Entertainment News Live: 'एक विलेन रिटर्न्स' का सॉन्ग 'गलियां' रिलीज़, बिग बॉस होस्ट कर सकता है ये सुपरस्टार!
Entertainment News Live Updates: सिनी शेट्टी मिस इंडिया 2022 बन गई हैं. सिनी कर्नाटक की रहने वाली हैं.
LIVE
Background
Entertainment News Live Updates: कर्नाटक की सिनी शेट्टी ने मिस इंडिया 2022 का ताज अपने नाम कर लिया है. देश को अपनी इस साल की मिस इंडिया मिल गई है. 21 साल की सिनी ने 31 कंटेस्टेंट को हराकर ये जगह हासिल की है. वही रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 12 की बात की जाए तो एरिका पैकर्ड शो से बाहर हो गई हैं. शो के पहले ही हफ्ते में सेलेब्स धमाकेदार स्टंट करते नजर आए.
विक्रम वेधा के मेकर्स ने जारी किया बयान
पिछले कुछ समय से 'विक्रम वेधा' से जुड़ी कई तरह की खबरें सामने आ रहीं थी जो फिल्म को नेगेटिव लाइमलाइट दिला रही थी लेकिन अब इन सभी खबरों पर फुलस्टॉप लगाते हुए एक स्टेटमेंट रिलीज किया गया है. हाल में सोशल मीडिया हैंडल पर एक क्लेरिफिकेशन जारी करते हुए, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने उल्लेख किया है, 'हम विक्रम वेधा की शूटिंग लोकेशन्स को लेकर बहुत सी मिसलीडिंग और पूरी तरह से निराधार खबरें देख रहे हैं.हम एकदम साफ करना चाहते हैं कि विक्रम वेधा को भारत में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है, जिसमें लखनऊ भी शामिल हैं.
महेश बाबू का रिएक्शन
कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म 'विक्रम' (Vikram) की हर कोई तारीफ कर रहा है, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अब इस फिल्म की सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने भी तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट करके फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने लिखा-यह फिल्म दिमाग झुकने वाली और सनसनीखेज है.
बिग बॉस ओटीटी में दिख सकते हैं अर्जुन बिजलानी
टीवी का सुपरहिट रियलिटी शो बिग-बॉस का ओटीटी वर्जन भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस शो का पहला सीजन लोगों को इतना पसंद आया कि अब दूसरे सीजन की शुरुआत हो गई है. पहले शो को निर्देशक करण जौहर ने होस्ट किया था. 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT Season 2) में के पहले कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है. ये कोई और नहीं टीवी के बेहद हैंडसम एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) हैं
रणवीर होस्ट कर सकते हैं बिग बॉस ओटीटी
रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी-1' (Bigg Boss OTT) का पहला सीजन करण जौहर (Karan Johar) द्वारा होस्ट किया गया था जो कि काफी सफल रहा था. अब इस शो का दूसरा सीजन आ सकता है और दूसरे सीज़न को बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh Bigg Boss OTT) होस्ट कर सकते हैं. इस बात की जानकारी सिनेमा जगत के करीबी सूत्रों ने दी है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस खबर की कुछ भी पुष्टि नहीं की गई है.
भारतीय उच्चायोग ने 'काली' के पोस्टर हटाने का किया आग्रह
टोरंटो के आगा खान म्यूज़ियम (Aga Khan Museum) में फ़िल्म निर्माता लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की डाक्यूमेंट्री फ़िल्म काली (Kaali Film) के पोस्टर और प्रीमियर से हिंदू भावनाएं आहत होने पर भारत ने आपत्तिजनक सामग्री हटाए जाने का आग्रह किया है. कनाडा (Canada) में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) ने मामले पर पत्र लिखकर आपत्तिजनक सामग्री हटाए जाने का आग्रह करते हुए कहा कि हमें कनाडा में हिंदू समुदाय के नेताओं से आगा खान संग्रहालय में 'अंडर द टेंट' परियोजना के रूप में प्रदर्शित एक फिल्म के पोस्टर पर हिंदू देवताओं (Hindu Gods) के अपमानजनक चित्रण के बारे में शिकायतें मिली हैं.
काजोल ने किया जज बनने से इनकार
टीवी का सुपरहिट रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा (jhalak dikla ja tv show)'का सीजन 10 जल्द ही शुरू होने वाला है. शो में तीन स्टार्स जज बनेंगे, जिसमें पहले करण जौहर (Karan Johar) होने वाले हैं. वहीं शो में दूसरी जज डांस दीवा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) रहेंगी. तीसरे जज को लेकर अभी कोई नाम सामने नहीं आया है. बता दें कि पहले अभिनेत्री काजोल (Kajol) के शो के जज बनने की खबरें सामने आई थी. लेकिन कोजोल (Kajol) ने शो में जज बनने से इनकार कर दिया है.
विक्रम वेधा' के निर्माताओं ने ऋतिक रोशन-सैफ अली खान स्टारर से जुड़ी कुछ गलत मीडिया रिपोर्ट्स पर दी सफाई
पिछले कुछ समय से "विक्रम वेधा" से जुड़ी कई तरह की खबरें सामने आ रहीं थी जो फिल्म को नेगेटिव लाइमलाइट दिला रही थी लेकिन अब इन सभी खबरों पर फुलस्टॉप लगाते हुए एक स्टेटमेंट रिलीज किया गया है. हाल में सोशल मीडिया हैंडल पर एक क्लेरिफिकेशन जारी करते हुए, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने उल्लेख किया है, "हम विक्रम वेधा की शूटिंग लोकेशन्स को लेकर बहुत सी मिसलीडिंग और पूरी तरह से निराधार खबरें देख रहे हैं. हम एकदम साफ करना चाहते हैं कि विक्रम वेधा को भारत में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है, जिसमें लखनऊ भी शामिल हैं. फिल्म का एक हिस्सा यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में अक्टूबर-नवंबर 2021 में शूट किया गया था क्योंकि यह एकमात्र स्थान था जो बायो-बबल के लिए बुनियादी ढांचा प्रदान करता था जो इस तरह के पैमाने के क्रू को समायोजित करता था, साथ ही शूटिंग के पहले के महीनों में स्टूडियो में सेट के निर्माण की इजाजत देता है. हमने स्वास्थ्य और प्रोटोकॉल की चिंताओं से ऐसा करने का फैसला किया. इन फैक्ट्स को तोड़ मरोड़ कर पेश करना बेहद गलत और झूठ है."