Entertainment News Live: अनेरी वजानी हुई 'खतरों के खिलाड़ी' से बाहर, आर माधवन के बेटे ने स्वीमिंग में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड
Entertainment News Live 18 July 2022: हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज शादी के बंधन में बंध गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
LIVE
Background
Entertainment News Live 18 July 2022: हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज और एक्टर बेन एफ्लेक आखिरकार अब शादी के बंधन में बंध गए है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेनिफर और बेन ने बीते शनिवार को शादी की है. दोनों हॉलीवुड स्टार ने नेवादा से मैरिज लाइसेंस कलेक्ट किया है. जेनिफर और बेन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
खतरों के खिलाड़ी ने अनेरी हुई बाहर
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का स्टंट रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 से तीसरे हफ्ते अनेरी वजानी बाहर हो गई हैं. अनेरी के साथ शिवांगी जोशी और मिस्टर फैजू एलिमिनेशन स्टंट में गए थे. स्टंट टाइम पूरा ना कर पाने की वजह से अनेरी को शो को अलविदा कहकर जाना पड़ा.
आदित्य पाटिल ने जीता डांस दीवाने जूनियर
डांस दीवाने जूनियर (Dance Deewane Junior) के पहले सीजन का फिनाले हो चुका है. इस शो को पहला विनर आदित्य पाटिल (Aditya Patil) के रूप में मिल चुका है. आदित्य पाटिल अभी महज 8 साल के हैं. इस सीजन के दौरान कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर (Pratik Utekar) ने उन्हें डांस की ट्रेनिंग दी थी.फिनाले में आदित्य की टक्कर तुषार शेट्टी के ऑल स्टार्स ग्रुप देखने को मिली लेकिन वोटिंग में आदित्य ने बाजी मार ली और विनर बन गए.
हिट का बॉक्स ऑफिस पर जलवा
राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म हिट का जादू बॉक्स ऑफिस पर चल गया है. इस फिल्म ने तीसरे दिन अच्छी कमाई की है. फिल्म का वीकेंड का कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म ने तीसरे दिन 2.23 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 5.59 करोड़ हो गया है.
सुष्मिता सेन का उर्फी ने किया समर्थन
Urfi Javed On Sushmita Sen: इंटरनेट सेंसेशन और सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाली एक्ट्रेस में से एक उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का ललित मोदी वाले मामले में समर्थन किया है. उर्फी ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जो एक्ट्रेस को गोल्ड डिगर यानी लालची कह रहे हैं. स्पॉटबॉय से बात करते हुए उर्फी ने कहा, "सुष्मिता पहले से ही बहुत अमीर महिला हैं... वो बस ऐसे शख्स को डेट कर रही हैं जो उनसे थोड़ा ज्यादा अमीर है."
सुष्मिता के सपोर्ट मे आए विक्रम भट्ट
ललित मोदी संग अफेयर के खुलासे के बाद सुष्मिता जमकर ट्रोल हो रही हैं. इसी बीच सुष्मिता सेन के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रहे निर्देशक विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) एक्ट्रेस के सपोर्ट में आ गए हैं. सुष्मिता सेन को लालची कहने वालों मुंहतोड़ जवाब देते हुए विक्रम भट्ट ने कहा कि 'वो एक ऐसी महिला हैं जिन्हें बैंक बैलेंस से फर्क नहीं पड़ता, वो बैंक बैलेंस देखती भी नहीं हैं.' इंडिया टुडे से बात करते हुए विक्रम भट्ट ने कहा, 'सुष्मिता सेन वो आखिरी शख्स हैं जो किसी से प्यार करने से पहले उसका बैंक बैलेंस देखती हों!'
संसद में निरहुआ के शपथ लेने पर सामने आया आम्रपाली दुबे का रिएक्शन
दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने सोमवार को संसद में बतौर सांसद शपथ ली है. ऐसे में निरहुआ के शपथ लेने पर भोजपुरी सुपरस्टार आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने निरहुआ का शपथ लेते हुए वीडियो शेयर किया है.
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर छाई राजकुमार राव की 'हिट'
राजकुमार राव की फिल्म हिट ऑडियन्स का दिल जीतने में कामयाब रही है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म ने पहले वीकेंड अच्छी कमाई की है. हिट का टोटल कलेक्शन 5.59 करोड़ हो गया है.
View this post on Instagram
डंकी के सेट से सामने आई शाहरुख खान की तस्वीर
शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म डंकी की लंदन में शूटिंग कर रहे हैं. डंकी के सेट से शाहरुख की एक तस्वीर सामने आई है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस फोटो में शाहरुख का लुक काफी अलग है.
View this post on Instagram