Entertainment News Live: पोन्नियिन सेलवन 1 का दमदार ट्रेलर रिलीज़ और आशिकी 3 में कार्तिक के अपोजिट कौन होगी एक्ट्रेस?

Entertainment News Live Updates: टीवी हो या सिनमा मनोरंजन जगत की तमाम खबरों के लिए बने रहे इस पेज पर. यहां मिलेगी पल पल की हर अपडेट.

ABP Live Last Updated: 07 Sep 2022 10:27 PM
उज्जैन प्रोटेस्ट पर बोले अयान मुखर्जी

उज्जैन में रणबीर और आलिया के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन अयान मुखर्जी ने रिएक्ट किया है. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अयान ने कहा, ''सच कहूं तो मुझे बहुत बुरा लगा कि रणबीर और आलिया मेरे साथ अंदर नहीं जा पाए महाकाल मंदिर में दर्शन करे. मैं आपको कुछ  बताना चाहता हूं जब फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ था तब भी मैं महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने गया था. मैंने तभी सोच लिया था कि फिल्म रिलीज़ होने से पहले भी मैं यहां जरूर आऊंगा. ये दोनों भी मेरे साथ आना चाहते थे. लास्ट मूमेंट तक ये लोग बहुत उत्साहित थे, लेकिन...पूरा बयान पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

सोनाली फोगाट की बेटी की जान को भी खतरा

Sonali Phogat Daughter Life In Danger: बीजेपी नेता व टिक-टॉक स्‍टार रहीं सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत एक मर्डर मिस्‍ट्री बन चुकी है. गुत्‍थी सुलझने की बजाय उलझती ही जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा (Yashodhara Phogat) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चिट्टी लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है. खुद उनकी जिंदगी भी खतरे में है. इसलिए परिवार वालों ने यशोधरा को भी सुरक्षा मुहैया कराने की  डिमांड की है, क्‍योंकि सोनाली के बाद वह उनके करोड़ों की संपत्ति की इकलौती वारिस हैं. 

शाहिद ने ऐसे किया मीरा को बर्थडे विश

Shahid Kapoor Post On Mira Rajput Birthday: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) बॉलावुड की खूबसूरत जोड़ी में से एक हैं. दोनों एक साथ सोशल मीडिया पर अपनी तमाम तस्वीरें शेयर कर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. आज मीरा राजपूत का 28वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर एक्टर ने अपनी पत्नी को बेहद रोमांटिक अंदाज में विश किया है. शाहिद ने एक फोटो भी अपनी पत्नी के साथ शेयर की है जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. 



तेजस्वी के अंदाज का उड़ा मज़ाक

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश नागिन में प्रशा की भूमिका निभा रही हैं, प्रशा जब से विदेश से लौटी है तब से वो एक अलग तरह की भाषा का उच्चारण करती है, जो कि फैंस के लिए चर्चा का विषय बन गई है. इस वजह से तेजस्वी का मज़ाक उड़ाया गया.हाल ही में एक इंटरव्यू में, तेजस्वी ने बताया कि, यह सब उनके प्रशंसकों को हंसाने के लिए था और अगर यह वायरल हो रहा है तो उनका उद्देश्य पूरा हो गया है.

ट्रोल हुए रणवीर सिंह

Ranveer Singh Trolled: इन दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरिज 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्ज सीजन 2 (Fabulous Lives Of Bollywood Wives 2)'  काफी चर्चा में है. ये शो पिछले हफ्ते ही रिलीज हुआ है और इस बार भी सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर है. शो पूर्व अभिनेत्री नीलम कोठारी (Neelam Kothari) , महीप कपूर (Maheep Kapoor), भावना पांडे और सीमा सजदेह की जिंदगी पर ही आधारित है. 


