म्यूजिक कंपनी इरोज नाऊ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने कुछ विवादित पोस्ट को लेकर आलोचनाओं का शिकार हो गई है. ट्विटर पर अभी इरोज नाऊ को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. नवरात्रि को लेकर एरोज नाऊ ने सलखान खान, कैटरीना कैफ और रणबीर सिंह की तस्वीर के साथ पोस्ट किया था. इन तस्वीरों पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने आपत्ति जताई है.
कंगना ने इन तस्वीरों को शेयर करके लिखा, 'हमें सिनेमा को बतौर थिएटर के अनुभव को देखने वाले समुदाय के रूप में संरक्षित करना चाहिए था. निजी तौर पर देखने के लिए कंटेंट को कामुक बनाना और कला का डिजिटाइजेशन करना, सिनेमाघरों में बड़ी तादाद में दर्शकों को आकर्षित करने से ज़्यादा आसान है. सभी स्ट्रीमिंग माध्यम अश्लील साइट्स से अधिक कुछ नहीं. शर्मनाक.'
विश्वास सारंग ने ट्वीट किया, 'हिंदुओं की सहिष्णुता का फ़ायदा उठाकर @ErosNow जैसे कुछ संस्थान हमारी आस्था पर चोट करते हैं. इन सभी को यह समझना होगा कि अब बस बहुत हो चुका है. हिंदू अपनी आस्था पर किसी भी तरह की चोट को बर्दाश्त नहीं करेगा. अब इस तरह की घटिया हरकतों का खुलकर विरोध किया जाएगा.'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'नवरात्रि माँ की आराधना का पावन पर्व है... इन पवित्र दिनों को लेकर @ErosNow ने जिस घटिया मानसिकता का प्रदर्शन किया है वह बहुत ही निंदनीय है. इरोज नाऊ को शर्म आनी चाहिए...अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर हिंदू धर्म की आस्था पर चोट को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
विवाद बढ़ता देख इरोज नाऊ ने माफी मांग ली है. कंपनी ने सोशल मीडिया बयान जारी कर लिखा, 'हम इरोज सभी संस्कृति का बराबर से ही प्यार और सम्मान करते हैं. किसी की भी भावनाओं को आहत करने की मंशा नहीं थी.' बयान में आगे कहा गया, 'हमने पोस्ट को डिलीट कर दिया है और हम माफी मांगते हैं अगर हमने किसी की भावनाओं को आहत किया है.'
पहाड़ों में 'शांति' की तलाश में पहुंची एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, ध्यान लगाते तस्वीर हुई वायरल
7 महीने बाद शूट पर लौटे कार्तिक आर्यन, नए लुक पर जाह्नवी कपूर ने दिया अजीब रिएक्शन