Entertainment News Live: सालों बाद टीवी पर आमिर खान की एंट्री, हॉलीवुड डेब्यू में छा गए पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान
Entertainment News Live Updates: तेजस्वीर प्रकाश और करण कुंद्रा का म्यूज़िक एल्बम बारिश आई है कल रिलीज़ किया जाएगा. एंटरटेनमेंट जगत की सभी बड़ी खबरों को लिए बने रहे हमारे साथ.
LIVE
![Entertainment News Live: सालों बाद टीवी पर आमिर खान की एंट्री, हॉलीवुड डेब्यू में छा गए पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान Entertainment News Live: सालों बाद टीवी पर आमिर खान की एंट्री, हॉलीवुड डेब्यू में छा गए पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/fe55e1262b362fdb29f5f7a666f434a01657731481_original.jpg)
Background
Entertainment News Live Updates: अपने नए म्यूज़िक वीडियो 'बारिश आई है' (Baarish Aayi Hai) के लिए तैयार तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundra) ने इस गाने को सुपरहिट होने की उम्मीद जताई है. संगीत वीडियो में आने के बारे में बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, "रिलीज होने से पहले ही गाने पर हमारे प्रशंसकों की प्रतिक्रिया देखना वास्तव में उत्साहजनक है. मुझे विश्वास है कि यह इस सीजन का सबसे अच्छा मानसून गीत होगा. श्रेया घोषाल, स्टेबिन बेन और वीवाईआरएल के साथ काम करना मुझे भाग्यशाली महसूस कराते हैं."
इससे पहले म्यूजिक लेबल ने दो खूबसूरत म्यूजिक वीडियो जारी किए जिन्हें बड़ी सफलता मिली. पिछले साल (2021) वीवायआरएल ओरिजिनल्स ने हिना खान और शहीर शेख की विशेषता वाली 'बारिश बन जाना' का निर्माण किया. 2020 में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की विशेषता वाले 'बारिश' लेबल को रिलीज किया गया. तो इस तरह से ये नया गाना उनके बरिश गाने की फ्रेंचाइजी का हिस्सा है.
करण कुंद्रा ने कहा, "'बारिश आई है' एक खूबसूरत गाना है. वीवायआरएल ओरिजिनल्स के पिछले दो बारिश गाने चार्टबस्टर्स थे, और हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह गाना हैट्रिक को पूरा करेगा." 'बारिश आई है' 14 जुलाई को वीवायआरएल ओरिजिनल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी. वीवायआरएल ओरिजिनल्स द्वारा निर्मित इस गाने को श्रेया घोषाल और स्टेबिन बेन ने गाया है.
'हप्पू की उलटन पलटन' ने रचा इतिहास
कॉमेडी सिटकॉम 'हप्पू की उलटन पलटन' ने हाल ही में 800 एपिसोड पूरे किए हैं. यह पूरी कास्ट के लिए जश्न का क्षण था और उनमें से कई शो की सफलता पर पुरानी यादों में खो गए. उन्होंने सेट से कुछ पल और अब तक के अपने सफर को साझा किया. अभिनेता योगेश त्रिपाठी, उर्फ दरोगा हप्पू सिंह, कहते हैं: "तीन साल से अधिक समय तक शो की सफल यात्रा जश्न मनाने का एक बड़ा कारण है, और अब 800-एपिसोड का माइलस्टोन सोने पर सुहागा है. हमने जो मजेदार यादें बनाई हैं। पूरी टीम के लिए गर्व की बात है.
कैंसर हॉस्पिटल में पहुंचीं सोनाली बेंद्रे
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) उन स्टार्स में से एक हैं जो कैंसर (Cancer) जैसी गंभीर और घातक बीमारी को मात देकर वापस लौटी हैं. सोनाली को साल 2018 में मेटास्टेटिक कैंसर (Metastatic Cancer) का पता चला था जिसके बाद न्यूयॉर्क में एक्ट्रेस का इलाज चल, हालांकि अब एक्ट्रेस कैंसर मुक्त हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं. हाल ही में सोनाली ने फिर से उस हॉस्पिटल को विज़िट किया जहां चार साल पहले उन्होंने अपना कैंसर ट्रीटमेंट करवाया था. हॉस्पिटल के अंदर से एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी हाल ही की और पुरानी फोटो नज़र आ रही हैं जब उनका इलाज चल रहा था.
View this post on Instagram
MS मार्वल में छा गए फवाद खान
हॉलीवुड सीरिज MS मार्वल के पांचवे एपिसोड (Ms Marvel Episode 5) का इंतजार खत्म हो गया है. इस एपिसोड को पाकिस्तानी और बॉलीवुड फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इस एपिसोड में पाकिस्तान के दमदार अभिनेता फवाद खान (Fawad Khan) नजर आ रहे हैं. फवाद ने एमएस मार्वल (MS MArvel) के इस एपिसोड में कमाल कर दिया. स्क्रीन पर उनको देख फैंस दीवाने हो गये हैं. फवाद का चार्म आज भी बरकरार है. ट्विटर पर फवाद के इस एपिसोड के क्लिप जमकर वायरल हो रहे हैं.
#FawadKhan graces the screen in #MsMarvel pic.twitter.com/I0OFpInWjg
— Fawad Khan FC (@TeamFawadAKhan) July 6, 2022
छोटे पर्दे पर आमिर की एंट्री
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) के जल्द टीवी पर धमाकेदार एंट्री करने की खबरें हैं. मिस्टर-परफेक्शनिस्ट टीवी पर 'डांस दीवाने जूनियर (Dance Deewane Juniors)' के ग्रैंड फिनाले में बतौर मेहमान नजर आएंगे. शो से जुड़े कई प्रोमो वीडियो जारी हो चुके हैं. इसमें टीवी के स्टार्स आमिर खान के आगमन को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. साथ ही आमिर के फैंस भी उनके टीवी पर लौटने पर काफी खुश हैं.
View this post on Instagram
जाह्नवी कपूर ने सिखी बिहारी बोली
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जल्द ही 'गुड लक जैरी' (Good Luck Jerry) में नज़र आने वाली हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए जाह्नवी ने बताया कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'गुड लक जेरी' के लिए बिहारी बोली सीखी है. यहां तक की एक्ट्रेस ने बिहारी में गाली देना भी सीखा है.
View this post on Instagram
नीतू कपूर और रणबीर कपूर का डांस वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा
मशहूर एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) इन दिनों खूब फॉर्म में हैं. पैपराजियों से हर वक्त घिरी रहती हैं. उनसे खूब बातें करती हैं. डांस रियलिटी शो में बिजी हैं. दादी बनने वाली हैं. लाइफ के अच्छे फेज से गुजर रही हैं. नीतू कपूर के डांस वीडियोज भी खूब वायरल होते हैं. ऐसा ही एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) के गाने पर स्टेप टू स्टेप मिलाती नजर आ रही हैं. इस दौरान उनकी एनर्जी देखने लायक है और वीडियो देख किसी का भी मूड अच्छा हो जाएगा. ये वीडियो डांस दीवाने जूनियर्स का है. देखें.
View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)