Entertainment News Live: पांचवें दिन भी ब्रह्मास्त्र ने की डबल डिजिट में कमाई और फिल्म के पार्ट 2 पर निर्देशक ने दिया बड़ा अपडेट
Entertainment News Live Updates: टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड या फिर कोई वेब सीरीज़, मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों के लिए बने रहे हमारे इस लाइव पेज पर. यहां मिलेगी पल पल की अपडेट.
LIVE
Background
Entertainment News Live Updates: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म का ओपनिंग वीकेंड धमाकेदार होने के साथ सोमवार का दिन भी अच्छा रहा. अब बायकॉट ट्रेंड के बीच फिल्म ने 5वें दिन भी शानदार कमाई की है. फिल्म ने रिलीज़ के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 12.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. बता दें कि फिल्म दुनियाभर में भी 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पहले ही पार कर चुकी है.
आपको बता दें कि फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 11.50 करोड़ जबकि अलग-अलग भाषाओं में डब पर करीब 1 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. वहीं इसके पहले सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 16 करोड़ रुपये के आस-पास रहा. रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ और दूसरे दिन यानी शनिवार को 42 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग हासिल हुई थी और इसने 37 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
कब रिलीज़ होगा ब्रह्मास्त्र का पार्ट 2
ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 की रिलीज़ के बाद अब बहुत से दर्शक इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इसको लेकर फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने खुलासा किया है कि ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 दिसंबर 2025 तक रिलीज कर दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने डेट नहीं बताई है. अयान ने कहा कि हमारा टारगेट है कि ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 को हम तीन सालों में बनाकर रिलीज कर दें. उन्होंने कि इस टारगेट को मैच कर पाना हमारे लिए मुश्किल होगा क्योंकि पार्ट वन बनाने में हमें काफी वक्त लगा. हालांकि अब हमने सीख लिया है कि ऐसी फिल्में कैसे बनाई जाती हैं.
सलमान चिरंजीवी एक साथ
God Father Song Teaser: सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉड फादर के पहले गाने का टीज़र जारी कर दिया गया है. इस गाने में पहली बार एक साथ सलमान खान और चिरंजीवी की जोड़ी देखने को मिल रही है. 16 सितंबर को ये गाना रिलीज़ किया जाएगा. इस गाने के बोल हैं Thaar Maar Thakkar Maar.
मुश्किल में Thank God
Thank God In Trouble: अजय देवगन, रकुलप्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' मुश्किल में आ गई है. वकील हिमांशु श्रीवास्तव ने जौनपुर कोर्ट में फिल्म के अभिनेताओं के अलावा डायरेक्टर इंद्र कुमार पर केस दर्ज कराया है. याचिकाकर्ता का बयान 18 नवंबर को दर्ज किया जाएगा. याचिकाकर्ता के अनुसार, फिल्म का ट्रेलर जो रिलीज हो चुका है, उसमें धर्म का मजाक उड़ाया गया है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. याचिका में उन्होंने कहा कि अजय देवगन सूट पहने हुए चित्रगुप्त का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं और एक सीन में वह चुटकुले सुनाते और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. इस याचिका में कहा गया है, "चित्रगुप्त को कर्म का देवता माना जाता है और वह एक आदमी के अच्छे और बुरे कर्मों का रिकॉर्ड रखता है. देवताओं का ऐसा चित्रण एक अप्रिय स्थिति पैदा कर सकता है क्योंकि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करता है."
कपिल के शो का नया प्रोमो
कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो उनके शो द कपिल शर्मा शो का प्रोमो है. इसमें फिल्म मिडिल क्लास वल की टीम अनुभव सिन्हा के साथ शो के स्टेज पर दिखाई दे रही है. वीडियो काफी मज़ेदार है. आप भी देखें.
View this post on Instagram
Brahmastra Part 2: ब्रह्मास्त्र का दूसरा पार्ट कब आएगा?
Brahmastra Part 2 Release Date: ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने कहा है कि तीन साल बाद इसका अगला पार्ट रिलीज़ कर दिया जाएगा. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि साल 2025 में ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 रिलीज़ करने का टारगेट है. बता दें कि हाल ही में रिलीज़ हुई ब्रह्मास्त्र समीक्षकों की तारीफें भले न बटोर पाई हो, लेकिन दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म ने पांच दिनों में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस कर लिया है.
Brahmastra Box Office: ब्रह्मास्त्र का अच्छा कारोबार जारी
Brahmastra Box Office Day 5: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र तमाम विरोध के बावजूद सिनेमाघरों तक फैंस को खींचने में कामयाब रही है. फिल्म ने वीकेंड पर धमाकेदार कमाई के बाद अब पांचवें दिन भी डबल डिजिट में कारोबार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने मंगलवार को 12.50 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. इससे पहले फिल्म ने पहले दिन 37 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 42 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 45 करोड़ रुपये और चौथे दिन करीब 16 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.