Entertainment News Live: आलिया भट्ट ने बेटी का नाम रखा 'Raha', ऋचा चड्ढा के विरोध में उतरे अक्षय कुमार
Entertainment News Live: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां आएं. एंटरटेनमेंट जगत की हर खबर और सेलेब्स से जुड़ी पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहे.
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) इन दिनों एक ट्वीट को लेकर विवादों में चल रही हैं. उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही एक ट्वीट करते हुए कहा था कि ''भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे में कश्मीर (POK) का जो हिस्सा है उसे वापस लेने के लिए तैयार है बस सरकार के आदेश का इंतजार है''. जिसपर ऋचा चड्ढा ने जवाब देते हुए लिखा था, “गलवान हाय” बोल रहा है. ऐसा कहने के बाद ऋचा विवादों में आ गईं. उनके इस ट्वीट पर अब अक्षय कुमार का रिएक्शन आया है. जानें एक्टर ने क्या कहा.
रवीना टंडन ने भोपाल वन विभाग का एक वीडियो पोस्ट कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. अब एक्ट्रेस ने एक नया ट्वीट कर वन विभाग की तारीफ की है. रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि थैंक्यू यू वन विहार आप कैट्स के संरक्षण और बचाई गई, बिल्लियों के लिए अद्भुत काम कर रहे हैं. कुछ बदमाश वन्यजीव और पशु प्रेमियों के उस अनुभव को खराब कर सकते हैं. यह वीडियो मेरी टीम और मेरी बेटी द्वारा शूट किया गया था, जो पार्क का दौरा कर रहे थे. उत्पीड़न को रोकने के लिए बस थोड़ी सी और सावधानी बरतें.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है. आलिया-रणबीर ने अपनी बेटी का नाम राहा (Raha) रखा है. ये नाम दादी नीतू कपूर ने चुना है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी नन्हीं गुड़िया का नाम तो बताया ही है साथ ही उस नाम का हर भाषा में मतलब भी बताया है.
कमल हासन की सेहत को लेकर अस्पताल की तरफ से शेयर की गई आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा गया है, “कमल हासन हल्के बुखार, खांसी और जुकाम को लेकर 23 नवंबर को भर्ती हुए थे. उनकी सेहत में अच्छा सुधार हो रहा है और वो एक-दो दिनों में डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे.”
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इंडियन आर्मी के खिलाफ एक विवादास्पद ट्वीट करने के बाद ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. उन्होंने 2020 में चीनी सैनिकों के साथ गलवान संघर्ष के संदर्भ में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने पर सेना के एक कमांडर के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. वही काफी आलोचना होने के बाद एक्ट्रेस ने आज ट्विटर पर अपना माफीनामा शेयर किया है.
अन्नू कपूर से केवाईसी के नाम पर 4.36 लाख रुपये ठगने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने दो महीने बाद अंधेरी से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आशीष पासवान बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी जब्त किए हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बैंक के 3.08 लाख की राशि को फ्रीज कर दिया है.
साउथ सुपर स्टार कमल हासन को बुधवार रात बुखार की शिकायत के बाद चेन्नई के श्री रामचंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कमल हासन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. हासन की टीम के मुताबिक एक्टर को दो दिन आराम करने की सलाह दी गई है.
पुणे दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के PRO शिरीष यादवकर ने विक्रम गोखले की कंडीशन को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, “ वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में हैं. उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं. उनके कोमा में होने और उनके द्वारा किसी भी तरह की प्रतिक्रिया न देने वाली सारी खबरें झूठी हैं.”
वरुण धवन स्टारर ‘भेड़िया' 25 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ गया है. ओवसीज सेंसर बोर्ड मेंबर उमैर संधू ने ट्वीट किया है, “ भेड़िया ह्यूमर और हॉरर का यूनिक मिक्सचर है. जो आपको पूरी तरह से प्रभावित करता है. बॉक्स ऑफिस पर, इस एंटरटेनर के पास निश्चित रूप से दर्शकों को गुदगुदाने का मौका है, एंड में उन्हें एक रोलर कोस्टर एक्सपीरियंस देने का मौका है. इम्प्रेसिव! 5 में से 3.5 स्टार.
जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची. आज ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में लगाए गए आरोपों पर अदालत में बहस होनी है.इस मामले में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.
वेटरेन एक्टर अनुपम खेर के लिए साल 2022 काफी शानदार रहा. 67 साल के एक्टर की इस साल तीन फिल्में ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘कार्तिकेय 2’ और ‘उंचाई’ रिलीज हुई और तीनों ही सफल साबित हुई. आईएफएफआई 2022 के लिए गोवा में, "सारांश" अभिनेता ने हाल ही में एक केक काटकर इस रेयर एचिवमेंट का जश्न मनाया. उनकी खुशी में आनंद एल राय, आर बाल्की, लव रंजन, कबीर खान और मधुर भंडारकर जैसे पॉपुलर फिल्म मेकर भी शामिल हुए.
हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले कोमा में हैं. वे पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं और जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.
बैकग्राउंड
Entertainment News Live: 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म में ऐश्वर्या राय के पिता की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के वेटरेन एक्टर विक्रम गोखले की हालत काफी गंभीर है. वे पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं. वहीं उनकी बेटी और पत्नी ने उनके निधन की खबर को अफवाह बताया है और कहा है कि एक्टर कोमा में हैं. फिलहाल डॉक्टर उनकी कंडीशन पर नजर रखे हुए हैं. विक्रम गोखले उन एक्टर में शामिल हैं जिन्हें अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. विक्रम गोखले ने 26 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ 'परवाना' थी. अपने 40 साल के करियर में विक्रम गोखले ने हिंदी सहित मराठी फिल्मों में भी काम किया.2013 में मराठी फिल्म ‘अनुमति’ के लिए 60वें राष्ट्रीय पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.
कमल हासन अस्पताल में भर्ती
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन की तबीयत भी खराब बताई जा रही है. उन्हें बुधवार रात बुखार और बैचेनी की शिकायत हुई थी. जिसके बाद उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक्टर का रेग्यूलर मेडिकल चेकअप है. वहीं डॉक्टरों ने कमल हासन को अगले कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है. फिलहाल एक्टर की हालत में सुधार बताया जा रहा है और उन्हें आज या कल अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा सकता है.
'दृश्यम 2' बॉक्स आफिस पर कर रही शानदार कलेक्शन
अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 6 दिनों के भीतर फिल्म 100 करोड़ कल्ब में शामिल होने के नजदीक है. फिल्म की कमाई पर एक नजर ड़ालें तो ‘दृश्यम 2’ का ओपनिंग डे कलेक्शन 15.38 करोड़ रुपए था. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने 21.59 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने तीसरे दिन 27.17 करोड़ रुपये कमाए. चौथे दिन भी फिल्म ने 11.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं 'दृश्यम 2’ ने 5वें दिन 10.48 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है जबकि छठे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक 10 करोड़ रहा है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 96.49 करोड़ हो गई है. गुरुवार का बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद जताई जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -