Entertainment News Live: रणवीर सिंह ने फोटोशूट से मचाया तहलका, 'इमरजेंसी' से अनुपम खेर का फर्स्ट लुक आया सामने

Entertainment News Live Updates: रणवीर सिंह ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से धमाल मचा दिया है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ABP Live Last Updated: 22 Jul 2022 10:42 PM
मनोज मुंतशिर को मिला बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) का ऐलान हो चुका है और इसी के साथ विनर की लिस्ट भी सामने आ गई है. बेस्ट एक्टर में जहां बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने 'तान्हा जी' और सूर्या ने 'सोरारई पोटरू' के लिए बाजी मारी है तो वहीं बेस्ट गीतकार का अवॉर्ड फेमस राइटर मनोज मुंतशिर ने अपने नाम किया है. 

तुलसीदास जूनियर को मिला नेशनल अवॉर्ड

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 के विजेताओं का एलान शुक्रवार को कर दिया गया है. इस 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में हिंदी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर (Rajeev Kapoor) की आखिरी फिल्म तुलसीदास जूनियर (Tulsidas Junior) ने धमाल मचा दिया है. राजीव कपूर और संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टारर तुलसीदास जूनियर ने इस साल के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम किया है. 

मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिले सलमान खान

कुछ दिन पहले सलमान खान के पिता सलीम खान को एक लेटर मिला जिसमें ये धमकी दी गई कि सलमान और उन्हें सिद्धू मूसेवाला बना देंगे. यानी उन्हें मार देंगे. इस धमकी के बाद भाईजान की सुरक्षा को एकदम पुख्ता कर दिया गया. अब इसी बीच खबर है कि सलमान ने सेल्फ प्रोटेक्शन, यानी अपनी सुरक्षा के लिए हथियार के लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है. मुंबई पुलिस ने खुद इस बारे में जानकारी दी है





अक्षय कुमार ने सूर्या को दी मुबारकबाद

हाल में 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (68th National Film Award) घोषित किए गए हैं. इस दौरान अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) और सूर्या (Actor Surya) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor) घोषित किया गया है. सूर्या को फिल्म 'सूररई पोटरू (Soorarai Pottru)' के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है. देशभर में अभिनेता सूर्या को वाहवाही मिल रही है. बहुत से बॉलवुीड सितारों ने अभिनेता की तारीफ में कसीदें पढ़े हैं. इस लिस्ट में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी शामिल हैं. अक्षय कुमार ने सूर्या की जमकर तारीफ की. उन्होंने फिल्म के सभी सितारों सूर्या (Surya), अपर्णा बालमुरली (Aparna Balamurali) और निर्देशक सुधा कोंगारा (Sudha Kongra) को इस जबरदस्त जीत के लिए बधाई दी. 





विजय देवरकोंडा की रणवीर सिंह ने उड़ाई खिल्ली

विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का हाल गुरुवार को ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इसके लॉन्च पर रणवीर सिंह भी पहुंचे थे. जहां विजय अपने अलग स्टाइल में पहुंचे थे. विजय को चप्पल में देख रणवीर सिंह ने उनकी खिल्ली उड़ाई. रणवीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


 

सारा खान ने शान्तनु राजे संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

सारा खान को देख अब ऐसा लग रहा है कि उनकी जिंदगी में दोबारा प्यार की वापसी हो गई. सारा खान को लेकर कहा जा रहा है कि वो पायलट शांतनु राजे (Shantanu Raje) को डेट कर रही हैं. इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए करीब तीन साल पहले हुई थी. हालांकि इस रिश्ते की शुरुआत करीब डेढ़ साल पहले शुरू हुई थी. 

Kangana Ranaut की Emergency से सामने आया Anupam Kher का फर्स्ट लुक

कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस बीच मेकर्स ने 'इमरजेंसी' से अभिनेता अनुपम खेर का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. कंगना की फिल्म में अनुपम खेर बेहद दमदार रोल में नजर आएंगे. फिल्म में अनुपम खेर 'भारत रत्न' से सम्मानित राजनेता जय प्रकाश नारायण के किरदार में नजर आएंगे. उनका फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आ गया है.


