Entertainment News Live: ख़ुद को कैमरे में कैद करते शाहरुख ख़ान, ओटीटी पर रिलीज़ हुई आयुष्मान की 'Anek'
Hindi Entertainment News Live: बॉबी देओल ने 'क्लास एफ 83' के साथ ओटीटी पर अपनी शुरुआत की थी. इसके बाद आई आश्रम से वो छा गए.
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनका आखिरी गाना एसवाईएल (SYL Song) हाल ही में रिलीज किया गया था. सिद्धू मूसेवाला के इस गाने को फैन्स ने भरपूर प्यार दिया, जिसकी वजह से एसवाईएल गाने को रिलीज के चंद घंटों में मिलियन्स व्यूज हासिल हो गए थे. लेकिन अब सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के इस लेटेस्ट सॉन्ग को यूट्यूब ने हटा दिया है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Films) को एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनके एक बार फिर सुर्खियों में आने की वजह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी लेटेस्ट तस्वीरें हैं. इन फोटोज की वजह से लोग अल्लू अर्जुन का मजाक बना रहे हैं. अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया पर अपनी इन तस्वीरों की वजह से ट्रोल हो रहे हैं. इन तस्वीरों में उनका वेट गेन साफ नजर आ रहा है.
साउथ सिनेमा की दिग्गज अदाकारा समांथा रुथ प्रभु अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. हाल ही में समांथा रुथ प्रभु की आने वाली फिल्म यशोदा (Yashoda) का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें समांथा के लुक की काफी तारीफ हुई. इस बीच एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी बेस्ट फ्रेंड और मॉडल शिल्पा रेड्डी (Shilpa Reddy) के साथ दुबई में फुरसत के पल बिता रही हैं.
शाहरुख ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं. आज किंग खान ने अपने इंस्टग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो खुद को ही कैमरे में कैद करते दिख रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए फैंस का शुक्रियाअदा भी किया.
देश के नार्थ ईस्ट विवादों को दर्शाती आयुष्मान खुराना की अनके अपना जादू चलाने में पूरी तरफ फ्लॉप साबित हुए थी. ऐसे में अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर छाप छोड़ने की कोशिश करेगी. हाल ही में नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है कि अनेक को आप ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं.
Azamgarh By Election: भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आज़मगढ़ में लोकसभा का उपचुनाव जीत गए हैं. उन्होंने सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को हराया है. बसपा के उम्मीदवार शाह आलम यहां तीसरे स्थान पर रहे. निरहुआ को 3 लाख 12 हज़ार 768 वोट मिले.
भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का आज़मगढ़ से लोकसभा का उपचुनाव जीतना तय हो गया है. वो 10 हज़ार 649 वोटों से आगे चल रहे हैं और उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है. इस बीच निरहुआ ने अपनी मां के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मां से बातचीत करते दिख रहे हैं.
Khatron Ke Khiladi 12: खतरों के खिलाड़ी सीज़न 12 दो जुलाई से शुरू होने वाला है. उससे पहले ही शो के क्लिप सामने आने लगे हैं. मेकर्स ने अब एक एक्सक्लूसिव वीडियो शेयर किया है, जिसमें कंटेस्टेंट की मस्ती दिखाई दे रही है. वीडियो में प्रतीक सेहजपाल और रुबिना दिलैक नज़र आ रहे हैं.
Jugjugg Jeeyo Box Office Collection: वरुण धवन, कियारा आडवानी, अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल स्टारर फिल्म जुग जुग जियो के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म 35.24 फीसदी की बढ़त हासिल की है. इसने दूसरे दिन 12.55 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. इससे पहले फिल्म को 9.28 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. अब तक फिल्म की कुल कमाई 21.83 करोड़ रुपये हो गई है.
Jugjug Jiyo Box Office Day 2: वरुण धवन और कियारा आडवाणी 'जुग जुग जियो' ने पहले दिन 9 करोड़ 28 लाख रुपये का कारोबार किया था. फिल्म हालांकि उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग हासिल नहीं कर सकती, लेकिन समीक्षकों ने इसे सराहा है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे दिन यानी शनिवार को इसकी कमाई में इज़ाफा होगा.
