Entertainment Top 5 News 23 April: शीजान खान ने फैमिली संग सेलिब्रेट की ईद, 'किसी का भाई किसी की जान' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
Today Entertainment Top 5 News: आज के दिन मनोरंजन जगत की तरफ से कई बड़ी खबरें चर्चा में बनी रहीं. इस बीच हम आपको 23 अप्रैल रविवार की टॉप 5 एंटरटेनमेंट खबरों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Today Entertainment Top 5 News 23 April: रविवार का दिन एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए काफी सुर्खियों में रहा है. आज के दिन मनोरंजन जगत की ओर से एक से बढ़कर एक खबर सामने आई है. इस बीच हम 23 अप्रैल यानी आज की टॉप 5 खबरों की लिस्ट लेकर आए हैं. आइए जानते हैं कि संडे को एंटरटेनमेंट की कौन सी ऐसी खबरें रहीं, जो चर्चा में बनी रहीं.
आयुष शर्मा के घर लगा सेलेब्स का जमावड़ा
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा के घर बीती रात हिंदी सिनेमा के सेलेब्स का जमावड़ा लगा रखा. दरअसल आयुष शर्मा और उनकी पत्नी अर्पिता शर्मा ने अपने घर पर ईद की पार्टी रखी. जिसमें सलमान खान, आमिर खान, कैटरीना कैफ और कंगना रनौत जैसे तमाम सेलेब्स शामिल रहे. यहां पढ़ें पूरी खबर---Arpita-Aayush Eid Bash: आमिर खान से कंगना रनौत तक, सलमान खान की बहन की पार्टी में इन सितारों ने जमाया रंग
'किसी का भाई किसी की जान' ने बॉक्स पर उड़ाया गर्दा
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने रिलीज के दूसरे दिन 25.75 करोड़ का बंपर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर--- सलमान खान की KKBKKJ ने दूसरे दिन कर डाली रिकॉर्ड ब्रेक कमाई, मगर फिर भी फैंस क्यों बोले- ‘कुछ भी कर लो शाहरुख से आगे नहीं जा पाओगे’
स्वरा भास्कर ने मनाई पहली ईद
बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस स्वरा भास्कर किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ शादी के बाद स्वरा भास्कर ने ससुराल में पहली ईद मनाई है. इस मौके की तस्वीरों को स्वरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर---शादी के बाद Swara Bhaskar ने ससुराल में कुछ यूं मनाई पहली ईद, शरारा में लगीं बेहद खूबसूरत
जेल से रिहा हो शीजान ने सेलिब्रेट की ईद
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर जेल से रिहा हुए टीवी एक्टर शीजान खान ने अपनी फैमिली के साथ मिलकर ईद के फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया है. इस दौरान शीजान की बहन और टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने लेटेस्ट तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर--- Sheezan Khan के घर चल रहा ईद सेलिब्रेशन, परिवार संग एंजॉय करते हुए एक्टर की तस्वीरें आईं सामने
'आदिपुरुष' में वीएफएक्स होगा शानदार
हाल ही में साउथ सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने बड़ी बात कही है. पीटीआई को दिए इंटरव्यू के दौरान ओम ने बताया है कि- 'रिलीज से पहले 5-6 महीने का समय का समय हमारे लिए बेहद जरूरी थी. हमने फिल्म में वीएफएक्स टेक्नोलॉजी को और भी शानदार तरीके से इस्तेमाल किया है.' यहां पढ़ें पूरी खबर--- Adipurush: 'अवतार की तकनीक का किया इस्तेमाल...बेहतर बनाया वीएफएक्स', 'आदिपुरुष' को लेकर बोले डायरेक्टर ओम राउत
यह भी पढ़ें- Eid 2023: आयुष शर्मा ने फैंस को दी ईद की बधाई, सलमान खान की फैमिली संग शेयर की ये फोटो