Entertainment News Live Updates: 'बृह्मास्त्र का नया पोस्टर जारी, वायरस की वजह से Justin Bieber का आधा चेहरा पैरालाइज
Entertainment News Live: चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित वाईआरएफ प्रोडक्शन 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई है.
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नागार्जुन स्टारर फिल्म 'बृह्मास्त्र' का नाय पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है. इस पोस्टर में नागार्जुन खून से सने हुए नज़र आ रहे हैं. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर जारी किया है. इससे पहले हाल ही में अमिताभ का पोस्टर रिलीज़ किया गया था.
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा रहमान (Khatija Rahman) ने रियासदीन शेख मोहम्मद (Riyasdin Sheikh Mohammed) से शादी कर ली है. एआर रहमान ने बड़े धूमधाम से अपनी बेटी की शादी की. 5 मई को रहमान ने सोशल मीडिया पर बेटी खतीजा (Khatija) की शादी की फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद अब रहमान ने सोशल मीडिया (Social Media) पर बेटी की शादी से जुड़ा एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिंगर भावुक नज़र आ रहे हैं.
जाने माने सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) अपना आधा चेहरा महसूस नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि एक दुर्लभ वायरस के चलते वह लकवा (पैरालाइज) से ग्रसित हो गए हैं. इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने भी सोशल मीडिया के जारिए से दी है. सिंगर की इस हालत के बाद उन्हें 'टोरंटो और वाशिंगटन डीसी' में अपने शो रद्द करने पड़े. सोशल मीडिया पर ढाई मिनट के पोस्ट में सिंगर ने समझाया और दिखाया कि, वह रामसे हंट सिंड्रोम से पीड़ित हैं, एक दुर्लभ वायरस जो चेहरे की नसों को प्रभावित करता है और चेहरे के पक्षाघात का कारण बन सकता है. उन्होंने कहा है कि जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं आंख नहीं झपका पा रहा हूं. मैं अपने चेहरे के इस तरफ मुस्कुरा नहीं सकता.
हाल ही में इस दुनिया को छोड़ने वाले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का आज जन्मदिन हैं. मूसेवाला अगर हमारे बीच होते तो आज वो 29वां जन्मदिन मना रहे होते. इस खास दिन पर मूसेवाला के समर्थक भारी संख्या में उनके गांव मूसा पहुंच रहे हैं. बता दें कि 29 मई को गांव जाते वक्त मूसेवा
अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' ने पहले हफ्ते केवल 55.05 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस किया. फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़, दूसरे दिन 12.60 करोड़, तीसरे दिन 16.10 करोड़, चौथे दिन 5 करोड़, पांचवें दिन 4.25 करोड़, छठे दिन 3.60 करोड़ और सातवें दिन 2.80 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस किया है. रिपोर्ट के मुताबिक कम संख्या में दर्शकों के पहुंचने के कारण कई सिनेमाघरों में सुबह के शो को रद्द कर किया जा रहा है. इसके अलावा जहां शो जारी हैं, वहां भी बेहद कम दर्शक ही फिल्म देखने पहुंच रहे हैं.
बैकग्राउंड
Entertainment News Live: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हालिया रिलीज़ फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई करने में नाकाम रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 150 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट के साथ बनाई गई थी, लेकिन इसने पहले हफ्ते में केवल 55.05 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस किया. बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़, दूसरे दिन 12.60 करोड़, तीसरे दिन 16.10 करोड़, चौथे दिन 5 करोड़, पांचवें दिन 4.25 करोड़, छठे दिन 3.60 करोड़ और सातवें दिन 2.80 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस किया है.
चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित वाईआरएफ प्रोडक्शन 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, जहां यह अलग-अलग क्षेत्रों की दो फिल्मों - त्रिभाषी 'मेजर' और अखिल भारतीय 'विक्रम' से टकराई. जहां 'मेजर' और 'विक्रम' दोनों ही अपने कलेक्शन में उछाल दर्ज कर रहे हैं, वहीं 'सम्राट पृथ्वीराज' को इसकी भव्यता और पैमाने के बावजूद सिनेप्रेमियों ने खारिज कर दिया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर 'सम्राट पृथ्वीराज के भारत के कारोबार' के आंकड़े साझा किए. उन्होंने ट्वीट किया, "हैशटैग सम्राट पृथ्वीराज को खारिज कर दिया गया है, एक तरफ भारी बजट और दूसरी तरफ खराब नतीजे ने उद्योग के भीतर सदमे की लहरें भेज दी हैं, शुक्र 10.70 करोड़, शनि 12.60 करोड़, सूर्य 16.10 करोड़, सोम 5 करोड़ , मंगल 4.25 करोड़, बुध 3.60 करोड़, गुरु 2.80 करोड़। कुल: 55.05 करोड़। हैशटैग इंडिया बिज."
कई शो कैंसल
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक कम संख्या में दर्शकों के पहुंचने के कारण कई सिनेमाघरों में सुबह के शो को रद्द कर किया जा रहा है. इसके अलावा जहां शो जारी हैं, वहां भी बेहद कम दर्शक ही फिल्म देखने पहुंच रहे हैं. हाल में आई रिपोर्ट में कहा गया कि मुंबई में फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में नाकाम रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -