Entertainment News Live: विवाद के बीच विवेक अग्निहोत्री का एलान- अब 'द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड' भी बनाऊंगा
Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां आएं. एंटरटेनमेंट जगत की हर खबर और सेलेब्स से जुड़ी पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहे.
LIVE
Background
Entertainment News Live: साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' एक बार फिर सुर्खियों में छा गई है. इसकी वजह ये है कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2022) के क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान जूरी हेड इसरायली फिल्ममेकर नादव लापिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रोपेगेंडा बेस्ड और वल्गर बता दिया. नादव लापिड ने अपने बयान में कहा, "हम सभी द कश्मीर फाइल्स से परेशान और शॉक्ड थे, सरकार द्वारा आयोजित किए गए इस प्रेस्टीजियस फेस्टिवल में 'द कश्मीर फाइल्स'... हमें यह मूवी एक प्रोपेगेंडा बेस्ड और वल्गर मूवी लगी."
फिल्म फेस्टिवल का एक वीडियो इंटरनेट पर भी वायरल हो रहा है जिसमें लैपिड फिल्म पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इजरायली फिल्म मेकर के बयान की निंदा की है. फिल्म के एक्टर अनुपम खेर से लेकर दर्शन कुमार तक ने नादव लापिड के बयान पर रिएक्ट किया है. 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रोपेगेंडा बताने पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन सामने रखा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों न हो, सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है. इसके साथ ही अभिनेता ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से अपनी फोटोज़ भी शेयर कीं. वहीं फिल्म मेकर अशोक पंडित ने इसे कश्मीरियों का अपमान बताया है.
मंडे टेस्ट में फेल हुई वरुण धवन की भेड़िया
वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर 'भेड़िया' को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 7.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. रिलीज के दूसरे दिन 'भेड़िया' की कमाई में तेजी आई और फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 9.57 करोड़ रुपये कमाए. वहीं तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 11.5 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की . फिल्म के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ चुके हैं जो उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं. अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक 'भेड़िया' ने सोमवार को कुल 5 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 33.55 करोड़ रुपये हो गया है.
श्रुति हासन ने शेयर कीं ऐसी तस्वीरें
श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें आमतौर पर सितारे शेयर नहीं करते हैं. पहली फोटो में श्रुति खुले बालों में नजर आ रही हैं, वहीं और दूसरी तस्वीरें में बिल्कुल बीमार और थकी हुई दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्रुति ने कैप्शन में लिखा, “परफेक्ट सेल्फी और पोस्ट की दुनिया में, कुछ ऐसा जो फाइनल कट तक नहीं पहुंच पाया. खराब बालों का दिन, बुखार और साइनस में सूजन का दिन, पीरियड क्रैम्प का दिन और बाकी उम्मीद है कि आप इन्हें भी पसंद करेंगे.”
View this post on Instagram
जब फ्लाइट में फातिमा सना शेख को पड़ने लगे मिर्गी के दौरे
फातिमा ने पहली बार अपने हेल्थ इशू पर बात करते हुए उस घटना को याद किया है. 'दंगल' एक्ट्रेस ने बताया कि, उन्हें पांच बार मिर्गी के दौरे पड़े थे और वह बिल्कुल अकेली थीं और उनकी देखभाल के लिए उनके आसपास कोई जान-पहचान का नहीं था. इस बीमारी ने मेरे काम और जिंदगी को रोक दिया था. मेरे लिए यह एक बड़ा झटका था, मुझे वास्तव में लगा कि मैं किस्मत वाली हूं कि मैं बच गई. अब मैं अकेली ट्रैवल नहीं कर सकती हूं, मुझे अपने साथ किसी की जरूरत होती है."
गोलमाल के बाकी पार्ट्स से क्यों गायब थे शरमन जोशी?
'गोलमाल' के बाकी पार्ट्स से गायब रहने वाले एक्टर शरमन जोशी ने बताया कि उनकी टीम की रोहित शेट्टी से सही से बात हो नहीं पाई थी. इसके साथ मेरी बताई फीस से भी 'गोलमाल' के प्रोड्यूसर परेशान थे. एक्टर के मुताबिक उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. 'गोलमाल' के निर्माताओं को ऐसा लग रहा था कि जैसे उन्होंने काफी ज्यादा फीस की मांग कर दी है.
अब 'द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड' भी बनाऊंगा- विवाद के बीच विवेक अग्निहोत्री
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के बीच बड़ा ऐलान किया है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि अब मैं 'द कश्मीर फाइल्स' की अगली कड़ी 'द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड' भी बनाऊंगा. गोवा में आयोजित आईएफएफआई 2022 के समारोह में जूरी में शामिल इजराइल के फिल्ममेकर नादव लापिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म कहकर विवाद खड़ा कर दिया था.
'द कश्मीर फाइल्स' पर बयान देना इसराइली फिल्ममेकर को पड़ा भारी, हुआ केस दर्ज
विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' पर इसराइली फिल्म मेकर नादव लैपिड के कमेंट से उठा विवाद बढ़ता जा रहा है. अब सुप्रीम कोर्ट के एक वकील विनीत जिंदल ने गोवा में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. विनीत ने अपनी शिकायत में कहा है कि लैपिड ने कश्मीर में हिंदू कम्यूनिटी के बलिदान को कथित तौर पर गाली है. विनीत जिंदल की शिकायत पर नादव के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
@vineetJindal19 ने गोवा डीजीपी को पत्र लिखकर कश्मीर फाइल्स के खिलाफ टिप्पणी और कश्मीरी पंडितों की भावनाओं को आहत करने को लेकर IFFI के जूरी प्रमुख नदव लापिड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।#NadavLapid #KashmiriPandit #KashmirFiles #VineetJindal pic.twitter.com/RsVXryAFC4
— Adv.Vineet Jindal (@vineetJindal19) November 29, 2022