Entertainment News Live: सोनाली बेंद्रे ने अंडरवर्ल्ड को लेकर किया खुलासा, अर्चना पूरन सिंह का मज़ाक बनते देख कैसा महसूस करते हैं बच्चे?
Entertainment News Live Updates: जुग जुग जियो को समीक्षों की खूब तारीफ मिली है. हालांकि कमाई पर इसका कुछ खास असर नहीं दिखा है. जानिए फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है.
'जुग जुग जियो' फिल्म की टैग लाइन है कि शादी के बाद सब कुछ बदल जाता है. इस पर एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन ने पूछा गया कि क्या आपकी लाइफ में कोई बदलाव आया है तो वरुण ने इस मामले पर खुलकर बातचीत की. वरुण धवन ने कहा कि यह बिल्कुल सही है शादी के बाद जिंदगी में बहुत से बदलाव आते हैं. आपका कमरा आपका नहीं रहता है. आपकी अलमिरा में वाइफ के कपड़े भी आ जाते हैं, जिसकी वजह से कई बार मैं तो नताशा की जीन्स को पहन चुका हूं और बाद में पता लगता है कि ये तो उसकी है. लेकिन आपके बीच प्यार है तो सब बदलाव अच्छे लगते हैं.
सुपरस्टार शाहरुख खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'पठान' का दमदार पोस्टर रिलीज हो गया है. पठान (Pathan) का पोस्टर फिलहाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लेकिन हिंदी सिनेमा के एक फेमस फिल्म मेकर ने पठान के पोस्टर पर कई तरीके के सवाल उठाए हैं और इसे हॉलीवुड फिल्म का कॉपी बताया है. बॉलीवुड फिल्म मेकर कमाल राशिद खान ने पठान के पोस्टर पर चोरी का आरोप लगाया है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म शमशेरा (Shamshera) काफी चर्चा में है. हाल ही में शमशेरा का ट्रेलर रिलीज किया गया, जोकि दर्शकों को काफी पंसद आया है. इस बीच अब मेकर्स की तरफ से शमशेरा के मेकिंग वीडियो को जारी किया गया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के शमशेरा और बल्ली के किरदारों को तैयार किया जाता था. रणबीर के इन लुक में मेकअप आर्टिस्ट को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
सोनाली हाल (Sonali Bendre) हाल ही में The Ranveer Show podcast में पहुंचीं जहां एक्ट्रेस ने एडमिट किया कि 90 के दशक में निर्देशकों पर अंडरवर्ल्ड का दबाव रहता था जिसकी वजह से एक्ट्रेस को कई फिल्मों के लिए मना कर दिया गया. एक्ट्रेस ने बताया कि निर्देशक साफ पल्ला झाड़ लेते थे और कह देते कि वो कुछ नहीं कर सकते. सोनाली ने ये भी खुलासा किया कि अंडरवर्ल्ड के प्रेशर की वजह से उनके हाथ से कई रोल चले गए. एक्ट्रेस ने बताया, 'कई बार ऐसा होता था जो रोल मुझे करने होते थे और बाद में किसी और को असाइन कर दिए जाते थे. क्योंकि मेकर्स को कहीं से कॉल आ जाता था. उस वक्त निर्देशक और को एक्टर आपको कॉल करते थे और कह देते थे कि हम समझते हैं लेकिन, हमारे ऊपर प्रेशर है, हम कुछ नहीं कर सकते'.
'द कपिल शर्मा शो' में अर्चना पूरण सिंह का जमकर मज़ाक उड़ाया जाता है. हाल ही में इस बार में बात करते हुए अर्चना ने बताया कि उनके बच्चों को ये देखकर कैसा लगता है. एक्ट्रेस ने कहा, 'वे मेरे बच्चे हैं, वो मेरा खून हैं, मजाक से कभी भी उन्हें अपमानित महसूस नहीं हुआ है. वो आज के जमाने के बच्चे हैं, जो हॉलीवुड फिल्म्स और स्टैंड-अप कॉमेडी देखते हैं, जिसकी रोस्टिंग की कोई लिमिट नहीं होती है. उन्होंने अपनी मां को पांच-छह साल की उम्र से ही अपमानित कॉमेडी का शिकार होते और रोस्ट होते हुए देखा है. कॉमेडी सर्कस के टाइम से ऐसा होता आ रहा है और उन्हें लगता है कि, ये नॉर्मल है.'
फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान ने 30 साल का सफर पूरा कर लिया है इस मौक पर उनकी अपमिंग फिल्म 'पठान' का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया. इसके बाद शाहरुख इंस्टाग्राम पर लाइव आए जहां उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान शाहरुख ने ये भी कन्फर्म कर दिया कि 'पठान' में सलमान खान भी नज़र आएंगे'
करिश्मा कपूर ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वो केक की मम्बत्तियां बुझाते-बुझाते परेशान होती दिख रही हैं, हालांकि एक्ट्रेस का ये वीडियो काफी क्यूट है.
