Entertainment News Live: आलिया भट्ट ने बेटी का नाम रखा 'Raha', ऋचा चड्ढा के विरोध में उतरे अक्षय कुमार
Entertainment News Live: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां आएं. एंटरटेनमेंट जगत की हर खबर और सेलेब्स से जुड़ी पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहे.
LIVE

Background
ऋचा के बयान पर भड़के अक्षय कुमार
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) इन दिनों एक ट्वीट को लेकर विवादों में चल रही हैं. उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही एक ट्वीट करते हुए कहा था कि ''भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे में कश्मीर (POK) का जो हिस्सा है उसे वापस लेने के लिए तैयार है बस सरकार के आदेश का इंतजार है''. जिसपर ऋचा चड्ढा ने जवाब देते हुए लिखा था, “गलवान हाय” बोल रहा है. ऐसा कहने के बाद ऋचा विवादों में आ गईं. उनके इस ट्वीट पर अब अक्षय कुमार का रिएक्शन आया है. जानें एक्टर ने क्या कहा.
Hurts to see this. Nothing ever should make us ungrateful towards our armed forces. Woh hain toh aaj hum hain. 🙏 pic.twitter.com/inCm392hIH
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 24, 2022
रवीना टंडन ने वन विभाग को क्यों कहा थैंक्यू?
रवीना टंडन ने भोपाल वन विभाग का एक वीडियो पोस्ट कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. अब एक्ट्रेस ने एक नया ट्वीट कर वन विभाग की तारीफ की है. रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि थैंक्यू यू वन विहार आप कैट्स के संरक्षण और बचाई गई, बिल्लियों के लिए अद्भुत काम कर रहे हैं. कुछ बदमाश वन्यजीव और पशु प्रेमियों के उस अनुभव को खराब कर सकते हैं. यह वीडियो मेरी टीम और मेरी बेटी द्वारा शूट किया गया था, जो पार्क का दौरा कर रहे थे. उत्पीड़न को रोकने के लिए बस थोड़ी सी और सावधानी बरतें.
Thank you. @van_vihar You are doing wonderful work for conservation& rescued cats.Few miscreants can spoil that experience for wildlife/animal lovers.This video was shot by my team and my daughter who were visiting the park.just a little more care to stop the harassment 🙏🏻 https://t.co/DeOc3pUVnv
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 23, 2022
आलिया भट्ट ने रिवील किया बेटी का नाम
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है. आलिया-रणबीर ने अपनी बेटी का नाम राहा (Raha) रखा है. ये नाम दादी नीतू कपूर ने चुना है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी नन्हीं गुड़िया का नाम तो बताया ही है साथ ही उस नाम का हर भाषा में मतलब भी बताया है.
View this post on Instagram
अब कैसी है कमल हासन की तबीयत?
कमल हासन की सेहत को लेकर अस्पताल की तरफ से शेयर की गई आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा गया है, “कमल हासन हल्के बुखार, खांसी और जुकाम को लेकर 23 नवंबर को भर्ती हुए थे. उनकी सेहत में अच्छा सुधार हो रहा है और वो एक-दो दिनों में डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे.”
'गलवान ' वाले ट्वीट पर आलोचना के बाद ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इंडियन आर्मी के खिलाफ एक विवादास्पद ट्वीट करने के बाद ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. उन्होंने 2020 में चीनी सैनिकों के साथ गलवान संघर्ष के संदर्भ में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने पर सेना के एक कमांडर के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. वही काफी आलोचना होने के बाद एक्ट्रेस ने आज ट्विटर पर अपना माफीनामा शेयर किया है.
@BediSaveena pic.twitter.com/EYHeS75AjS
— RichaChadha (@RichaChadha) November 24, 2022
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

