Entertainment News Live: नयनतारा-विग्नेश की शादी अनदेखी तस्वीरें रिलीज़, इस अंदाज़ में दिखे शाहरुख और रजनीकांत
Entertainment Live Updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस हॉलीवुड में कदम रखने जा रही है. उनकी डेब्यू फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है.
LIVE
Background
Entertainment Live Updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड मे धमाल मचाने जा रही हैं. आज उनकी डेब्यू हॉलीवुड फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. जैकलीन के हॉलीवुड डेब्यू को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. उन्हें अब जैकलीन की फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
ऋतिक रोशन इन दिनों सबा आजाद के साथ पेरिस में वेकेशन मना रहे हैं. सबा सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की कई तस्वीरे और वीडियो शेयर कर रही हैं.आज उन्होंन ऋतिक के साथ लॉन्ग ड्राइव की वीडियो शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
लाल सिंह चड्ढा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी होगी रिलीज
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की माने तो ये कंफर्म हो गया है कि ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होगी. हालांकि रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.
टीवी एक्टर और मॉडल प्रतीक सहजपाल ने छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में अपनी मजबूत पर्सनैलिटी और खेल से सभी को आकर्षित किया था. इसके बाद वह बिग बॉस 15 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट बने और अब प्रतीक खतरों के खिलाड़ी 12 में खतरनाक स्टंट करके फैंस को एक बार फिर पागल कर रहे हैं.
हिना खान ने पूरा किया तौबा चैलेंज
Hina Khan Tauba Challenge: छोटे परदे की बड़ी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हॉट अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. वीडियो में वो तॉबा चैलेंज पर एक्ट करती नज़र आ रही हैं.
View this post on Instagram
नयनतारा की शादी में इस अंदाज़ में गए थे शाहरुख
नयनतारा-विग्नेश की शादी में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी शिरकत की थी. अब उनकी कुछ खास तस्वीरें सामने आईं हैं. तस्वीरों में शाहरुख खान नयनतारा को गले लगाए नज़र आ रहे हैं. शादी के काफी दिनों बाद विग्नेश शिवन ने ये तस्वीरें इंस्टा पर साझा की हैं.
View this post on Instagram
नयनतारा-विग्नेश की खास तस्वीरें
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं. विग्नेश शिवन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें सुपरस्टार रजनीकांत शादी में शिरकत करते दिख रहे हैं. साथ ही वो तोहफा देते भी नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वरुण-कियारा की फिल्म अभी भी कर रही कमाई
Jug Jugg Jeeyo Box Office: नई फिल्मों की रिलीज़ और शोज़ कम होने के बाद भी वरुण धवन और कियारा आडवानी की फिल्म जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को 92 लाख रुपये की अच्छी कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 74.63 करोड़ रुपये हो गई है.
#JugJuggJeeyo is rock-steady, despite two new films + reduced showcasing... Expect growth on [third] Sat and Sun... [Week 3] Fri 92 lacs. Total: ₹ 74.63 cr. #India biz. pic.twitter.com/qqJuPBC3y1
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2022
जैकलीन फर्नांडिस की हॉलीवुड फिल्म का पहला पोस्टर आया सामने
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) ने अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म 'टेल इट लाइक ए वुमेन' (Tell It Like A Women) का पहला पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में मार्गेरिटा बाय, ईवा लोंगोरिया, कारा डेलेविंगने, ऐनी वतनबे, जेनिफर हडसन और मार्सिया गे हार्डन की तस्वीरों के अलावा उनकी भी एक तस्वीर थी. जैकलीन इस फिल्म से हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.
View this post on Instagram