 





रणवीर सिंह की मिमिक्री पर कार्तिक आर्यन का रिएक्शन आया सामने

रणवीर सिंह के एक टैलेंट के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता था. कॉफी विद करण में उनके मिमिक्री के टैलेंट के बारे में उनके फैंस को पता चल गया है. रणवीर ने शो में कार्तिक आर्यन की मिमिक्री की थी. जिस पर अब कार्तिक का रिएक्शन सामने आ गया है. कार्तिक ने कहा- उन्होंने असल में मेरा वीडियो देखा है. वह अच्छा था लेकिन में थैंकयू बोलता हूं सिर्फ इशारे नहीं करता हूं.

फहाद फासिल की ये बात सुन 'पुष्पा' के मेकर्स पर भड़के यूजर्स

पुष्पा एक्टर फहाद फासिल (Fahadh Faasil) ने एक ऐसी बात कह डाली है जिससे फैंस को गुस्सा आ गया है. पुष्पा के मेकर्स को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. फहाद ने खुलासा किया है कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी आ सकता है. जिसके बाद पुष्पा के फैंस भड़क गए हैं.

चारु असोपा से तलाक के बीच बेटी जियाना के साथ मस्ती करते दिखे राजीव सेन

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन अपनी पत्नी से अलग होने जा रहे हैं. दोनों तलाक फाइल कर चुके हैं. शादी में तनाव के बीच अब राजीव सेन लंबे समय बाद अपनी बेटी जियाना सेन से मिले. राजीव ने बेटी जियाना के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए राजीव ने कैप्शन में लिखा है, “मेरी नन्ही प्रिंसेस.





पत्नी ट्विंकल को समझाने के लिए अक्षय कुमार को कभी छूने पड़ते हैं उनके पैर

अक्षय कुमार और सामंथा रुथ प्रभु करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7 में आए थे. जहां अक्षय ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. अक्षय से जब ट्विंकल को कैसे सपोर्ट करते हैं पूछा गया तो उन्होंने कहा-  बिना उन्हें कुछ कहे. जब भी वह कुछ लिखती हैं, तब मैं उनके पैर छूकर उन्हें समझाने की कोशिश करता हूं कि लाइन क्रॉस मत करो, समझाता हूं कि इससे क्या परेशानियां हो सकती हैं. उन्हें समझाने में 2-3 घंटे लगते हैं.

बैकग्राउंड

Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. इसी बीच उन्होंने ऐसा फोटोशूट करवाया है जो वायरल हो गया है. रणवीर सिंह के फोटोशूट से इंटरनेट पर तहलका मच गया है. रणवीर ने बिना कपड़ों के फोटोशूट करवाया है. रणवीर की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. रणवीर ने ये फोटोशूट एक मैगजीन के लिए करवाया है. फोटोज में रणवीर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.


कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. हाल ही में इस फिल्म से कंगना का लुक सामने आया था. जिसमें वह इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं. अब इस फिल्म से अनुपम खेर का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. फिल्म में वह जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आएंगे. अनुपम खेर का लुक काफी पसंद किया जा रहा है.


अक्षय कुमार ने किए कई खुलासे


करण जौहर के चैट शो में इस हफ्ते अक्षय कुमार और सामंथा रुथ प्रभु आए थे. इस एपिसोड में करण ने अक्षय और सामंथा के साथ ढेर सारी मस्ती की. इतना ही नहीं दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. अक्षय कुमार ने बताया है कि वह पत्नी ट्विंकल को काम में कैसे सपोर्ट करते हैं.


कार्तिक का रणवीर की मिमिक्री पर आया रिएक्शन


रणवीर सिंह ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में कार्तिक आर्यन की मिमिक्री की थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब इस पर कार्तिक आर्यन का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने रणवीर की तारीफ करने के साथ बताया है कि एक्टर से कहां चूक गए.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.