Ertugrul Ghazi's Halima Sultan Favorite Dish: तुर्की की मशहूर सीरीज़ एर्तुरुल गाजी में हलीमा सुल्तान का किरदार निभाकर भारत और पाकिस्तान में खूब तारीफें बटोरने वाली एसरा बिल्जिक के लोग दीवाने हैं. खासकर पाकिस्तान में उन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. उनकी सीरीज़ एर्तुरुल गाजी पाकिस्तान में टीआरपी के कई रिकार्ड्स को धराशाई कर चुका है. इसके साथ एसरा को भी पाकिस्तान के खाने का काफी शौक है. पाकिस्तानी खाने का जायका लेते हुए उनका एक वीडियो भी वायरल हो चुका है.


मनपंसद पाकिस्तानी डिश


एसरा बिल्जिक ने पाकिस्तान के गोल गप्पे से लेकर दाल चावल तक का स्वाद चखा है. एक वायरल वीडियो में उन्हें कई तरह के खाने का स्वाद लेते देखा गया था. इसके साथ उन्होंने कई और डिशेज का भी जायका लिया, लेकिन एसरा बिल्जीक का दिल पाकिस्तान की बिरयानी पर आया. उनके अनुसार पाकिस्तानी चिकन बिरयानी वहां की डिशेज में नंबर वन है. 


एसरा बिल्जिक की शोहरत


एसरा बिल्जिक शौहरत के मामले में किसी से कम नहीं हैं. वो आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इसके साथ कुछ वक्त पहले उन्होंने एक ब्रा का ऐड किया था. उस विज्ञापन के बाद उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा था. उनके पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर काफी नसीहते भी दे डाली थीं.


 



सैफ अली खान से लेकर Aamir Khan और Deepika Padukone तक, बॉलीवुड के इन स्टार्स ने प्यार में कर दी थीं सारी हदें पार