Entertainment News Live Updates: जॉगिंग के वक्त सलीम खान को मिला धमकी भरा पत्र, सलमान को जान से मारने की चेतावनी, मूसेवाला का भी ज़िक्र

Entertainment News Live Updates: आईफा समारोह में किसे क्या सम्मान मिला और फिल्मी दुनिया और टीवी इंडस्ट्री में क्या हलचल चल रही है. यहां मिलेगी आपको पल पल की हर अपडेट.

ABP Live Last Updated: 05 Jun 2022 10:03 PM
सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद एमी विर्क ने पोस्टपोन की अपनी फिल्म की रिलीज

एमी विर्क (Ammy Virk) ने अपनी फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी आने वाली फिल्म शेर बग्गा (Sher Bagga) को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है. इस फिल्म में एमी के साथ सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. एमी ने सिद्धू के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है.

Death Threat To Salman Khan: सलमान खान को धमकी

Death Threat To Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को भी सिद्धू मूसेवाला की तरह जान से मारने का धमकी मिली है. सलमान खान के पिता सलीम खान सुबह जब जॉगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे, वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र उन्हें मिला. पत्र में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला कर देंगे. पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पत्र सुबह 7:30 से 8 बजे के करीब सलीम खान को मिला है.

IIFA 2022: ऐश्वर्या संग अभिषेक का डांस वीडियो वायरल



150 करोड़ के करीब कार्तिक की फिल्म

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने 16वें दिन 4.55 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही इसकी कुल कमाई अब 149.11 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है. यानी अब रविवार को फिल्म 150 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लेगी.





ऑटोप्सी रिपोर्ट में ये बात आई सामने

KK Death Reason: के के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ की अंतिम पोस्टमार्टम और रासायनिक विश्लेषण (ऑटोप्सी) रिपोर्ट शनिवार को कोलकाता पुलिस को सौंप दी गई. दोनों रिपोर्टों में गायक की मौत के कारण के रूप में 'मायोकार्डियल इंफाक्र्शन' का हवाला दिया गया. अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, कोलेस्ट्रॉल के संचय ने इंट्रामस्क्युलर धमनी को काफी हद तक संकुचित कर दिया, जिससे हृदय द्वारा रक्त की पंपिंग प्रभावित हुई. कोरोनरी धमनी में भी रुकावटें थीं.

ज़ी5 पर देखें 'राधे श्याम'

साउथ अभिनेता प्रभास के फैंस अब ओटीटी पर हिंदी में 'राधे श्याम' देख सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने शनिवार को इसकी घोषणा की है. 4 जून को फिल्म को जी5 पर स्ट्रीम किया गया है. राधे श्याम बड़े बजट की फिल्मों में से एक है. फिल्म इस साल मार्च में रिलीज हुई थी. यूवी क्रिएशंस और टी सीरीज द्वारा निर्मित फिल्म 'राधे श्याम' में अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं.


 





IIFA 2022 के विनर

सर्वश्रेष्ठ कहानी (एडैप्टेट) - कबीर खान, संजय पूरन सिंह चौहान (आईसीसी विश्व कप 1983 पर आधारित) (83)


- म्यूज़िक डायरेक्शन - एआर रहमान (अतरंगी रे) तनिष्क बागची, जसलीन रॉयल, जावेद-मोहसिन, विक्रम मोंट्रोस, बी प्राक, जानी (शेरशाह)


- गायिका (महिला) - रातां लम्बियां (शेरशाह) के लिए असीस कौर


- गायक (पुरुष) - रातां लम्बियां (शेरशाह) के लिए जुबिन नौटियाल


- गीत - लहरे दो गाने के लिए कौसर मुनीर (83)


- बेस्ट डेब्यू - फीमेल, शरवरी वाघ - बंटी और बबली 2


- बेस्ट डेब्यू - मेल, अहान शेट्टी - तड़प

IIFA 2022 के विनर

- बेस्ट फिल्म कैटगरी - हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, शब्बीर बॉक्सवाला, अजय शाह, हिमांशु गांधी (शेरशाह)


- बेस्ट डायरेक्शन कैटेगरी- विष्णुवर्धन (शेरशाह)


- बेस्ट एक्ट्रेस (महिला) - कृति सनोन (मिमी)


- बेस्ट एक्टर (पुरुष) - विक्की कौशल (सरदार उधम)


- परफॉर्मेंस इन अ सपोर्टिंग रोल (महिला) - साई तम्हंकर (मिमी)


- परफॉर्मेंस इन अ सपोर्टिंग रोल (पुरुष) - पंकज त्रिपाठी (लूडो)


- सर्वश्रेष्ठ कहानी (मूल) - अनुराग बसु (लूडो)


- सर्वश्रेष्ठ कहानी (एडैप्टेट)) - कबीर खान, संजय पूरन सिंह चौहान (आईसीसी विश्व कप 1983 पर आधारित) (83)

IIFA 2022 Best Actress: कृति बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

फिल्म 'मिमी' में निभाए अपने किरदार के लिए अभिनेत्री कृति सेनन को IIFA 2022 समारोह में बेस्ट एक्ट्रेस के सम्मान से नवाज़ा गया. उन्हें अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथों सम्मान मिला. इल फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है.





IIFA 2022: विक्की कौशल बेस्ट एक्टर

22वें आईफा अवॉर्ड्स समारोह में बीती रात कई सितारों की उनकी कड़ी मेहनत का फल मिला. समारोह विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाज़ा गया है. उन्हें फिल्म 'उधम सिंह' के लिए इस साल का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया. इस फिल्म में विक्की कौशल ने शानदार अभिनय किया है, जिसके लिए उन्हें अब बड़ा सम्मान मिला है.





बैकग्राउंड

Entertainment News Live Updates: अबू धाबी में हुए 22वें आईफा अवॉर्ड्स (IIFA 2022) समारोह में बीती रात सितारों को उनके बेहतरीन काम के लिए अवॉर्ड दिए गए. आईफा 2022 में बेस्ट निर्देशक का अवॉर्ड विष्णुवर्धन को फिल्म शेरशाह के लिए दिया गया. खास बात ये है कि इस फिल्म की झोली में कई अवॉर्ड गए जिसमें राता लंबिया गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक मेल और फीमेल का अवॉर्ड भी शामिल है.


बेस्ट एक्टर का खिताब फिल्म उधम सिंह के लिए विक्की कौशल को दिया गया. इस फिल्म में उनके अभिनय की समीक्षकों ने जमकर सराहना की थी. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब कृति सेनन को फिल्म मिमी के लिए दिया गया है. बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड फिल्म तड़प के लिए अहान शेट्टी की झोली में गया है.


समारोह के दौरान हनी सिंह ने छुए रहमान के पैर


आईफा अवॉर्ड्स के दौरान पंजाबी रैपर और गायक हनी सिंह ने परफॉर्म करने से पहले दर्शकों के बीच बैठे संगीत उस्ताद एआर रहमान के पैर छुए. 'ब्राउन रंग' हिटमेकर ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में समारोह से एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें 55 वर्षीय ग्रैमी और ऑस्कर विजेता के सामने झुकते हुए देखा गया. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "एआर रहमान सर के साथ मेरी जिंदगी के पल."


इस मौके पर हनी गोल्डन, लिजार्ड का हार पहने हुए थे. शनिवार को बाद में आयोजित हुए आईफा अवार्डस समारोह की मेजबानी सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने की. रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, वरुण धवन, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही अबू धाबी के यस द्वीप पर यस बे वाटरफ्रंट के हिस्से एतिहाद एरिना में होने वाले कार्यक्रम के दौरान परफॉर्म किया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.