Fatima Sana Shaikh on Epilepsy: किसी भी हंसते खेलते इंसान को देखकर आप ये नहीं कह सकते कि वो किस परेशानी में हैं. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की 'दंगल गर्ल' फातिमा सना शेख के साथ भी है. रियल लाइफ में फातिमा सना मिर्गी की बीमारी से जूझ रही हैं लेकिन उन्हें देखकर आप सोच भी नहीं सकते कि उन्हें इतनी बड़ी बीमारी है. एक्ट्रेस इस बीमारी से डील करती हैं और ये उनकी लाइफ का बड़ा टास्क है.


फातिमा सना शेख बॉलीवुड की नई पीढ़ी की बेहतरीन अदाकारा हैं. उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया है लेकिन वो कम फिल्मों में काम कर पाती हैं क्योंकि उन्हें मिर्गी के दौर पड़ते हैं. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल देते हैं और बताते हैं किस एक्ट्रेस ने इसके बारे में बताया है?


फातिमा सना शेख को पड़ता है मिर्गी का दौरा


इंस्टाग्राम पर होने वाले सवाल जवाब में एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने इसके बारे में जिक्र किया था. जब किसी ने कहा कि मिर्गी के मरीज को बदबूदार जूता सुंघाया जाता है. फातिमा ने फैन की उस बात को मिथक बताया है. उन्होंने लिखा, 'यह एक मिथक है. प्लीज ऐसा मत करना. दौरे से बाहर आना पहले से ही दर्दनाक है. आखिरी चीज ये है कि जब आप होश में आते हैं तो आपको बदबूदार जूता देखना पड़ता है. लोगों ने मेरे साथ ऐसा किया है, जो भयानक है.'




अक्टूबर 2023 में फिल्म धक-धक में फातिमा सना शेख को पिछली बार देखा गया था. इस फिल्म में उनके अलावा दीया मिर्जा भी नजर आई थीं और फिल्म को थिएटर्स में ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल गया था. दीया मिर्जा ने एक वेब पोर्टल से बातचीत के दौरान ये घटना बताई थी.






उन्होंने कहा था, 'ऑक्सीजन कम थे, रास्ते कठिन थे और फातिमा के सामने मुश्किलें आईं. उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ा. लेकिन कुछ सेकेंड बाद वो उठ खड़ी हुईं और फिल्म का अहम सीन किया. मुझे रोना आ रहा था लेकिन मैं रोई नहीं क्योंकि मैं उनकी हिम्मत को सलाम करना चाहती थीं. आर्टिस्ट ने अपना कमिटमेंट पूरा किया यही एक शानदार कलाकार की निशानी होती है.'


फातिमा सना शेख की फिल्में


साल 1997 में आई फिल्म चाची 420 से बाल कलाकार के रूप में फातिमा सना शेख ने डेब्यू किया था. इसमें वो कमल हासन और तबू की बेटी बनी थीं. इसके बाद वो शाहरुख खान और जूही चावला की फिल्म वन टू का फोर में नजर आईं जिसमें वो जैकी श्रॉफ की बेटी बनी थीं. फातिमा ने इसके अलावा थार, अजीब दास्तां, सूरज पे मंगल भारी, तहान, बिट्टू बॉस, भूत पुलिस, दंगल जैसी फिल्मों में नजर आईं.


यह भी पढ़ें: 'मडगांव एक्सप्रेस' को अब महज 150 रुपये में देखें, कॉमेडी-सस्पेंस से भरपूर है फिल्म, बिल्कुल ना छोड़ें मौका