Entertainment News Live: दूसरे दिन लाइगर की कमाई में भारी गिरावट, सलमान खान ने बदला फिल्म का नाम
Entertainment News Live Updates: फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट से लेकर फिल्मी खबरों और गॉसिप्स के लिए बने रहे हमारे साथ. इस पेज पर मिलेंगी पल पल की बड़ी अपडेट.
'लाइगर' में विजय की मां का किरदार निभा रहीं राम्या का कहना है कि साउथ इंडियन फिल्मों में वो हिट हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं जम पाया यही वजह है कि वो वापस वहीं लौट गई थीं.राम्या ने कहा ''किसी भी फिल्म ने यहां अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और मैं पहले से ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की जानीमानी अभिनेत्री थी. इसलिए मुझमें उस उद्योग को छोड़कर हिंदी सिनेमा में अपनी लड़ाई लड़ने की हिम्मत नहीं थी. एक खास फिल्म उद्योग में ज्यादा से ज्यादा फिल्में करने के लिए, आपको एक सफल फिल्म की जरूरत होती है. दुर्भाग्य से हिंदी में ऐसा नहीं हुआ और मैं तेलुगु फिल्में करने में सहज महसूस करती हूं.''
Anupam Kher Father Pushkarnath Kher: अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने माता-पिता की एक यादगार ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. यह तस्वीर उनकी शादी के तुरंत बाद के दिनों की है. इसके साथ ही अनुपम ने अपने दिवंगत पिता की एक मजेदार बात भी बताई है. नशा करने के बाद वह अक्सर हेमंत कुमार का गाना ‘जाने वो कैसे लोग थे’ गुनगुनाया करते थे.
Nikhil Siddharth Karthikeya 2: साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर निखिल सिद्धार्थ की सुपरहिट फिल्म कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) इन दिनों धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कार्तिकेय 2 ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) को भी पछाड़ दिया है. जिसके तहत कई लोग कार्तिकेय 2 की तुलना आमिर और अक्षय की इन फिल्मों से कर रहे हैं. इस पर कार्तिकेय 2 कलाकार निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth) ने आपत्ति जताई है. जानें निखिल ने क्या कहा.
Govinda in Ravivaar with Star Parivaar: स्टार प्लस कके सुपरहिट शो रविवार विद स्टार परिवार में इस हफ्ते बॉलीवुड गणपति उत्सव शुरू होने वाला है. गणेश चतुर्थी पर भव्य आयोजन किया जाएगा. स्टार्स बप्पा के गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे. शो में बॉलीवुड के सबके चहेते सुपरस्टार और एंटरटेनर अभिनेता गोविंदा शिरकत करने वाले हैं. स्टार प्लस के चैनल पर इसका मजेदार प्रोमो जारी हो चुका है. अब एक नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें गुम हैं किसी के प्यार में एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) खुद को गोविंदा का सबसे बड़ा फैन बता रहे हैं. वहीं पंड्या स्टोर एक्टर कंवर ढिल्लन भी अपने फेवरेट एक्टर को देख इमोशनल हो गए. देखें प्रोमो.
Amitabh Bachchan Covid 19: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों कोविड 19 से जूझ रहे हैं. जिसके तहत फिलहाल बिग बी क्वारंटाइन में मौजूद है. कोरोना संक्रमित होने की वजह से अमिताभ बच्चन के प्रसिद्ध शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की शूटिंग भी रोकी जा चुकी है. इस बीच क्वारंटाइन दौर को लेकर अमिताभ बच्चन ने अपनी बात रखी है. जिसके आधार पर बिग बी ने बताया है कि उनकी मौजूदा हालत कैसी है और वह इस खाली समय का कैसे प्रयोग कर रहे हैं. क्लिक कर पढ़ें कैसे रख रहे हैं बिग बी अपनी ख्याल.
Liger Box Office: विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर हिंदी भाषा में शुक्रवार को रिलीज की गई. गुरुवार को सिर्फ प्रीव्यू शोज़ रखे गए थे. फिल्म ने गुरुवार को हिंदी में 1.25 करोड़ का बिज़नेस किया था. हालांकि रिलीज़ के पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 4.45 करोड़ रुपये का अच्छा बिज़नेस किया है. इस तरह फिल्म ने प्रीव्यू शोज़ को मिलाकर 5.75 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है.
Rahul On Sonali: सोनाली फोगाट के साथ बिग बॉस 14 में नज़र आने वाले राहुल महाजन ने सोनाली से जुड़ी कुछ यादों और बातों को जज्बाती अंदाज में साझा किया है. राहुल ने कहा कि सोनाली की हत्या हुई हो या फिर उनकी मौत सामान्य रही हो, दुख की बात ये है कि वो इतनी कम उम्र में चली गईं और अब हमारे बीच में नहीं हैं और अब वो हमारे बीच कभी वापस नहीं आएंगी. राहुल ने जज्बाती होते हुए कहा कि सबसे ज्यादा दुख की बात है कि अब सोनाली की छोटी सी बेटी के सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया है और किसी भी बच्चे को परवरिश के लिए मां-बाप की सख्त जरूरत होती है. बच्ची तो जैसे तैसे पल जाएगी, मगर उसे हमेशा अपनी मां की कमी खलेगी जो कभी भी पूरी नहीं की जा सकेगी.
