EOW Questioned Nora Fatehi: सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) मनी लॉन्ड्रिंग केस के मद्देनजर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को नोरा फतेही से 200 करोड़ के सुकेश चंद्रशेखर के ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने करीब 6 घंटे पूछताछ की.


इस पूछताछ के दौरान नोरा से करीब 50 सवाल पूछे गए. इसके तहत- क्या गिफ्ट मिले, किससे बात हुई जैसे कई सवाल नोरा पर दागे गए. साथ ही इस केस से ताल्लुक रखने वाली एक अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jaqueline Fernandez) को लेकर भी नोरा फतेही से सवाल पूछा गया. 


EOW ने नोरा से की घंटों पूछताछ


न्यूज एजेंसी एएनआई ने हाल में सुकेश चंद्रशेखर केस को लेकर कई ट्वीट किए हैं. इसमें EOW की ओर से नोरा फतेही से 50 सवाल पूछे जाने की बात कही गई है. शुक्रवार को इस मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर नोरा फतेही से काफी लंबी पूछताछ की गई. इस पूछताछ के दौरान नोरा से आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने पूछा कि क्या आपको कोई गिफ्ट मिला. अगर मिला तो उसमें क्या चीजें शामिल थीं और कितने गिफ्ट थे. इस दौरान आपकी किससे बातचीत हुई. इस केस के आरोपी से आप कहां मिलीं.


इस दौरान नोरा के सामने ये सवाल भी रखा गया कि जैकलीन फर्नांडिस से आपके क्या संबंध हैं. जिस पर पर नोरा ने बताया है कि जैकलीन फर्नांडिस के साथ उनका कोई संबंध नहीं है. वे दोनों उससे (सुकेश) अलग-अलग बात कर रहे थे.









सुकेश की वाइफ को लेकर बड़ा खुलासा


दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग EOW की पूछताछ के दौरान नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) की पत्नि को लेकर बड़ा खुलासा किया है.


नोरा ने बताया है कि सुकेश की वाइफ ने उनसे एक नेल आर्ट फंक्शन के लिए बात की थी और फिर अक्सर उन्हें फोन किया. उन्होंने उसे एक बीएमडब्लू और अन्य गिफ्ट दिए. हालांकि इस दौरान उन्हें (नोरा फतेही) उसकी आपराधिक पृष्टभूमि के बारे में कुछ भी नहीं पता था. इसके अलावा नोरा ने ये भी बताया है कि उनकी बातचीत सुकेश के मैनेजर और चचेरे भाई के साथ भी हुई थी लेकिन वह बातचीत बहुत कम थी. 


ये भी पढ़ें-


Throwback: आलिया भट्ट ने कभी नहीं देखा अपनी शादी का सपना, जानें क्या है एक्ट्रेस की ख्वाहिश?


Anushka Sharma और Virat Kohli ने अलीबाग में खरीदा 8 एकड़ का फार्महाउस, कीमत उड़ा देगी आपके होश