एक एपिसोड में ये चारों एक्ट्रेस रणवीर सिंह की अपकिमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट पर चिल कर रही हैं. तभी यहां रणवीर सिंह कैमियो करते नजर आते हैं. वीडियो में रणवीर रणवीर सिंह सभी एक्ट्रेस से बिंदास बात करते दिख रहे हैं. वह अपने सुपरकूल अंदाज में महीप पर फोकस करके बात करते हैं. रणवीर खुद को 'बैट्री ऑपरेटेड डिवाइस' बताते हैं और इतना ही नहीं पैर में मोच आने की बात कहकर महीप से फुट मसाज करने को कहते हैं. महीप कपूर रणवीर सिंह को फुट मसाज (पैरों की मसाज) करती हैं तो रणवीर अजीब आवाजें निकाल रहे हैं. ये देख सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क उठे हैं.













रसिका दुग्गल ने शुरू की शूटिंग

एक्ट्रेस रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) ने लखनऊ के नवाबों के शहर में 'मिजार्पुर' के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. रसिका को मिजार्पुर के दोनों सीजन में बीना त्रिपाठी की भूमिका के लिए बहुत प्यार मिला है और अब वह तीसरे सीजन के लिए अपनी भूमिका को फिर से करने के लिए तैयार हैं. इस बारे में बात करते हुए रसिका कहती हैं, "लखनऊ में शूटिंग हमेशा अद्भुत होती है.मैं हमेशा 'मिजार्पुर' की शूटिंग के लिए तैयार रहती हूं. मैं अच्छे भोजन और एक अद्भुत शूटिंग के अनुभव का इंतज़ार कर रही हूं."

अनुष्का शर्मा ने शेयर की चकदा एक्स्प्रेस की तस्वीर

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अगली फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग में बिज़ी हैं. इस फिल्म में वो महिला क्रिकेट टीम की तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी का किरदार अदा कर रही हैं. फिल्म के सेट से एक सीन की तस्वीर अब सामने आई है, जिसे खुद अनुष्का ने साझा किया है.





सिद्धार्थ ने किए गणपति के दर्शन

Ganesh Chaturthi 2022: फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा बुधवार को टी सीरीज़ की गणपति पूजा में शामिल हुए. इस दौरान वहां कई बड़े सितारे पहुंचे. सिद्धार्थ वहां खास ट्रेडिशनल लिबास में पहुंचे और गणपति के दर्शन किए. उनके दर्शन करने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है.





शाहिद ने मीरा को किया बर्थडे विश

Mira Rajput Birthday: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत को खास अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपनी और मीरा की साथ की एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि हम हमेशा उतार चढ़ाव भरे दौर में साथ रहे.





राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने कही ये बात

Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्वतव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव एक इंटरव्यू में बताया कि वो बस इतना ही कह सकती हैं कि उनके पति राजू की हालत अभी स्थिर है. उन्होंने बताया है कि वो अभी वेंटिलेटर पर ही हैं. मेडिकल टीम अपना बेस्ट दे रही है और पूरी कोशिश कर रही है. हमें आप सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत है ताकि वह जल्दी से ठीक होकर हमारे पास आ जाएं.'

आलिया रणबीर का क्यों हुआ विरोध?

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी अकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ से पहले मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर में दर्शन करना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो न सका. हिंदूवादी संगठनों के विरोध के कारण उन्हें बिना दर्शन किए ही वापस लौटना पड़ा. नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जानिए क्या है इसकी वजह.


Alia-Ranbir का महाकाल में हुए विरोध से क्या है Beef का Connection? यहां जाने पूरा मामला

'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' में जज बनीं नीति

सिंगर नीति मोहन 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' में गायक-संगीतकार शंकर महादेवन और अनु मलिक के साथ जजों के पैनल में नजर आएंगी. कई रियलिटी शो में जज और गेस्ट के रूप में नजर आ चुकी नीति मोहन पहली बार सिंगिंग रियलिटी शो में युवा प्रतिभाओं को जज करेंगी. इसको लेकर नीति मोहन ने कहा, "मैं देश भर के सुपर प्रतिभाशाली लिटिल चैंप्स से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि वे इतनी कम उम्र में अपने गायन कौशल से सभी को प्रभावित करने के लिए जाने जाते हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से बच्चों से बहुत प्यार करती हूं, मैं चाहती हूं कि हर बच्चे को अपनी छिपी क्षमता को अनलॉक करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए."

