Entertainment News Live Updates: गायक भूपिंदर सिंह के निधन पर PM Modi ने जताया दुख, जॉन की तेहरान में मानुषी छिल्लर की एंट्री, पढ़ें बड़ी खबरें

Entertainment News Live Updates: भूपिंदर सिंह ने पांच दशक के लंबे करियर में ‘थोड़ी सी जमीन थोड़ा आसमान’, ‘दिल ढूंढता है’, ‘नाम गुम जाएगा’ जैसे कई मशहूर गाने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर संग गाए.

ABP Live Last Updated: 19 Jul 2022 05:18 PM
अविनाश दास गिरफ्तार

Avinash Das Arrested: गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने से जुड़े एक मामले में फिल्मकार अविनाश दास को मंगलवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दास को आगे की कार्रवाई के लिए अहमदाबाद लाया जा रहा है.

अनीता ने शेयर किया खास वीडियो

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने अपने इंस्टा पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनीता अपने बेटे के साथ बेहद खुश नज़र आ रही हैं. आठ सेकंड के इस वीडियो को कुछ ही मिनटों में कई हज़ार व्यूज़ मिल चुके हैं.


 





तेहरान में मानुषी छिल्लर की एंट्री

Manushi Chhiller In Tehran: जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म तेहरान में उनके साथ अभिनेत्री मानुषी छिल्लर स्क्रीन शेयर करती हुईं नज़र आएंगी. इस बात का एलान खुद जॉन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए किया है. उन्होंने लिखा, "तेहरान की टीम में बेहद टैलेंटेड मानुषी छिल्लर का स्वागत है."



भूपिंदर सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

Bhupinder Singh Demise: मशहूर गज़ल गायक भूपिंदर सिंह का सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में संदिग्ध पेट के कैंसर और कोरोना वायरस से संबंधित समस्याओं के कारण निधन हो गया. वो 82 साल के थे. बीती रात ही मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. भूपिंदर सिंह ने ‘नाम गुम जाएगा’, ‘दिल ढूंढता है’ जैसे कई यादगार गीत गाए. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "दशकों तक यादगार गीत गाने वाले श्री भूपिंदर सिंह जी के निधन से व्यथित हूं. उनके काम ने कई लोगों को प्रभावित किया. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. शांति."


 



बैकग्राउंड

Entertainment News Live Updates: ‘नाम गुम जाएगा’, ‘दिल ढूंढता है’ जैसे गीतों के लिए मशहूर गज़ल गायक भूपिंदर सिंह सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. भूपिंदर सिंह का सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में संदिग्ध पेट के कैंसर और कोविड​​-19 से संबंधित समस्याओं के कारण निधन हो गया था. वो 82 साल के थे. उनके निधन से सिनेमा जगत सकते में हैं और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.


पांच दशक के लंबे करियर में गायक ने ‘दुनिया छुटे यार न छुटे’ (‘धर्म कांटा’), ‘थोड़ी सी जमीन थोड़ा आसमान’ (‘सितारा’’), ‘दिल ढूंढता है’ (‘मौसम’), ‘नाम गुम जाएगा’ (‘किनारा’) जैसे कई प्रसिद्ध गीत दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के साथ गाया था.


प्रसिद्ध गायिका मिताली सिंह के अनुसार, उनके पति को मूत्र में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच के दौरान वो कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. गायिका ने बताया, ‘‘सिंह को आठ से दस दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्योंकि उन्हें पेशाब में किसी तरह का संक्रमण था. जांच के बाद पता लगा कि वह कोविड-19 से संक्रमित थे. संदिग्ध पेट के कैंसर के कारण शाम लगभग सात बजकर 45 मिनट पर उनका निधन हो गया, उन्हें कोविड-19 था.’’


गायक भूपिंदर सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, "दशकों तक यादगार गीत गाने वाले श्री भूपिंदर सिंह जी के निधन से व्यथित हूं. उनके काम ने कई लोगों को प्रभावित किया. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. शांति.


अमृतसर में जन्मे गायक के परिवार में उनकी भारतीय-बांग्लादेशी पत्नी और एक बेटा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रसिद्ध गायक के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा, ‘‘भूपिंदर सिंह के निधन से हमने एक ऐसा कलाकार खो दिया है, जिनकी आवाज़ ने कई ग़ज़लों को अमर और अविस्मरणीय बना दिया. उनके गीत दर्शकों के मन में गूंजते रहेंगे.’’


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.