ ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान किया है. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी फिल्म से लुक सामने आ गया है. 









अनन्या पांडे के साथ ब्रेकअप पर ईशान खट्टर ने तोड़ी चुप्पी

 ईशान खट्टर ने पहली बार अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी. करण जौहर ने शो में ईशान से अनन्या के साथ उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की. अनन्या  और ईशान ने कभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया मगर दोनों अक्सर साथ स्पॉट होते थे. दोनों के एक समय पर आकर ये स्वीकार कर लिया था कि वह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब कॉफी विद करण 7 में ईशान ने अनन्या को लेकर अपने विचार साझा किए.


कॉफी विद करण 7 में करण जौहर ने ईशान से पूछा- आपने अनन्या पांडे के साथ ब्रेकअप कर लिया है. इस पर ईशान ने कहा- क्या ये सच है? करण ने अनन्या पांडे वाले एपिसोड में खुलासा किया था कि एक्ट्रेस ने ईशान के साथ ब्रेकअप किया था. इस पर ईशान ने कहा- ये मैटर नहीं करता है किसने किसके साथ ब्रेकअप किया लेकिन ये कंफर्म है कि अब वह सिंगल हैं.

Katrina Kaif के भाई को डेट कर रही हैं ये एक्ट्रेस

कैटरीना कैफ और विकी कौशल के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे दोनों की तस्वीरों के इंटरनेट पर आने के बाद कैटरीना के भाई सेबेस्टियन और इलियाना डिक्रूज के डेटिंग की अफवाहें शुरू हुईं. कैटरीना का जन्मदिन मनाने के लिए इलियाना इस कपल और उनके दोस्तों के साथ शामिल हुई थीं. कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ, दोस्त शरवरी वाघ, सनी कौशल और मिनी माथुर भी मौजूद थे.


तस्वीरों के बारे में बात करते हुए, करण ने कैफ परिवार के साथ इलियाना के कनेक्शन का उल्लेख किया और कहा, 'हमें इसकी पुष्टि करने की ज़रूरत नहीं है', रिश्ते की पुष्टि करते हुए प्रतीत होता है.“ मालदीव की यात्रा पर कुछ तस्वीरें सामने आईं और मैं अपने दिमाग में गणित कर रहा था. मैंने कहा, 'ठीक है, मैंने इन दोनों को पहली बार किसी पार्टी में अपने सामने मिलते देखा' और मुझे ऐसा लग रहा है कि 'वह भी तेजी से आगे बढ़ा.'

चंदन प्रभाकर ने छोड़ा कपिल शर्मा का शो

द कपिल शर्मा शो में चंदन प्रभाकर अलग-अलग किरदार में लोगों को हंसाते नजर आते थे. वह शो में हवलदार हरपाल सिंह, झंडा सिंह, राजू और चंदू चायवाला का किरदार निभाते थे.  चंदन के शो छोड़ने के बाद फैंस अटकलें लगा रहे थे कि कपिल और उनकी लड़ाई हो गई. अब इसको चंदन ने साफ कर दिया है कि वह किस वजह से शो का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं.

Brahmastra को लेकर चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड के बीच बोलीं Alia Bhatt

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र को लेकर अब विरोध के स्वर सुनाई देने लगे हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बॉयकॉट भी ट्रेंड कर रहा है, लेकिन इस सब के बावजूद आलिया का मानना है कि ये फिल्म रिलीज के लिए बेहतरीन समय है. आलिया भट्ट ने बुधवार को कहा कि उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज के लिए 9 सितंबर एक अच्छी तारीख है.


उन्होंने कहा कि "यह एक फिल्म रिलीज करने के लिए एक अच्छा माहौल है". बुधवार को दिल्ली में एक प्रेस मीट में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से पूछा गया कि क्या ब्रह्मास्त्र रिलीज करने के लिए यह सही माहौल है. आलिया ने जवाब दिया, "क्लाइमेट बस ये है की सितंबर है फिर अक्टूबर आएगा."

अनन्या पांडे संग नेपोटिज्म वाले पुराने बयान पर एक बार फिर बोले सिद्धांत चतुर्वेदी

शो के दौरान करण जौहर ने सिद्धांत चतुर्वेदी को उनके उस बयान के बारे में याद दिलाया जो उन्होंने नेपोटिज्म वाले सवाल पर अनन्या (Ananya Pandey) की टांग खींचते हुए कहा था. करण जौहर ने कहा कि सिद्धांत क्या तुम्हें वो राउंट टेबल याद है जब आपने अनन्या के साथ नेपोटिज्म पर अपना बयान दिया था. आपके इस स्ट्ऱॉन्ग कमेंट की खूब सराहना भी की गई थी, लेकिन अनन्या को अपने बयान को लेकर ट्रोल होना पड़ा था. 


करण के इस सवाल का जवाब देते हुए सिद्धांत ने कहा कि मेरा मकसद किसी के दिल को चोट पहुंचाने का या नुकसान पहुंचाने का नहीं था. उन्होंने कहा कि मुझे ये अपना सच लगा और मैं हमेशा अपना सच बोलूंगा, क्योंकि मेरा मतलब आप जानते हैं, जो कि थोड़ा मुश्किल रहा है.

बैकग्राउंड

Entertainment News Live: कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) के नए एपिसोड का प्रीमियर हो गया है. इस एपिसोड में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी आए थे. इस एपिसोड में तीनों ने ढेर सारी मस्ती की और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. ईशान खट्टर ने अपने ब्रेकअप के बारे में बात की. वहीं कैटरीना कैफ अपनी और विक्की कौशल की लव लाइफ के बारे में बात करती नजर आईं.


चंदन प्रभाकर द कपिल शर्मा शो में नहीं आएंगे नजर


द कपिल शर्मा शो में इस बार कई नए किरदार देखने को मिलने वाले हैं. शो के इस सीजन में कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आने वाले हैं. इस लिस्ट में चंदू का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) भी शामिल हो गए हैं. द कपिल शर्मा शो ने कंफर्म कर दिया है कि नए सीजन में चंदन प्रभाकर भी नजर नहीं आएंगे. चंदन और कपिल कई सालों से साथ में काम करते आ रहे हैं और दोनों बहुत ही क्लोज फ्रेंड हैं. 


कैटरीना कैफ के भाई को डेट कर रही हैं ये एक्ट्रेस


करण जौहर ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि इलियाना डिक्रूज और कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल डेटिंग कर रहे हैं. फिल्म निर्माता ने 'कॉफी विद करण 7' के नवीनतम एपिसोड में कैटरीना कैफ की विशेषता पर भी बात की. जैसा कि करण ने इलियाना और सेबेस्टियन के बारे में बात की, कैटरीना ने पुष्टि नहीं की और न ही इनकार किया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.