Entertainment News Live: रणबीर की शमशेरा फ्लॉप! बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल और इमरजेंसी में 'अटल' बनेंगे श्रेयस तलपड़े
Entertainment News Live Updates: शमशेरा का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ है और कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का नया पोस्टर जारी हो गया है. यहां पढ़ें एनटरटेनमेंट की बड़ी खबरें
LIVE
![Entertainment News Live: रणबीर की शमशेरा फ्लॉप! बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल और इमरजेंसी में 'अटल' बनेंगे श्रेयस तलपड़े Entertainment News Live: रणबीर की शमशेरा फ्लॉप! बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल और इमरजेंसी में 'अटल' बनेंगे श्रेयस तलपड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/8de2dd087cfe15a010ad95b3926731901658903198_original.jpg)
Background
Entertainment News Live Updates: रणबीर कपूर, संजय दत्त और वानी कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है. फिल्म ने पहले तीन दिनों में करीब 31 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वीकेंड खत्म होते ही फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म के कई शो कैंसल होने की भी रिपोर्ट्स आई हैं. आपको बता दें कि करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित ये एक एक्शन पैक्ड फिल्म है, जिसको आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित किया गया है. ये फिल्म 22 जुलाई को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की गई है.
400 फीट की ट्रेन बनाई गई
रणबीर कपूर के एक एक्शन सीक्वेंस के लिए 400 फीट की ट्रेन का निर्माण किया गया. करण ने कहा, "हमारे सेट डिजाइन से लेकर एक्शन सेट तक, सब कुछ यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया था कि शमशेरा दर्शकों के लिए अविस्मरणीय रहे." उन्होंने कहा, "ऐसा ही एक बड़ा एक्शन सीक्वेंस एक ट्रेन में होता है. चुनौतियां थीं, क्योंकि 19वीं सदी की ट्रेन मिलना संभव नहीं था."
उन्होंने कहा, "हमने उस सीक्वेंस के लिए लगभग 400 फीट की ट्रेन बनाई. यह एक बहुत बड़ा काम था. मैं शमशेरा के प्रोडक्शन डिजाइन और टीम को इतनी बड़ी जिम्मेदारी लेने और इसे इतनी शानदार ढंग से निष्पादित करने के लिए बधाई देता हूं."
इमजेंसी फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़
अभिनेता श्रेयस तलपड़े कंगना रनौत स्टारर फिल्म इमरजेंसी में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म से उनका लुक भी सामने आ गया है, जिसे देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे. श्रेयस तलपड़े का मेकओवर अटल बिहारी वाजपेयी के यंग दिनों का है जब वो राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय थे. बता दें अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
कब शादी करेंगे अली फज़ल और ऋचा चड्ढा
एक्टर अली फजल (Ali fazal) से शादी करने के सवाल पर इस बार ऋचा खुलकर बोली हैं. उन्होंने आखिर वो बात कर दी है, जिसे फैंस लंबे समय से सुनना चाहते थे. ऋचा चड्ढा ने बताया की वो दोनों कब शादी करने वाले हैं. हालांकि ऋचा ने शादी की डेट को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा, लेकिन अगले तीन महीनों में 'गुड्डू भैया' उनके घर बारात लेकर पहुंच सकते हैं.
कपिल देव के साथ आईएफएफएम में शामिल होंगे अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में भारतीय तिरंगा फहराएंगे. अभिषेक बच्चन आईएफएफएम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. अभिषेक बच्चन ने कहा है कि सिनेमा (Cinema) के उत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाना बहुत बड़ा सम्मान है.
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के ब्रेकअप पर बोले Jackie Shroff
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के ब्रेकअप की अटकलों के बीच जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff ) का बयान सामने आया है. वह हमेशा दिशा के बारे में एक परिवार की तरह बातें करते रहे हैं. बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में जैकी ने कहा, ‘वे हमेशा दोस्त रहे हैं और अब भी दोस्त हैं. मैंने उन दोनों को एक साथ बाहर जाते देखा है. मैं अपने बेटे की लव लाइफ को ट्रैक नहीं कर सकता. मगर मुझे लगता है कि वो गहरे दोस्त हैं. वे काम के अलावा भी साथ में समय बिताते हैं.’’
प्रेम चोपड़ा ने अपनी मौत की खबर को बताया झूठ
बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर प्रेम चोपड़ा की मौत की खबर से उनके फैंस सकते में आ गए थे. लेकिन अब खुद एक्टर ने अपने सही सलामनत होने की बात कही है, जिससे यकीनन उनके फैंस को थोड़ी राहत मिली होगी. इसे लेकर प्रेम चोपड़ा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की है और बताया है कि वो बिल्कुल स्वस्थ हैं.
'मैं गुस्से और नफरत को संभाल नहीं सका....'
'शमशेरा' के फ्लॉप होने पर अभी तक किसी भी स्टार का बयान नहीं आया है. लेकिन फिल्म निर्माता करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) ने जरूर इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. करण ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक नोट लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे शमशेरा, आप जैसे हैं वैसे ही राजसी हैं. मेरे लिए इस मंच पर खुद को व्यक्त करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये वो जगह है जहां आपके लिए प्यार, नफरत, उत्सव और अपमान मौजूद है. मैं पिछले कुछ दिनों से आपको छोड़ने के लिए आपसे माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि मैं नफरत और गुस्से को संभाल नहीं सका. मेरी वापसी मेरी कमजोरी थी और इसके लिए कोई बहाना नहीं है, लेकिन अब मैं यहां हूं, आपके साथ खड़ा हूं. गर्व और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि तुम मेरे हो."
Shamshera is mine! #Shamshera #Shamsheraismine pic.twitter.com/MZyCfaeHFB
— Karan Malhotra (@karanmalhotra21) July 27, 2022
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)