Entertainment News Live: ब्रह्मास्त्र की दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धूम, केआरके ने किया ट्वीट
Entertainment News Live: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर ब्रह्मास्त्र पर निशाना साधा है. उन्होंने फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर को फेक बताने के दावे पर रिएक्ट किया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है.
कंगना ने फिल्ममेकर-राइटर Eray Mridula Cather का ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का नंबर गलत बताने के बारे में उन्होंने लिखा है. कंगना ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया है.
बॉलीवुड क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) अपने विवादित बयानों के लेकर हमेशा चर्चा में छाए रहते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से केआरके (KRK) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. हाल ही में उन्हें मुंबई पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया था, जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें जमानत भी मिल गई थी. अब केआरके ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान करते हुए कहा है कि वो अपना बदला लेने के लिए वापस आ गए हैं.
कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने रविवार के कुछ देर पहले ही एक ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में उन्होंने चेतावनी देते हुए लिखा है- मैं अपने प्रतिशोध के लिए वापस आ गया हूं....केआरके को दो अलग-अलग ट्वीट्स के लिए गिरफ्तार किया गया था.
टॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कृष्णम राजू (krishnam Raju) का निधन हो गया है. कृष्णम राजू ने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. अभिनेता उप्पलपति कृष्णम राजू के परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं. 'बाहुबली' स्टार प्रभास उनके भतीजे हैं. कृष्णम राजू दो बार आंध्र प्रदेश सरकार के नंदी पुरस्कार विजेता होने के अलावा, कृष्णम राजू ने 1986 में 'तंद्रा पपरायुडु' के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता. उन्हें 2006 में फिल्मफेयर साउथ 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सफल फिल्मों की बात करें तो लिस्ट में 'अमारा दीपम', 'सीता रामुलु', 'कटकताला रुद्रैया' और कई अन्य शामिल हैं.
ब्रह्मास्त्र ने पहले ही दिन कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये महामारी के बाद ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ब्रह्मास्त्र के बिजनेस में दूसरे दिन भी काफी इजाफा हुआ है. फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जिसे देखकर कहा जा सकता है इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रह्मास्त्र ने दूसरे दिन करीब 42 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसमें 37 करोड़ हिंदी भाषा का है और 5 करोड़ दूसरी भाषाओं का है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन करीब 79 करोड़ हो जाएगा.
बैकग्राउंड
Entertainment News Live: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का दुनियाभर में जादू चल गया है. ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन ही धमाकेदार कमाई की है और अब दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म ने दूसरे दिन भी शानदार कमाई की है. ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है वह वीकेंड तक 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर देगी. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. फिल्म में रणबीर-आलिया के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं.
केआरके ने किया ट्वीट
कमाल राशिद खान को हाल ही में उन्हें मुंबई पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया था, जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें जमानत भी मिल गई थी. जेल से रिहा होने के बाद केआरके ने पहला ट्वीट किया है. अब केआरके ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान करते हुए कहा है कि वो अपना बदला लेने के लिए वापस आ गए हैं.
टॉलीवुड के 'रिबेल स्टार' कृष्णम राजू का निधन
टॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कृष्णम राजू (krishnam Raju) का निधन हो गया है. कृष्णम राजू ने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. अभिनेता उप्पलपति कृष्णम राजू के परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं. 'बाहुबली' स्टार प्रभास उनके भतीजे हैं. टॉलीवुड के 'रिबेल स्टार' के रूप में लोकप्रिय कृष्णम राजू ने पांच दशकों से अधिक के करियर में 180 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. वह आखिरी बार प्रभास के साथ फिल्म राधे श्याम में नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -