Entertainment News Live Updates: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' ने पहले दिन कितने कमाए? जानें कलेक्शन
Entertainment News Live Updates: अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को मिली जुली प्रतक्रिया मिली है. एंटरटेनमेंट जगत की पल पल की अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ
LIVE
Background
Hindi Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर का फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. पहले दिन शुक्रवार को सिनेमाघरों तक औसत दर्शक ही पहुंचे. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो शाम तक फिल्म ने तेज़ी पकड़ी और टिकटों की बिक्री में इज़ाफा हआ.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सम्राट पृथ्वीराज को धीमी शुरुआत ही मिली है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक उम्मीद का जा रही है कि फिल्म पहले दिन 10 से 11 करोड़ रुपये का बिज़नेस करने में कामयाब रही है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस फिल्म की ज्यादातर कमाई यूपी, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के सर्किट से आई है.
फिल्म को लेकर अक्षय कुमार ने क्या कहा?
इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार ने कहा है कि ये उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है. उन्होंने कहा, "सम्राट पृथ्वीराज' मेरे करियर की एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है. यह मेरी विरासत की परियोजना है क्योंकि मुझे महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान का सम्मान करने का मौका मिल रहा है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनकी कहानी को स्क्रीन पर दिखाने का मौका मिला है, मुझे उनकी वीरता दिखाने का मौका मिल रहा है.
अक्षय ने फिल्म को बताया खास
ये फिल्म इतनी खास क्यों है इसको लेकर अक्षय कुमार ने कहा कि यह भारत के लिए मेरे प्यार को जोड़ती है, मुझे एक ऐसी कहानी बताने में सक्षम बनाती है जो भारत के इतिहास और लोककथाओं में निहित है और हर दर्शक वर्ग के लिए एक फिल्म भी है. उन्होंने कहा, "एक अभिनेता के तौर पर, मुझे ऐसी कहानियां बताना पसंद है जो हर किसी तक पहुंच सकें. सम्राट पृथ्वीराज एक ऐसी फिल्म है जो सीढ़ी के शीर्ष पर बैठती है."
आपको बता दें कि 'सम्राट पृथ्वीराज' का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेद ने किया है. फिल्म में अक्षय के साथ मानुषी छिल्लर भी नजर आ रहीं है. फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है.
कार्तिक आर्यन कोविड पॉजिटिव
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपने खास अंदाज़ में लिखा, "सब कुछ इतना पॉजिटिव चल रहा था. कोविड से रहा नहीं गया." बता दें कि कार्तिक हाल के दिनों में अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' के प्रमोशन में बिज़ी चल रहे थे.
View this post on Instagram
यामी-आदित्य की शादी की पहली सालगिरह
यामी गौतम और फिल्म निर्देशक आदित्य धर की शादी को आज एक साल पूरा हो गया है. शादी की पहली सालगिरह के मौके पर यामी गौतम ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में शादी से पहले और शादी की झलकियां दिखाई दे रही है. वीडियो को 1 लाख 34 हज़ार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.
View this post on Instagram
'बच्चन पांडे' से पीछे रही 'सम्राट पृथ्वीराज'
सम्राट पृथ्वीराज को बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक शुरुआत मिली है, लेकिन ये ओपनिंग के मामले में अक्षय की पिछली फिल्म बच्चन पांडे से पीछे रह गई है. इसी साल रिलीज़ हुई बच्चन पांडे ने पहले दिन 13.25 करोड़ रुपये कमाए थे. इस साल नॉन इवेंट फिल्मों में भूल भुलैया 2 को सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है, जो कि 14.11 करोड़ रुपये की थी.
TOP 4 - *Day 1* Biz - 2022 Release…
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 4, 2022
1. #BhoolBhulaiyaa2: ₹ 14.11 cr [non-holiday]
2. #BachchhanPaandey: ₹ 13.25 cr [#Holi; shows from post-noon]
3. #SamratPrithviraj ₹ 10.70 cr [non-holiday]
4. #GangubaiKathiawadi: ₹ 10.50 cr [non-holiday]#Hindi films. Nett BOC. #India biz. pic.twitter.com/T0g57DLFZn
अक्षय की फिल्म ने कितने कमाए?
अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई करने में नाकाम रही है. फिल्म ने 10.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को दिन में फिल्म धीमी रही, लेकिन शाम तक इसने रफ्तार पकड़ ली. मेट्रो शहरों में इसका बिज़नेस हल्का रहा, लेकिन मास सर्किट में फिल्म ने बेहतर किया. माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को इसकी कमाई में और इजाफा होगा, जिससे इसका पहला वीकेंड बेहतर बनेगा.
#SamratPrithviraj gathered momentum towards evening on Day 1... Biz at metros - which started slow - did not escalate, but mass circuits showed upward trends... Biz should grow on Day 2 and 3, needs that push for a strong weekend total... Fri ₹ 10.70 cr. #India biz. pic.twitter.com/fOi7NKA1Nd
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 4, 2022
Samrat Prithviraj Box Office: अक्षय कुमार के लिए क्यों खास है ये फिल्म?
Samrat Prithviraj Box Office: सम्राट पृथ्वीराज को लेकर अक्षय कुमार ने कहा है कि ये भारत के लिए मेरे प्यार को जोड़ती है, मुझे एक ऐसी कहानी बताने में सक्षम बनाती है जो भारत के इतिहास और लोककथाओं में निहित है और हर दर्शक वर्ग के लिए एक फिल्म भी है. उन्होंने कहा कि एक अभिनेता के तौर पर, मुझे ऐसी कहानियां बताना पसंद है जो हर किसी तक पहुंच सके.