Bobby Deol: नए जमाने के दर्शकों की समझ कैसे मिलती है? इस सवाल पर बॉबी देओल ने कहा, "हालांकि मुझे ये स्वीकार करना होगा कि सभी प्रोजेक्ट इसलिए हुए क्योंकि मैं सही समय पर सही जगह पर था. एक अभिनेता के रूप में मेरा यह भी मानना है कि हमें बढ़ते दर्शकों के अनुरूप होना चाहिए. एक अभिनेता और व्यक्ति के रूप में, मैं विकसित हो रहा हूं, इसलिए हमारे दर्शकों के रूप में, उनकी संवेदनशीलता बदल रही है."
बैकग्राउंड
Bobby Deol Ashram 3: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) हाल ही में आई वेब सीरीज़ आश्रम 3 (Ashram 3) में नज़र आए हैं. इस सीरीज़ में उनके अभिनय की जमकर चर्चा हो रही है. इसको लेकर बॉबी देओल ने कहा कि भले ही हर फिल्म और प्रोजेक्ट की अपनी नियति होती है, लेकिन दर्शकों की नई पीढ़ी के साथ तालमेल बिठाना और उनकी संवेदनशीलता महत्वपूर्ण है.
अभिनेता ने नेटफ्लिक्स ओरिजिनल 'क्लास एफ 83' के साथ ओटीटी पर अपनी शुरुआत की थी. इसके बाद वेब सीरीज 'आश्रम' और वेब फिल्म 'लव हॉस्टल' से उन्हें खूब तारीफे मिलीं. यह पूछे जाने पर कि उन्हें नए जमाने के दर्शकों की समझ कैसे मिलती है इस पर बॉबी ने कहा, "हालांकि मुझे यह स्वीकार करना होगा कि सभी प्रोजेक्ट इसलिए हुए क्योंकि मैं सही समय पर सही जगह पर था. एक अभिनेता के रूप में मेरा यह भी मानना है कि हमें बढ़ते दर्शकों के अनुरूप होना चाहिए. एक अभिनेता और व्यक्ति के रूप में, मैं विकसित हो रहा हूं, इसलिए हमारे दर्शकों के रूप में, उनकी संवेदनशीलता बदल रही है."
बॉबी देओल ने कहा कि मेरे पास सबसे बड़ा एडवांटेज मेरे बच्चे हैं. वे किशोर हैं और वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत अधिक कंटेंट देखते हैं. इसलिए मुझे इस बात का उचित अंदाजा है कि युवा किस तरह का कंटेंट देख रहे हैं. इसकी नब्ज प्राप्त करना आसान है उनके दर्शक, हमारे घर में, यह युवाओं से भरा है." उन्होंने कहा, "हालांकि, जब मैं कोई शो या फिल्म करने का फैसला करता हूं, तो यह पूरी तरह से मेरा निर्णय होता है. मैं केवल वही काम करता हूं जो मैं एक अभिनेता के रूप में जुड़ा हुआ महसूस करता हूं. मेरे बच्चे निश्चित रूप से मेरा समर्थन करते हैं. लेकिन मैं अपनी प्रोजेक्टस पर काफी स्वतंत्र रूप से निर्णय लेता हूं." अभिनेता अब दो प्रोजेक्ट्स की तैयारी कर रहे हैं उनमें नेटफ्लिक्स ओरिजिनल 'पेंटहाउस' और फीचर फिल्म 'एनिमल' शामिल है.
जुग जुग जियो की कमाई
वरुण धवन, कियारा आडवानी, अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल स्टारर फिल्म जुग जुग जियो इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई है. फिल्म ने पहले दिन ठीक ठाक कमाई की. अब उम्मीद जताई जा रही है कि ये दूसरे दिन यानी शनिवार को 12 से 15 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है. फिल्म को समीक्षकों की जमकर तारीफे मिली हैं. हालांकि उम्मीद के मुताबिक इस फिल्म को ओपनिंग नहीं मिल सकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -