दोबारा नानी बनीं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, ईशा देओल ने दिया बेटी को जन्म
खास बात ये है कि जब ईशा देओल प्रेग्नेंट थी तब वो ग्रीस के दौरे पर गई थीं और उन्होंने बेबी बंप के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल और भरत तख्तानी के घर एक नन्ही परी ने दस्तक दिया. इस किलकारी के गूंजने के साथ ही दिग्गज अभिनेत धर्मेंद्र और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी नाना-नानी बन गए हैं. ईशा देओल ने रविवार को तड़के मुंबई के हिंजूदा अस्पताल में एक बेटी का जन्म दिया.
इस साल अप्रैल में ईशा देओल ने अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी साझा की थी.
ईशा के मां बनने से धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दूसरी बार नाना-नानी बने हैं. इससे पहले उनकी छोटी बेटी अहाना ने दो साल पहले एक बच्चे को जन्म दिया था. अहाना और वैभव वोहरा एक बेटे के माता-पिता हैं.
खास बात ये है कि जब ईशा देओल प्रेग्नेंट थी तब वो ग्रीस के दौरे पर गई थीं और उन्होंने बेबी बंप के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं.
ईशा देओल और भरत तख्तानी एक कारोबारी हैं और कई साल की डेटिंग के बाद 2012 में दोनों की सगाई हुई और फिर उसी साल दोनों की शादी हुई. ईशा देओल 2015 के बाद लगातार पर्दे से गायब हैं. वो आखिरी बार 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म 'किल देम यंग' में दिखाई दीं थी.