Entertainment News Live: राजू श्रीवास्तव को लेकर UP सरकार ने उठाया बड़ा कदम और जैस्मीन संग कैसी है अली की केमिस्ट्री
Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी जगत और ओटीटी से जुड़ी तमाम खबरें, तस्वीरों और गॉसिप के लिए हमारे इस पेज पर बने रहें. यहां मिलेंगी पल पल की अपडेट.
LIVE
Background
Entertainment News Live Updates: दिल्ली के एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव लंबे समय से कोमा में हैं. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नज़र बनाए हुए है. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राजू की देखरेख की ज़िम्मेदारी रेजिडेंट कमिश्नर को सौंपी है. ज़िम्मेदारी मिलने के बाद रेजिडेंट कमिश्नर ने एम्स में राजू के परिवार से मुलाकात की और उनके कॉमेडियन की सेहत की जानकारी ली है.
राजू श्रीवास्तव की सेहत में पहले से थोड़ा सुधार आया है. हालांकि अभी भी वो वेंटिलेटर पर हैं और कोमा में ही हैं. इस बीच तीसरे दिन राजू श्रीवास्तव का बुखार उतरा है, जिससे डॉक्टर समेत परिवार वालों ने भी राहत की सांस ली है.
कैमरे पर कैसी दिखती है अली गोनी और जैस्मीन भसीन की जोड़ी?
'बिग बॉस 14' की जोड़ी अली गोनी और जैस्मीन भसीन लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'सजूंगा लुटकर भी' में एक साथ नजर आएंगी. अभिनेता का कहना है कि कैमरे पर उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री दिखाई दे रही है. अली के मुताबिक जैस्मीन के साथ शूटिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी केमिस्ट्री कमाल की है. "वह एक बेहतरीन अदाकारा हैं और हमारी केमिस्ट्री कैमरे पर दिखाई देती है. यह हमारा एक साथ चौथा गाना है. हमारे पिछले तीन गाने '2 फोन', 'तू भी सताया जाएगा' और 'तेरा सूट' थे, और शुक्र है कि हमें औ उन सभी को इसके लिए अच्छी समीक्षा मिली है."
उन्होंने कहा, "केमिस्ट्री सबसे महत्वपूर्ण चीज है जो कैमरे पर दिखाई जाती है. हमें एक साथ शूटिंग कर के बहुत मजा आया." 'सजौंगा लुटकर भी' को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है और इसे शान और नीति मोहन ने गाया है.
यह गीत एली और जैस्मीन के बीच रोमांटिक पलों को कैद करता है और यह 1973 की फिल्म 'यादों की बारात' के पुराने ट्रैक 'चुरा लिया है तुमने' का रीमेक है, जिसे मूल रूप से आरडी बर्मन द्वारा संगीतबद्ध किया गया था. जैस्मीन और उनके टीवी या ओटीटी प्रोजेक्ट के लिए टीम बनाने की संभावना पर, उन्होंने जवाब दिया, "मुझे टीवी के बारे में पता नहीं है, लेकिन अगर ओटीटी के लिए कोई अच्छी स्क्रिप्ट है तो मैं इसे करना पसंद करूंगा. यह विषय पर निर्भर करता है."
'लाइगर' की प्रोड्यसूर ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक
लाइगर की प्रोड्यूसर चार्मी कौर (Charmme Kaur) ने 4 सितंबर को ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि वो कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. उन्होंने लिखा, “शांत दोस्तों, बस सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं. पुरी कनेक्ट्स फिर से बाउंस बैक करेगा, तब तक के लिए जियो और जीनो दो.”
Chill guys!
— Charmme Kaur (@Charmmeofficial) September 4, 2022
Just taking a break
( from social media )@PuriConnects will bounce back 😊
Bigger and Better...
until then,
Live and let Live ❤️
'लगान' के लिए Javed Akhtar की तारीफ करते-करते ये क्या बोल गए Vivek Agnihotri!
Vivek Agnihotri Praised Javed Akhtar: ‘कश्मीर फाइल्स’ की शानदार सफलता के बाद फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) लगातार सुर्खियों में हैं. वह अपने बयानों में अक्सर किसी ना किसी पर तंज कसते नजर आ जाते हैं, मगर इस बार उन्होंने किसी की तारीफ की है और वो भी जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की. हालांकि इसमें भी उनका तंज कसने वाला अंदाज परिलक्षित हो ही गया. तारीफों के पुल बांधते हुए वह जावेद के बारे में कुछ ज्यादा ही बोल गए. क्लिक कर पढ़ें विवेक ने जावेद अख्तर के लिए क्या कहा.
साइरस मिस्त्री की मौत पर सितारों ने जताया शोक
Bollywood Celebs On Cyrus Mistry Death: देश के जानमाने बिजनेसमैन और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की 4 सितंबर को एक एक सड़क दूर्घटना में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक वो रविवार को अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे और इसी दौरान उनकी कार मुंबई के पालघर में एक डिवाइडर से टकरा गई और इस हादसे में साइरस मिस्त्री की जान चली गई. अचानक हुई उनकी इस मौत से पूर देशभर में शोक की लहर है. आम आदमी से लेकर बड़े सितारे तक सभी उन्हें याद कर रहे हैं, उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Deeply saddened to know about the untimely demise of #CyrusMistry in a road accident. My condolences to his family and friends! Om Shanti!🙏🕉 pic.twitter.com/W6kVmvfqwW
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 4, 2022
Shocking News. Rest in Peace #CyrusMistry Heartfelt condolences to the family 🙏 pic.twitter.com/9v7ll5TN0F
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) September 4, 2022
Shocked and saddened by the news of the passing of #cyrusmistri .
— Boman Irani (@bomanirani) September 4, 2022
A giant loss for the country, the business world and the Parsi community.
Too young, too sad.
कंगना ने साधा महेश भट्ट पर निशाना
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर महेश भट्ट् की कुछ वीडियो क्लिप शेयर की हैं जिनमें वो इस्लाम और मुसलमानों को लेकर कुछ बात कहते नज़र आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है 'इन्हें अपने असली नाम का इस्तेमाल करना चाहिए ना की किसी धर्म को रीप्रिज़ेंट करना चाहिए, खासतौर पर जब वो धर्म परिवर्तन कर चुके हों. मुझे बताया गया है कि इनका असली नाम असलम है. दूसरी शादी करने के लिए इन्होंने अपने नाम का परिवर्तन (धर्म परिवर्तन) किया था .ये खूबसूरत नाम है इसे छिपाना क्यों? महेश जी लोगों को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं.'
सोनाली फोगाट हत्याकांड में नया खुलासा
Sonali Phogat Death : बीजेपी नेता और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) डेथ केस में एक नया खुलासा हुआ है. सोनाली फोगाट हत्याकांड में अब यूपी के फिल्म डायरेक्टर ने बड़ा खुलासा किया है. सीतापुर के रहने वाले एडीशनल डायरेक्टर मोहम्मद अकरम का कहना है कि उन्होंने सोनाली की मौत से 20 दिन पहले उनसे बात की थी जिसमें वो परेशान नज़र आ रही थीं. सोनाली ने मोहम्मद अकरम को बताया था कि ''वो काफी परेशान हैं''. इतना ही नहीं ये भी कहा था कि ''एग्रीमेंट का पैसा सुधीर को मत देना वरना वो पैसा मेरे पास नहीं पहुंचेगा. मोहम्मद अकरम ने बताया कि ''उनका (सोनाली) एक इवेंट था, लेकिन सुधीर की वजह से वो इवेंट का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं हो पाया. सुधीर सोनाली को शायद ब्लैकमेल कर रहा था.'' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.