Emergency: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अगली फिल्म 'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी ( Indira Gandhi) की भूमिका निभाती नजर आएंगी. कंगना ने आपातकाल के 47 साल होने पर 1975 में हुए आपातकाल के दिन की एक समाचार क्लिपिंग का एक अंश साझा किया है. कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म से एक छोटा सा किस्सा साझा किया, जो कि 25 जून, 1975 का है जब आपातकाल की घोषणा की गई थी. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "ये दुनिया के हाल के इतिहास की सबसे नाटकीय घटनाएं थीं. आज आपातकाल की घोषणा किस कारण से हुई और इसके परिणाम क्या थे." उन्होंने आगे कहा, "इसके केंद्र में दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला थी. यह अपने आप में एक भव्य पैमाने की महाकाव्य फिल्म की हकदार है. इसलिए अगले साल इमरजेंसी के साथ सिनेमाघरों में मिलते हैं."
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और राजनेता सनी देओल की तस्वीरों का फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं. जब भी तस्वीर आती है तो फैंस कमेंट और लाइक की बारिश कर देते हैं. अब सनी ने फैंस की ख्वाहिश देखते हुए सनी देओल ने अपनी एक खास तस्वीर शेयर की है.
हिंदी सिनेमा के बादशाह शाहरुख खान को आज इस इंडस्ट्री में आए 30 साल हो गए हैं. आज ही के दिन 1992 में किंग खान की फिल्म दीवाना बड़े परदे पर रिलीज़ हुई थी. इस खास दिन पर शाहरुख खान ने फैंस को अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' का मोशन पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में शाहरुख खान का लुक बेहद दमदार लग रहा है. ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज़ होगी.
Jugjugg Jeeyo Box Office Day 1: फिल्म जुग जिग जियो के पहले दिन की कमाई के फाइनल आंकड़े सामने आ गए हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. फिल्म को 9.28 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल हुई है. फिल्म को शुक्रवार को सुबह हल्की शुरुआत मिली थी, लेकिन शाम तक थिएटर में दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. दिल्ली, एनसीआर और मुंबई के मल्टिप्लेक्स में फिल्म को अच्छा रिसपॉन्स मिला है.
Karisma Kapoor Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर आज 48 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस के साथ साथ उनके करीबी भी उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में उनकी छोटी बहन और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी उन्हें खास अंदाज़ में बधाई दी है. करीना ने करिश्मा के बचपन की एक तस्वीर शेयर कर कहा है 'आज सब बोलो...हैप्पी बर्थडे टू आवर लोलो'
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने एक मीडिया रिपोर्ट का मजाक उड़ाया, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने निर्माताओं से अपने पालतू कुत्ते के लिए फ्लाइट टिकट की मांग की. रश्मिका ने कहा, "अरे चलो, अब मतलबी मत बनो. भले ही तुम चाहो आभा मेरे साथ यात्रा करने के लिए, वह मेरे साथ घूमना नहीं चाहती. वह हैदराबाद में बहुत खुश है. आपकी चिंता के लिए धन्यवाद."
Jugjug Jiyo Box Office: वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर और कियारा आडवानी की मच अवेटेड फिल्म जुग जुग जियो सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक जुग जुग जियो ने शुक्रवार को 8.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल की. इस फिल्म को समीक्षों की खूब तारीफ मिली है.
बैकग्राउंड
Entertainment News Live Updates: वरुण धवन, कियारा आडवानी, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर फिल्म जुग जुग जियो को समीक्षों की खूब तारीफ मिली है. फिल्म इस शुक्रवार बड़े परदे पर रिलीज़ हुई. अब लोग इसकी कमाई के आंकड़े जानने की कोशिश में हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के अनुसार फिल्म ने शुक्रवार को पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल की है. माना जा रहा है कि इसकी कमाई शनिवार और रविवार को और भी बढ़ेगी.
रश्मिका मंदाना का बयान
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने एक मीडिया रिपोर्ट का मजाक उड़ाया, जिसमें दावा किया गया है कि अभिनेत्री निर्माताओं से अपने पालतू कुत्ते के लिए फ्लाइट टिकट की मांग कर रही हैं. 'रश्मिका डिमांड्स फ्लाइट टिकट्स फॉर हर डॉग' शीर्षक के साथ लेख का हवाला देते हुए अभिनेत्री ने रोलिंग ऑन द फ्लोर लाफिंग स्माइली को कई बार ट्वीट किया और कहा, "अरे चलो, अब मतलबी मत बनो. भले ही तुम चाहो आभा मेरे साथ यात्रा करने के लिए, वह मेरे साथ घूमना नहीं चाहती. वह हैदराबाद में बहुत खुश है. आपकी चिंता के लिए धन्यवाद."
उसने आगे कहा, "क्षमा करें, लेकिन इसने मेरा दिन बना दिया. हंसी रोक नहीं पाई." उनके एक प्रशंसक ने ट्विटर पर अभिनेत्री की ओर इशारा किया कि इस तरह की कई और खबरें थीं.
इस पर अभिनेत्री ने जवाब दिया, "मुझे आश्चर्य है कि मेरे सभी प्यारों को क्या खिलाया जा रहा है. हालांकि मुझे खेद है!" रश्मिका अपनी आगामी तमिल-तेलुगू द्विभाषी फिल्म 'वरिसु' में अभिनेता विजय के साथ नजर आएंगी, जिसका निर्देशन वामशी पेडिपल्ली कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -