Katrina Kaif- Vicky Kaushal की शादी की तैयारी की पहली फोटो, जल्दी से देखें यहां
Katrina Kaif- Vicky Kaushal Marriage: राजस्थान में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी होने वाली है.
Vicky Kaushal & Katrina Kaif wedding venue: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इस हफ्ते शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कुछ समय से ये कपल एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. ये कपल राजस्थान में शादी के सिलसिले में शिरकत करेंगे और जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस कपल ने अपनी शादी को सिक्रेट रखा है. दोनों की शादी की तैयारी जोरों पर चल रही है. हालिया अपडेट के अनुसार दूल्हा और दुल्हन का परिवार शादी से पहले राजस्थान के लिए रवाना हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब हमें कैटरीना और विक्की की शादी की तैयारी की पहली तस्वीर मिल गई है. फोटो में 14वीं शताब्दी का राजस्थान का किला सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस किला है और इसमें सजावट के साथ बाहर बसें और ट्रक खड़े भी दिखाई दे रहे हैं. सभी बारातियों के लिए एंट्री गेट पर एक नया द्वार बनाया है जिसे क्रीम रंग के झालर से सजाया जा रहा है. इसके अलावा एक तंबू भी लगाया गया था और फोटो में ये भी दिखाई दे रहा है कि विक्की और कैटरीना की शादी की तैयारी बड़े पैमाने पर चल रही है और कई लोग सजावट में बिजी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना और विक्की की शादी की रस्में 7 दिसंबर से शुरू होंगी. जहां जल्द ही शादी करने वाला ये कपल अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी खास है. वहीं उन्होंने अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए स्पेशल थीम भी तय कर ली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेहंदी की थीम गोल्ड, बेज, आइवरी और व्हाइट होगी. संगीत की थीम ब्लिंग होगी. इस कपल की शादी को लेकर सभी फैन्स की नज़रे गढ़ी हुई है, लेकिन सभी को 9 दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)