Cobra Movie: इरफान पठान की डेब्यू फिल्म कोबरा को लेकर क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा उत्साहित हैं. उन्होंने ट्विटर पर कहा, "इस डैशर के लिए सावधान रहें! मेरे भाई को आपकी यात्रा में एक और अवतार के लिए बधाई। मैं आपके लिए बहुत खुश हूं और जब आप स्क्रीन पर आएंगे तो मैं 'कोबरा' देखने और सीटी बजाने का इंतजार नहीं कर सकता। आप सभी के प्यार और सफलता की कामना करता हूं !! लव यू भाई !!"
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं. उनकी पहली फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. अब बीते रोज क्रिकेटर सुरैश रैना ने इरफान की फिल्म के ट्रेलर की जमकर तारीफ की है.
पिछले कई सालों से टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस को होस्ट कर रहे सलमान खान ने इस बार भी अपनी फीस में इज़ाफा कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने मेकर्स से इस बार हर एपिसोड के लिए 43 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस की डिमांड की है.
यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट...
Bigg Boss 16 के लिए इतने करोड़ रुपये फीस लेंगे Salman Khan, जानकर लगेगा बड़ा झटका
बिग बॉस फेम पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज़ गिल ने एक बार अपनी आवाज़ का जादू फैंस पर चलाया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो अपनी खूबसूरत आवाज़ में गाना गाती दिख रही हैं. वीडियो को उनके फैंस के साथ सेलिब्रिटीज़ भी खूब पसंद कर रहे हैं.
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: हिंदी फिल्मों के लिए बीते कुछ महीने काफी खराब रहे हैं. कई बड़ी फिल्में उम्मीद के मुताबिक नहीं चली हैं. इस बीच सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म का नाम फाइनली किसी का भाई किसी की जान रख दिया है. इससे पहले बताया जा रहा था कि फिल्म का नाम कभी ईद कभी दिवाली रखा गया है. हालांकि फिर इसका नाम भाईजान करने की खबरें आईं. अब फाइनली सलमान ने अपने खास अंदाज़ में खास दिन पर इसके नाम का एलान कर दिया है.
Liger Box Office Day 2: विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की लाइगर की कमाई में दूसरे दिन भारी गिरावट आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन करीब 16 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस किया है. इससे साफ है कि फिल्म की कमाई शुक्रवार को 50 फीसदी गिरी है. इसने पहले दिन 33 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड बिज़नेस किया था. हालांकि अभी फाइनल आंकड़े आने बाकी हैं.
बैकग्राउंड
Entertainment News Live Updates: विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की इस हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म लाइगर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. बॉलीवुड में लाइगर से विजय ने डेब्यू किया है. हालांकि पहले दिन अच्छी कमाई के बावजूद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आने की आशंका है.
पुरी जगन्नाध के निर्देशन में बनी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग का फायदा इसे मिले. हालांकि समीक्षकों ने इस फिल्म को उम्मीद से कम बताया. ऐसे में दूसरे दिन इसकी कमाई में 50 फीसदी गिरावट आने की बात कही जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 16 करोड़ रुपये की कमाई की है.
पहले दिन हुई दमदार कमाई
रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में लाइगर ने 33.12 करोड़ रुपये की कमाई की. पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में तैयार फिल्म गुरुवार को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम पांच भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म 'लाइगर' का निर्माण जगन्नाथ और चार्मी कौर के बैनर पुरी कनेक्ट्स, अपूर्व मेहता के अलावा करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है.
निर्माताओं ने शुक्रवार को बताया, ''विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म ने दुनिया भर में 33.12 करोड़ रुपये की कमाई की है.'' मुक्केबाज 'लाइगर' पर आधारित फिल्म में ''अभिनेता देवरकोंडा हकलाने वाले 'किकबॉक्सर' की भूमिका निभाते हैं. देवरकोंडा के अलावा फिल्म में अनन्या पांडे, राम्या कृष्णा, रोनित रॉय और विशु रेड्डी भी दिखाई देंगे. प्रसिद्ध मुक्केबाज माइक टायसन विशेष किरदार में दिखाई देंगे.
सलमान ने बदला अपनी फिल्म का नाम
सलमान खान ने हिंदी सिनेमा में 34 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर बीते रोज़ उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और साथ ही अपनी अगली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली का नाम बदल कर किसी का भाई किसी की जान करने का एलान किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -