Entertainment News Live: Kaali Poster विवाद में फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ FIR
Entertainment News Live: विवादों के बीच लीना मणिमेकलाई ने जवाब में ये कहते हुए पलटवार किया है कि वो (इसके लिए) अपनी जान देने को भी तैयार हैं.
पाकिस्तानी इंडस्ट्री और भारतीय इंडस्ट्री के बीच कंटेंट और म्यूज़िक चुराने के आरोप-प्रत्यारोप अक्सर लगते रहते हैं. अब इन आरोपों की लिस्ट में टीवी के जानेमाने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का नाम भी जुड़ गया है. पाकिस्तान के कॉमेडियन ताबिश हाशमी (Tabish Hashmi) ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाया है कि कपिल के शो का फॉर्मेट पाकिस्तान के एक पुराने शो से चुराया गया है.
'Kapil Shamra ने पाकिस्तानी शो का कॉन्सेप्ट चुराया', कॉमेडियन ने लगाया आरोप
सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान और कुछ दोस्तों के साथ वाली तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में सारा भाई के साथ वेकेशन एंजॉय करती नज़र आ रही हैं. एक तस्वीर में सारा कुछ दोस्तों के साथ पोज़ देती नज़र आ रही हैं. तस्वीर के साथ सारा ने लिखा है, "समर वाइब. मेरे कबीले के साथ. लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करें."
Darlings Teaser: आलिया भट्ट, शेफाली शाह और विजय वर्मा स्टारर फिल्म डार्लिंग्स का टीज़र रिलीज़ हो गया है. फिल्म के टीज़र में ज़बरदस्त सस्पेंस है. 1 मिनट 39 सेकंड के टीज़र से कहानी का अंदाज़ा लगाना नामुमकिन है. फिल्म को जस्मीत के रीन ने डायरेक्ट किया है. ये 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.
Kaali Poster: डॉक्यूमेंट्री काली के विवादित पोस्टर को लेकर अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई पर आपराधिक साज़िश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करना, शांति भंग करने के इरादे का आरोप लगाया है. आरोप है कि पोस्टर में हिंदू देवी का गलत तरीके से चित्रण किया गया है.
बैकग्राउंड
Kaali Poster Controversy: डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर पर देवी को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू का झंडा थामे दिखाये जाने के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहीं फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai ) ने सोमवार को कहा कि वो जब तब जिंदा हैं तब तक बेखौफ अपनी आवाज बुलंद करना जारी रखेंगी.
इन सब के बीच अब लीना मणिमेकलाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश में लखनऊ के हज़रतगंज थाने में एफआईआर कराई गई है. पुलिस ने फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई पर आपराधिक साज़िश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करना, शांति भंग करने के इरादे का आरोप लगाया है.
‘काली’ के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है और यह विवाद ‘अरेस्ट लीना मणिमेकलाई’ हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर इसका विरोध करने वालों का आरोप है कि फिल्म निर्माता धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं. इस बीच ‘गौ महासभा’ नामक संगठन के एक सदस्य ने कहा है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत की है.
जुबानी हमलों के जवाब में, टोरंटो निवासी फिल्म निर्देशिका ने यह कहते हुए पलटवार किया है कि वह (इसके लिए) अपनी जान देने को भी तैयार हैं. मणिमेकलाई ने इस विवाद को लेकर एक लेख के जवाब में एक ट्विटर पोस्ट में तमिल भाषा में लिखा, ‘‘मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. जब तक मैं जीवित हूं, मैं बेखौफ आवाज बनकर जीना चाहती हूं. अगर इसकी कीमत मेरी जिंदगी है, तो इसे भी दिया जा सकता है.’’
मदुरै में जन्मी फिल्म निर्माता ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ‘काली’ का पोस्टर साझा किया था और कहा था कि यह फिल्म टोरंटो में आगा खान संग्रहालय में 'रिदम्स ऑफ कनाडा' खंड का हिस्सा है.
मणिमेकलाई ने लोगों से पोस्टर के संदर्भ को समझने के लिए फिल्म देखने का भी आग्रह किया. उन्होंने दूसरे लेख के जवाब में कहा, ‘‘फिल्म एक शाम टोरंटो शहर की सड़कों पर काली के टहलने के दौरान की घटनाओं के बारे में है. अगर वे फिल्म देखते हैं, तो वे 'अरेस्ट लीना मणिमेकलाई' के बजाय 'लव यू लीना मणिमेकलाई' हैशटैग लगाएंगे.’’
'गौ महासभा' के सदस्य अजय गौतम ने कथित तौर पर देवी को ‘‘अपमानजनक और आपत्तिजनक तरीके से’’ पेश करने के लिए फिल्म निर्माता के खिलाफ अपनी पुलिस शिकायत की एक प्रति पत्रकारों को भेजी. उनका कहना है कि इससे ‘‘शिकायतकर्ता सहित लाखों भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.’’
Entertainment News Live: साइबर सेल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें अभी तक शिकायत नहीं मिली है. कई ट्विटर यूजर्स ने मणिमेकलाई की कड़ी आलोचना की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -