Entertainment Top 5 News 18 April: सीरीज डांसिंग ऑन द ग्रेव का ट्रेलर हुआ रिलीज, हाथों में रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आईं परिणीति चोपड़ा
Entertainment Top 5 News 18 April: मंगलवार को एंटरटेनमेंट की कुछ खास खबरों चर्चाओं में रहीं. तो चलिए एंटरटेनमेंट की आज की कुछ खास खबरों पर एक नजर डालते हैं.
![Entertainment Top 5 News 18 April: सीरीज डांसिंग ऑन द ग्रेव का ट्रेलर हुआ रिलीज, हाथों में रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आईं परिणीति चोपड़ा Entertainment Top 5 News 18 April Dancing On The Grave trailer release pariniti chopra spotted wearing silver band lalita pawr birth anniversary krishna abhishek bollywood retro Entertainment Top 5 News 18 April: सीरीज डांसिंग ऑन द ग्रेव का ट्रेलर हुआ रिलीज, हाथों में रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आईं परिणीति चोपड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/bb3bd4d944e0a66e82c3291d506d65ba1681826188944587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Entertainment Top 5 News 18 April: मंगलवार को एंटरटेनमेंट के लिहाज से दिनभर कुछ खास खबरें चर्चाओं में रहीं. डॉक्यूमेंट्री सीरीज डांसिंग स्टार का आज ट्रेलर आ चुका है जिसकी असल कहानी जान शायद आपके रोंगटे खड़े हो जाएं. वहीं द कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक की वापसी की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस को झटका लगा है. तो चलिए आज दिनभर की कुछ खास खबरों पर एक नजर डालते हैं.
डॉक्यूमेंट्री सीरीज सीरीज डांसिंग ऑन द ग्रेव का ट्रेलर हुआ रिलीज
डॉक्यूमेंट्री सीरीज डांसिंग ऑन द ग्रेव का कुछ दिनों पहले पोस्टर जारी किया गया था, जिसके बाद इसे लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज़ है. अब इस सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसे देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. सीरीज की कहानी मैसूर राजघराने के पूर्व दीवान की पोती शाकिरा खलीली के मर्डर पर बेस्ड है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
परिणीति चोपड़ा की राघव चड्डा से हो गई सगाई!
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ वेडिंग रुमर्स के बीच बॉलीवुड़ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी रिंग फिंगर में एक सिल्वर बैंड पहने स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस पिछले काफी समय से पॉटिलिटिशयन राघव चड्ढा को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साधी हुई है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
ललिता पवार की बर्थ एनिवर्सरी
बॉलीवुड से टीवी इंडस्ट्री तक में काम कर चुकी एक एक्ट्रेस ऐसी रहीं, जिन्होंने काफी तकलीफें झेलीं. करियर में उतार-चढ़ाव आया, एक्सीडेंट ने चेहरा बिगाड़ा, पति-बहन ने धोखा दिया, लेकिन मजाल है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में हार मानी हो. हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रह चुकी ललिता पवार (Lalita Pawar) की. ललिता को रामानंद सागर के पौराणिक शो ‘रामायण’ (Ramayan) की मंथरा (Manthara) के रूप में जाना जाता है. आज यानी 18 अप्रैल 2023 को उनकी बर्थ एनिवर्सरी है. आइए उनके आखिरी पल के बारे में बताते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
जीतेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी के खूब उड़े थे किस्से
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की लव स्टोरी के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको जितेंद्र और हेमा मालिनी की लवस्टोरी के बारे में पता है, नहीं तो हम आज आपको इनके बारे में बताते हैं. एक वक्त पर हेमा मालिनी और जितेंद्र एक दूजे संग शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन धर्मेंद्र ने ऐसा होने नहीं दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर...
कृष्णा अभिषेक की होगी कपिल के शो में वापसी?
कृष्णा अभिषेक के शो छोड़ने के बाद लगातार मेकर्स उनके टच में थे और उन्हें वापस आने के लिए कह रहे थे. हालांकि, जिस तरह पैसे और कॉन्ट्रैक्ट की वजह से कृष्णा ने पहले शो छोड़ा था. वैसे ही इस बार भी मेकर्स से उनकी बात नहीं बनी. यहां पढ़ें पूरी खबर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)