आशिकी 3 की लीड एक्ट्रेस की हो रही तलाश

Aashiqui 3: आशिकी 3 के मेकर्स ने साफ कर दिया है कि अभी फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट किसी भी एक्ट्रेस को कास्ट नहीं किया गया है. पिछले दिनों रिपोर्ट्स आई थीं कि इस फिल्म में मेकर्स टीवी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट को कास्ट कर रहे हैं. हालांकि इन खबरों को अफवाह बताया गया है. मेकर्स का कहना है कि अभी लीड एक्ट्रेस की तलाश की जा रही है.


 



पोन्नियिन सेलवन का ट्रेलर रिलीज़

PS 1 Trailer: मंगलवार को तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन ने चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में निर्देशक मणिरत्नम की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' का एक शानदार ट्रेलर जारी किया. ये फिल्म लेखक कल्कि के महाकाव्य उपन्यास पर आधारित है. फिल्म भारत के सबसे महान साम्राज्य चोलों की कहानी बताती है. तीन मिनट 23 सेकेंड के हिंदी ट्रेलर काफी शानदार है. फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं.


बैकग्राउंड

Entertainment News Live Updates: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन ने संयुक्त रूप से शहर के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में निर्देशक मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' का एक शानदार ट्रेलर जारी किया, जो लेखक कल्कि के महाकाव्य उपन्यास पर आधारित है. ट्रेलर को मंगलवार की रात में जारी किया गया. ट्रेलर एक शानदार फिल्म का वादा करता है जो भारत के सबसे महान साम्राज्य, चोलों की कहानी बताती है.


तीन मिनट 30 सेकेंड के तमिल ट्रेलर की शुरुआत कमल हासन के बैकग्राउंड में फिल्म की पेशकश के बारे में बताते हुए होती है. ट्रेलर में साउथ के साथ साथ बॉलीवुड के भी कुछ सितारे नजर आए और काफी शानदार कहानी के साथ फिल्म के डायलॉग भी काफी बेहतर थे.


कमल हासन कहते हैं, यहां तक कि सिनेमैटोग्राफर रविवर्मन द्वारा हमें कुछ शानदार दृश्यों की एक झलक के साथ व्यवहार किया जाता है. ट्रेलर विक्रम को आदित्य करिकालन के रूप में पेश करता है और फिर जयम रवि को अरुण मोझी वर्मन के रूप में दिखाता है, जो बाद में महान राजा राजा चोलन बन जाता है.


पेश किया जाने वाला अगला कार्थी वल्लवरयान वन्थियाथेवन के रूप में है. ट्रेलर से झलक मिलती है कि ऐसे लोग हैं जो सिंहासन हड़पना चाहते हैं. इस बीच, ट्रेलर यह भी बताता है कि अरुण मोझी वर्मन का तंजावुर में पैर रखने का कोई इरादा नहीं है.


ट्रेलर दर्शकों को 'पोन्नियिन सेलवन' के सबसे महत्वपूर्ण पात्रों में से एक नंदिनी से परिचय कराता है. यह किरदार ऐश्वर्या राय बच्चन ने निभाया है. ट्रेलर में नंदिनी आदित्य करिकालन और अरुणमोझी वर्मन को सेना में शामिल होने से रोकने के लिए देख रही है. शानदार ट्रेलर ने फिल्म से उम्मीदें बढ़ा दी हैं, जिसका पहला भाग 30 सितंबर को स्क्रीन पर हिट होना है


आशिकी 3 के मेकर्स ने दी सफाई


आशिकी 3 के मेकर्स ने साफ कर दिया है कि अभी फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट किसी भी एक्ट्रेस को कास्ट नहीं किया है. पिछले दिनों ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि इस फिल्म में मेकर्स टीवी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट को कास्ट कर रहे हैं. हालांकि अब तस्वीर साफ कर दी गई है. मेकर्स का कहना है कि अभी लीड एक्ट्रेस की तलाश की जा रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.